कजाकिस्तान की रायबकिना ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता:सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया, 3 साल पहले फाइनल हारी थीं
कजाकिस्तान की टेनिस स्टार एलिना रायबकिना ने ऑस्ट्रेलिया ओपन जीत लिया है। उन्होंने शनिवार को फाइनल मैच में टॉप सीड बेलारूसी स्टार आर्यना सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया। वे यह खिताब जीतने वाली कजाकिस्तान की पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। 26 साल की रायबकिना ने पहली बार इस ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता है। 3 साल पहले वे फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन तब उन्हें सबालेंका के हाथ पराजय का सामना करना पड़ा था। आज रायबकिना ने उस हार का बदला ले लिया। रायबकिना ने पहले सेमीफाइनल मैच में अमेरिका की जेशिगा पेगुला को 6-3, 7-6 से हराकर बाहर किया था। दो घंटे तक चला फाइनल मुकाबला दो घंटे 16 मिनट तक चले इस मुकाबले में कजाकिस्तानी स्टार ने पहला सेट जीतकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन दूसरे सेट में सबालेंका ने जोरदार वापसी की। उसके बाद रायबकिना ने तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। जोकोविच और अल्काराज में मेंस सिंगल्स का फाइनल कल टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स का फाइनल मैच 24 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके नोवाक जोकोविच और वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्काराज के बीच एक फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच रॉड लेवर एरिना में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। जोकोविच ने 11वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। जबकि, स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। ----------------------------------------
सलमान खान को कोर्ट से बड़ी राहत:अभिनव कश्यप समेत कई लोगों पर बयान देने की रोक, मानहानि मामले में सोशल मीडिया पर भी टिप्पणी प्रतिबंधित
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को हाल ही में एक मानहानि मामले में कोर्ट से अहम कानूनी राहत मिली है। अदालत ने फिल्ममेकर अभिनव कश्यप, कोमल मेहरा, खुश्नू हजारे, अशोक कुमार/जॉन डो और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सलमान खान या उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी करने से रोक दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश सलमान खान द्वारा दायर मानहानि याचिका पर सुनवाई के बाद आया है। दरअसल, अभिनव कश्यप ने बीते समय में कई इंटरव्यू और सार्वजनिक बयानों में सलमान खान और उनके परिवार को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। सलमान की ओर से इन आरोपों को “झूठा, स्कैंडलस और बेहद मानहानिकारक” बताया गया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट की सख्त टिप्पणी मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने साफ कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि कोई व्यक्ति किसी के खिलाफ अपमानजनक, मानहानिकारक या धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करे। सोशल मीडिया पर भी रोक कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि आरोपी पक्ष किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या सार्वजनिक मंच पर सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करेगा। यह आदेश तब तक प्रभावी रहेगा, जब तक मामले की आगे की सुनवाई नहीं हो जाती। सलमान खान के इस कदम को उनकी निजी और पारिवारिक प्रतिष्ठा की रक्षा की दिशा में एक बड़ा कानूनी फैसला माना जा रहा है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 













/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)






