Responsive Scrollable Menu

डिविजनल रेलवे अस्पताल मालदा में विश्व कुष्ठ रोग दिवस 2026 मनाया, थीम 'कलंक असली चुनौती' पर जोर

मालदा, 31 जनवरी (आईएएनएस)। डिविजनल रेलवे अस्पताल, मालदा में शनिवार को विश्व कुष्ठ रोग दिवस 2026 धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम डीआरएम/मालदा मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसकी वैश्विक थीम कुष्ठ रोग ठीक हो सकता है, असली चुनौती कलंक है थी।

इस थीम के अनुरूप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुष्ठ रोग (हैंसेन रोग) के बारे में जागरूकता फैलाना, शुरुआती पहचान और समय पर इलाज के महत्व को रेखांकित करना और बीमारी से जुड़े गहरे सामाजिक कलंक को दूर करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) आर. एन. भट्टाचार्य, एचओडी, प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग, आरजी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता ने विशेषज्ञ व्याख्यान दिया।

22 वर्षों से कुष्ठ रोग से प्रभावित मरीजों की रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी में समर्पित कार्य कर रहे डॉ. भट्टाचार्य ने भारत में कुष्ठ रोग की स्थिति पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि भारत अभी भी कुष्ठ रोग के मामलों में प्रमुख देशों में शामिल है, जहां पश्चिम बंगाल रिपोर्ट किए गए मामलों में तीसरे स्थान पर है।

डॉ. भट्टाचार्य ने जोर देकर कहा कि कुष्ठ रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है, बहु-औषधि चिकित्सा (एमडीटी) से मुफ्त इलाज उपलब्ध है, लेकिन देर से निदान के कारण होने वाली विकृतियां मरीजों को सामाजिक बहिष्कार और अस्वीकृति का शिकार बनाती हैं। रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी और संरचित फिजियोथेरेपी से खोए कार्यों को बहाल किया जा सकता है, जिससे मरीज मुख्यधारा समाज में वापस लौट सकें। उन्होंने महात्मा गांधी की कुष्ठ रोगियों के प्रति आजीवन प्रतिबद्धता और उनकी गरिमा बहाल करने के प्रयासों का जिक्र किया, जो आज भी प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम में एक इंटरैक्टिव सत्र भी हुआ, जिसका संचालन डॉ. अमिताभ मंडल, डिप्टी सीएमओएच-III, मालदा ने किया। उन्होंने डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और उपस्थित लोगों के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीतियों, शुरुआती पहचान, उपचार और समुदाय-आधारित सहायता पर चर्चा की। सत्र में कुष्ठ रोग के लक्षण, संक्रमण रोकथाम और कलंक मुक्ति के उपायों पर सवाल-जवाब हुआ।

अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जैसे डॉ. एस. बोस (एसीएमएस/पी), डॉ. एस. रॉय (डीएमओ/ईएनटी), डॉ. एस. भट्टाचार्य (एसीएमएस) सहित नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी की। उनका उत्साहपूर्ण सहयोग अस्पताल की कुष्ठ रोग के चिकित्सा एवं सामाजिक दोनों स्तरों पर लड़ाई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

--आईएएनएस

एससीएच

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

IND vs NZ: अर्शदीप सिंह का 5 विकेट हॉल, ईशान किशन का शतक, 5वें T20 में न्यूजीलैंड को हराकर 4-1 से सीरीज जीता भारत

IND vs NZ: भारत ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवे और आखिरी टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 46 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 4-1 से टी20 सीरीज अपने नाम कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 225 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला 5 विकेट हॉल लिया.

फिन एलन और रचिन रवींद्र के बीच हुई थी 100 रनों की साझेदारी

भारत के दिए 272 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने टिम सीफर्ट को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद फिन एलन और रचिन रवींद्र के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की शानदार साझेदारी हुई.

फिन एलन ने खेली 80 रनों की तूफानी पारी

फिन एलन ने कमाल की पारी खेली, लेकिन फिर अक्षर पटेल ने उन्हें चलता किया. फिन एलन 38 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स 7 रन और फिर रचिन रवींद्र 17 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान मिचेल सैंटनर खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद डेरिल मिशेल 12 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए. देखते ही देखते न्यूजीलैंड की पूरी टीम 225 रनों पर सिमट गई. 

अर्शदीप सिंह ने लिए पहला टी20 इंटरनेशनल 5 विकेट हॉल

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट हॉल लिए. टी20 इंटरनेशनल में उनका यह पहला 5 विकेट हॉल है. वहीं अक्षर पटेल ने 3 विकेट चटकाए. जबकि वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह को 1-1 सफलता मिली है.

ईशान किशन ने लगाया शतक, सूर्या का अर्धशतक

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया. ईशान किशन ने 43 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं हार्दिक पांड्या सिर्फ 17 गेंद पर 47 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: सूर्या ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, रोहित और विराट के क्लब में मारी एंट्री

Continue reading on the app

  Sports

2 ओवर में लुटाए 40 रन, फिर झटके 5 विकेट… अर्शदीप सिंह की जादुई गेंदबाजी, पहली बार किया ये कारनामा

Arshdeep Singh Five Wicket Haul: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मैच काफी यादगार रहा. वह इस मुकाबले में 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में कामयाब रहे. Sat, 31 Jan 2026 23:43:50 +0530

  Videos
See all

Don't Risk Your Life For Views: रील बनाने के चक्कर में गई जान! The Deadly Craze of Reels | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T18:45:01+00:00

India–EU Trade Deal: 1 बजते ही ट्रेड डील पर आई बड़ी खबर! 2026 Big Deal | India-EU FTA 2026 Explained #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T19:30:08+00:00

News Ki Pathshala: Sushant Sinha | UGC पर जनरल Vs OBC होगा ? | UGC New Regulations | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T19:30:00+00:00

Budget 2026 for Middle Class: बजट में मिडिल क्लास के लोगों को क्या मिलेगा? Tax Slab, Home Loan ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T20:00:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers