ट्रोलिंग के बाद फूटा Salman Khan का सबर का बांध, सबके सामने कही ये बात, वायरल हुआ वीडियो
Salman Khan Video: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर जबरदस्त चर्चा बनी हुई है. फिल्म का हाल ही में रिलीज हुआ टीजर दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हुआ, हालांकि सलमान खान के लुक और एक्सप्रेशंस को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया. इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाईजान ने ट्रोल्स को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है.
ट्रोलिंग पर सलमान खान का रिएक्शन
शुक्रवार शाम सलमान खान सूरत में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का मुकाबला देखने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बैंगलोर स्ट्राइकर्स और दिल्ली सुपरहीरोज के बीच मैच देखा. मैच के दौरान सलमान ने अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर भी बातचीत की और टीजर में दिखाए गए अपने एक्सप्रेशन पर हो रही ट्रोलिंग का मजेदार अंदाज में जवाब दिया.
LATEST: Salman Khan Hits back at all the trolls regarding Battle of Galwan teaser!
— Being ADARSH⚡ (@IBeingAdarsh_) January 31, 2026
"Mai colonel hu movie me, Mujhe Calm rehna parega. Kuch log bs faltu ka troll karte. Mai chila bhi sakta hu, but suit ni karega" #SalmanKhan #BattleOfGalwan pic.twitter.com/MY1PY3LgeA
सलमान खान एक आर्मी कर्नल के रूप
दरअसल, पिछले महीने रिलीज हुए एक मिनट के टीजर में सलमान खान एक आर्मी कर्नल के रूप में अपने जवानों को युद्ध के लिए तैयार करते नजर आए थे. हाथ में लाठी लिए वह अपने सैनिकों और दुश्मनों पर एक नजर डालते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस लुक को ‘रोमांटिक’ करार दिया था.
'ये कर्नल का लुक है'
ऐसे में जब मैच के दौरान सलमान से उसी सीन को दोहराने के लिए कहा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “अब सबको लग रहा है कि ये रोमांटिक लुक है, लेकिन मैं कर्नल हूं भाई. ये कर्नल का लुक है, जो अपने जवानों को हौसला देता है. वैसा ही लुक मैं यहां भी दे सकता हूं. उस लुक का कोई रोमांटिक मतलब नहीं है.” सलमान का ये बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘बॉर्डर 2’ के बाद, अब सनी देओल ‘घातक 2’ से मचाएंगे धमाल, सामने आया बड़ा अपडेट
फोन चार्जर बढ़ा रहा आपके शरीर की वोल्टेज, हो सकती है हाई बीपी, तनाव और नींद की दिक्कतें
Phone Charger Side Effects on Health: सोते वक्त बेड साइड में फोन चार्ज में लगा देना, काम करते वक्त मेज पर फोन चार्ज में लगा देना या फोन को चार्ज में लगाकर उस पर काम करते रहना ये हमारी आम आदतें हैं. हममें से ज्यादातर लोग ऐसा अमूमन करते हैं. लेकिन रोजमर्रा की यही आदत हमारे लिए कितना नुकसानदेह साबित हो सकती है, इस पर बात की है फिजियोथेरेपेस्ट डॉ. अली ईरानी ने. डॉ. अली ईरानी इंडियन क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपेस्ट रह चुके हैं. वर्तमान में वो नानावती मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मुंबई में कार्यरत हैं. डॉ. ईरानी का कहना है कि बेडरूम में लगा फोन चार्जर केवल फोन चार्ज नहीं करता बल्कि ये आपकी शरीर को भी चार्ज करता है. और यह चार्जिंग आपकी सेहत के लिए अच्छी नहीं.
फोन चार्जर शरीर को कैसे चार्ज करता है?
फेमस पॉकडास्टर राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में डॉ. अली ईरानी ने बताया है कि जब आप अपने फोन का चार्जर प्लग में लगाते हैं, तो यह आपके आसपास एक इलेक्ट्रिक फील्ड बनाता है. यह इलेक्ट्रिक फील्ड आपके शरीर को भी चार्ज करता है. इससे आपके शरीर की वोल्टेज तुरंत बढ़ जाती है. डॉक्टर ने लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिखाते हुए बताया कि जैसे ही किसी व्यक्ति के पास चार्जर प्लग किया जाता है, उसके शरीर की इलेक्ट्रिकल रीडिंग तुरंत बढ़ जाती है. यह इलेक्ट्रिकल वोल्टेज सेहत के लिए अच्छी नहीं होती.
ये भी पढ़ें- Weight Loss Tips: अब मोबाइल फोन से होगा वेट लॉस, यहां जानें आसान तरीका
शरीर के चार्ज होने से क्या-क्या दिक्कतें होती हैं?
डॉ. ईरानी के मुताबिक, बढ़ी हुई वोल्टेज की वजह से शरीर हीट करता है. इससे हाई बीपी, स्ट्रेस और नींद की कमी जैसी परेशानियां होती हैं. बढ़ी हुई बॉडी वोल्टेज सीधा ब्लड प्रेशर को बढ़ाती हैं. शरीर की नेचुरल इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी में गड़बड़ी होने से तनाव और बेचैनी-सा महसूस होने लगता है. इसके अलावा, रात भर चार्जर के पास सोने ने गहरी नींद नहीं आती. नींद की क्वालिटी पर असर पड़ता है, जिससे शरीर को वो आराम नहीं मिल पाता जो मिलना चाहिए.
समाधान क्या है?
समाधान पर बात करते हुए डॉ. अली ईरानी ने बताया कि इन सभी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचने के लिए आप सोते वक्त फोन चार्जर को दूसरे कमरे में रख सकते हैं. अगर आपको रात में ही फोन चार्ज करना है, तो उसे बेडरूम से बाहर किसी और कमरे में प्लग करें. इससे आपके शरीर पर इलेक्ट्रिक फील्ड का असर नहीं पड़ेगा और आप चैन की नींद सो पाएंगे. ये छोटी-छोटी चीजें आपको हाई बीपी, स्ट्रेस और नींद की कमी जैसी परेशानियों से बचा सकती हैं.
Phone Charger Side Effects on Health के FAQs
Q. कितने घंटे फोन चलाना चाहिए?
A. आई स्पेशलिस्ट्स के अनुसार, 2-3 घंटे ही फोन चलाना चाहिए. बच्चों को 2 घंटे से ज्यादा फोन नहीं चलाना चाहिए. वहीं, बुजुर्ग केवल 2 घंटे फोन चलाएंं.
Q. ज्यादा फोन चलाने से क्या होता है?
A. जरूरत से ज्यादा फोन चलाने से आंखों की रोशनी कम हो सकती है. यह मेंटल हेल्थ और स्लीपिंग टाइम पर भी नकारात्मक असर कर सकता है.
Q. शरीर से कितनी दूरी पर फोन चार्ज में लगाना चाहिए?
A. शरीर से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर फोन चार्ज में लगाना चाहिए.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















