Responsive Scrollable Menu

बजट 2026 से पहले डिफेंस पीएसयू स्टॉक्स पर नजर, बजट आवंटन में 8-10 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद

मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2026 के दौरान रक्षा क्षेत्र से जुड़े सरकारी कंपनियों (डिफेंस पीएसयू) के शेयर निवेशकों के फोकस में रहने की उम्मीद है। बाजार से जुड़े लोगों को रक्षा बजट में 8 से 10 प्रतिशत तक की सामान्य बढ़ोतरी और कामकाज की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है।

विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक रक्षा बजट में बहुत बड़ी बढ़ोतरी से ज्यादा, ऑर्डर जल्दी फाइनल होने और रक्षा खरीद की समय-सीमा साफ होने के संकेत चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यही बातें निवेशकों के लिए ज्यादा मायने रखती हैं।

बाजार को उम्मीद है कि सरकार पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) और स्वदेशीकरण पर ध्यान देगी। निवेशक यह भी चाहते हैं कि रक्षा कंपनियों को मिलने वाले कॉन्ट्रैक्ट्स तेजी से दिए जाएं और कंपनियों को समय पर भुगतान हो।

सरकारी रक्षा कंपनियों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को विमान और इंजन निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट्स का फायदा मिल सकता है। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, रडार और संचार से जुड़ी घोषणाओं से लाभ मिलने की उम्मीद है।

भारत डायनामिक्स लिमिटेड मिसाइल कार्यक्रमों के कारण चर्चा में बनी हुई है। इसके अलावा मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स जैसी कंपनियों को नौसेना के आधुनिकीकरण से जुड़े प्रोजेक्ट्स से फायदा मिल सकता है।

विश्लेषकों का कहना है कि शेयरों का प्रदर्शन कंपनी विशेष पर निर्भर करेगा। इसमें काम को समय पर पूरा करना, मजबूत नकदी प्रवाह और भविष्य की कमाई की स्पष्ट तस्वीर अहम भूमिका निभाएगी।

हालांकि कुछ बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि डिफेंस सेक्टर को लेकर काफी सकारात्मक उम्मीदें पहले ही बाजार में शामिल हो चुकी हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बजट 2026 में वित्तीय अनुशासन बनाए रखा जाएगा और रणनीतिक व ज्यादा पूंजी खर्च वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे में रक्षा क्षेत्र को सबसे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है।

एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 40 प्रतिशत निवेश प्रबंधकों ने रक्षा क्षेत्र को बजट का सबसे बड़ा लाभ पाने वाला क्षेत्र माना है। इसकी वजह स्वदेशीकरण, आधुनिकीकरण, निर्यात की संभावना और सरकार का लगातार खर्च करना है।

लगभग 29 प्रतिशत निवेशकों ने इंफ्रास्ट्रक्चर को दूसरा सबसे बड़ा लाभार्थी बताया है। इससे सार्वजनिक पूंजीगत खर्च और लॉन्ग टर्म की आर्थिक वृद्धि पर भरोसा झलकता है।

इक्विटी फंड मैनेजरों ने भारत के मध्यम अवधि के शेयर बाजार को लेकर भरोसा जताया है। हालांकि, उन्होंने शॉर्ट टर्म में बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना भी जताई है।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को करीब 18 प्रतिशत समर्थन मिला है, जिसे पीएलआई योजना से जुड़े सरकारी समर्थन की उम्मीद है। वहीं उपभोग और कृषि क्षेत्रों का जिक्र करीब 7 प्रतिशत निवेशकों ने किया है।

कुल मिलाकर, बजट 2026 से रक्षा क्षेत्र में निवेश और गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

--आईएएनएस

डीबीपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

IND vs NZ: सूर्या ने अपने फैसले से किया फैंस को हैरान, न्यूजीलैंड की टीम पहले करेगी बॉलिंग, दोनों की प्लेइंग 11 में बदलाव

IND vs NZ 5th T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सूर्या का यह फैसला हैरान करने वाला था. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किया है. जबकि न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में 4 बदलाव हुआ है.

पहले बैटिंग करने के फैसले पर क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के फैसले पर कहा कि हम कल रात यहीं थे और ओस थी. हम अपने गेंदबाजों को परखना चाहते हैं. क्यूरेटर  ने कहा कि पिच पूरे मैच के लिए अच्छी है. सूर्या ने कहा कि अक्षर पटेल और ईशान किशन के अलावा एक और खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है. हालांकि तीसरे खिलाड़ी का नाम सूर्या भूल गए, लेकिन सूर्या ने मजाक में रहा कि तिरुवनंतपुरम का मैदान है तो चिंता मत कीजिए संजू सैमसन खेलेंगे.

तिलक वर्मा की फिटनेस को लेकर सूर्या ने दिया बड़ा अपडेट

बता दें कि रवि बिश्नोई की जगह प्लेइंग 11 में वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है. पिछले मैच में वरुण को रेस्ट दिया गया था. तिलक वर्मा को लेकर भी सूर्यकुमार यादव ने अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि तिलक वर्मा प्रैक्टिस कर रहे हैं, वो तैयार रहेंगे. हमने सभी विभागों पर नजर रखी हुई है.  

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिशेल, बेवन जैकब्स, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, इश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफ. 

यह भी पढ़ें:  साउथ अफ्रीका के लिए गुड न्यूज, T20 World Cup 2026 से पहले विस्फोटक बल्लेबाज हुआ फिट

Continue reading on the app

  Sports

पीवी सिंधु फिर से इंजर्ड, बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप से वापस लिया नाम

PV Sindhu: पीवी सिंधु ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप से पैर की चोट के चलते नाम वापिस लिया, जिससे भारत की पदक उम्मीदों को झटका लगा है. Sun, 1 Feb 2026 01:20:35 +0530

  Videos
See all

Budget 2026 for Middle Class: बजट में मिडिल क्लास के लोगों को क्या मिलेगा? Tax Slab, Home Loan ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T20:00:26+00:00

Union Budget 2026: बजट में किचेन को लेकर क्या कह रही Varanasi की महिला? | Milk | Rice | Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T19:00:17+00:00

India–EU Trade Deal: 1 बजते ही ट्रेड डील पर आई बड़ी खबर! 2026 Big Deal | India-EU FTA 2026 Explained #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T19:30:08+00:00

News Ki Pathshala: Sushant Sinha | UGC पर जनरल Vs OBC होगा ? | UGC New Regulations | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T19:30:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers