IND vs NZ: संजू सैमसन का फ्लॉप शो जारी, पांच पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन, क्या कटेगा टी वर्ल्ड कप से पत्ता?
IND vs NZ: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम के लिए संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए. संजू ये मैच खेलने के लिए अपने घरेलू मैदान पर उतरे लेकिन उनका फ्लॉप शो जारी रहा. वो एक बार फिर जल्द ही पवेलियन लौट गए.
संजू सैमसन का फ्लॉप शो जारी
इस मैच में संजू सैमसन 6 बॉल पर 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की बॉल पर बेवोन जैकब्स को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. संजू तीसरे ओवर की पांचवी बॉल पर पवेलियन लौट गए. इस सीरीज में संजू का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उनके बल्ले से पूरी सीरीज में रन नहीं निकले हैं. अब उनकी ओपनिंग की पोजिशन पर खतरा मंडरा रहा है.
संजू पर इन 2 खिलाड़ियों की वजह से लटकी तलवार
टीम इंडिया में तिलक वर्मा की वापसी होने वाली है. ऐसे में संजू के फ्लॉप शो के बाद उनके प्लेइंग-11 से बाहर होने के चांस बन सकते हैं. क्योंकि टीम इंडिया के पास ईशान किशन के रूप में एक और विकेटकीपिंग ओपनिंग विकल्प है. ऐसे में ईशान संजू को बतौर ओपनर रिप्लेस कर सकते हैं. सूंज को वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
इस सीरीज में संजू के प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में 10 रन बनाए. उनके बल्ले से रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में 6 रन निकले. संजू
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: सूर्या ने अपने फैसले से किया फैंस को हैरान, न्यूजीलैंड की टीम पहले करेगी बॉलिंग, दोनों की प्लेइंग 11 में बदलाव
अजब एमपी की गजब पुलिस! थाना परिसर से गाड़ी को चोरी से बचाने के लिए लगाई हथकड़ी
MP Police: जबलपुर के लार्डगंज थाना परिसर में खड़ी एक कार इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है. वजह यह है कि कार के दरवाजे के हैंडल और पिछले पहिए को हथकड़ी से बांधा गया था. शुक्रवार को इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो गए.
अजब एमपी की गजब पुलिस
वायरल फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि थाना परिसर में खड़ी एक जब्त कार को चोरी से बचाने के लिए हथकड़ी लगाई गई है. आमतौर पर थाना परिसर को सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इस घटना ने पुलिस की निगरानी व्यवस्था को संदिग्ध बना दिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर जमकर मजाक और आलोचना की.
क्या है पूरा माजरा
दरअसल, लार्डगंज पुलिस दो दिन पहले रात में वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान कार नंबर एमपी 20 सीएच 3929 को रोका गया. जांच में कार चालक प्रथम कुमार शराब के नशे में पाया गया. इसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया.
इसलिए लगानी पड़ी हथकड़ी
पुलिस जब चालक को मेडिकल जांच के लिए लेकर गई, तब कार की सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को चिंता हुई. कार को जंजीर से बांधने की योजना बनाई गई, लेकिन जंजीर उपलब्ध नहीं थी. ऐसे में कर्मचारियों ने अस्थायी उपाय के तौर पर कार को हथकड़ी से बांध दिया. करीब एक दिन तक कार इसी हालत में थाना परिसर में खड़ी रही.
और वायरल हो गई फोटो
इसी दौरान किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया. लोगों ने कमेंट कर कहा कि अपराधी खुले घूम रहे हैं और पुलिस ने कार को ही गिरफ्तार कर लिया. कुछ यूजर्स ने पुलिस की असुरक्षा पर सवाल उठाते हुए आम लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.
थाना प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण
मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया. कोतवाली सीएसपी रीतेश शिव ने लार्डगंज थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है. अधिकारियों के निर्देश मिलते ही कार से हथकड़ी हटा दी गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने इसे सिर्फ सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया है, लेकिन यह घटना सिस्टम की कमजोरी को उजागर करती है.
यह भी पढ़ें: Indore Dancing Cop पर आई मुसीबत, हो गया डिमोशन, बना दिए गए कॉन्स्टेबल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation

























