दुनिया के सबसे लोकप्रिय ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल के करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गूगल एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसका इंतजार यूजर्स पिछले लगभग 20 सालों से कर रहे थे। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स अपना पुराना या अब अनप्रोफेशनल लगने वाला @gmail.com ईमेल एड्रेस बदल सकेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी और न ही आपका पुराना डेटा डिलीट होगा।
नया अकाउंट नहीं, वही इनबॉक्स रहेगा
अब तक जीमेल का नियम काफी सख्त था। एक बार ईमेल एड्रेस बना लिया तो उसे बदला नहीं जा सकता था। अगर किसी यूजर को नया ईमेल एड्रेस चाहिए होता था, तो उसे नया अकाउंट बनाकर अपने कॉन्टैक्ट्स, फोटो, ड्राइव फाइल्स और ईमेल्स को मैन्युअली ट्रांसफर करना पड़ता था। यह प्रक्रिया समय लेने वाली और बेहद झंझट भरी होती थी। नए फीचर के आने से यह परेशानी पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
गूगल सपोर्ट पेज से हुआ खुलासा
इस अपकमिंग फीचर की जानकारी गूगल के एक सपोर्ट पेज के जरिए सामने आई है। सपोर्ट डॉक्यूमेंट में साफ संकेत दिया गया है कि भविष्य में यूजर्स अपने मौजूदा जीमेल अकाउंट के भीतर ही ईमेल एड्रेस बदल सकेंगे। यानी आपकी डिजिटल पहचान अपडेट होगी, लेकिन अकाउंट वही रहेगा।
पुराना एड्रेस बनेगा एलियस
गूगल के इस नए अपडेट की सबसे खास बात यह है कि आपका पुराना ईमेल एड्रेस पूरी तरह खत्म नहीं होगा। वह आपके अकाउंट से एक एलियस के रूप में जुड़ा रहेगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई व्यक्ति आपके पुराने ईमेल एड्रेस पर मेल भेजता है, तो वह भी सीधे आपके नए इनबॉक्स में ही पहुंचेगा।
इतना ही नहीं, यूजर्स अपने पुराने और नए दोनों ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करके लॉग इन कर सकेंगे। यानी एक भी जरूरी ईमेल मिस होने का कोई खतरा नहीं रहेगा।
सीमित बार मिलेगा बदलाव का मौका
इस फीचर के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए गूगल ने कुछ शर्तें भी तय की हैं। सपोर्ट पेज के अनुसार, कोई भी यूजर साल में सिर्फ एक बार ही अपना जीमेल एड्रेस बदल पाएगा।
वहीं, पूरे लाइफटाइम में एक अकाउंट से अधिकतम तीन बार ही ईमेल एड्रेस बदलने की अनुमति होगी। इसका अर्थ है कि एक अकाउंट के साथ कुल चार ईमेल एड्रेस लिंक हो सकेंगे, जिसमें एक ओरिजिनल और तीन बदले हुए एड्रेस शामिल होंगे।
भारत में पहले दिख सकता है अपडेट
एक दिलचस्प बात यह है कि इस फीचर की जानकारी सबसे पहले गूगल के हिंदी सपोर्ट पेज पर देखी गई है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गूगल इस फीचर का शुरुआती रोलआउट या टेस्टिंग भारत से कर सकता है।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक ग्लोबल घोषणा नहीं की है, लेकिन सपोर्ट पेज पर यह जरूर लिखा गया है कि फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा।
डिजिटल पहचान सुधारने का सुनहरा मौका
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली, यूजर्स ने खुशी जाहिर करनी शुरू कर दी। कई लोगों का कहना है कि उन्होंने स्कूल या कॉलेज के समय मजाकिया या ट्रेंडी नामों से ईमेल आईडी बना ली थी, जो अब प्रोफेशनल लाइफ में अजीब लगती है। इस नए फीचर के बाद यूजर्स बिना डेटा खोए अपनी डिजिटल पहचान को ज्यादा प्रोफेशनल और भरोसेमंद बना सकेंगे।
वर्कस्पेस और स्कूल अकाउंट्स पर अलग नियम
यह सुविधा फिलहाल पर्सनल @gmail.com अकाउंट्स के लिए ही बताई जा रही है। अगर आपका ईमेल एड्रेस ऑफिस, स्कूल या किसी संगठन द्वारा दिया गया है, जैसे name@company.com, तो उसे बदलने के लिए आपको अपने एडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करना होगा।
सामान्य जीमेल यूजर्स अपने अकाउंट की सेटिंग में जाकर, माय अकाउंट सेक्शन के जरिए यह बदलाव कर सकेंगे।
कुल मिलाकर, गूगल का यह नया फीचर जीमेल यूजर्स के लिए एक बड़ा और लंबे समय से जरूरी बदलाव साबित हो सकता है, जो ईमेल इस्तेमाल के अनुभव को और भी आसान बना देगा।
- डॉ. अनिमेष शर्मा
Continue reading on the app