Responsive Scrollable Menu

West Bengal Police में बड़ा फेरबदल, Piyush Pandey बने नए DGP, Supratim Sarkar को Kolkata की कमान।

पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को मौजूदा डीजीपी राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति से पहले अधिसूचना जारी करते हुए पीयूष पांडे को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (डीजीपी) नियुक्त किया है। दक्षिण बंगाल के एडीजी रह चुके सुप्रतिम सरकार को कोलकाता पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। विनीत कुमार गोयल को एडीजी, कानून एवं व्यवस्था नियुक्त किया गया है। पूर्व पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को सुरक्षा निदेशक बनाया गया है। इस बीच, जावेद शमीम को एडीजी, एसटीएफ नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें: West Bengal में अमित शाह की हुंकार, कहा- आनंदपुर अग्निकांड ममता के करप्शन का परिणाम

एक अन्य घटना में आनंदपुर में भीषण आग लगने की घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है और कई लापता हैं। बारुईपुर पुलिस के अनुसार, 21 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है और घटना के संबंध में 27 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के आनंदपुर में हुई आग दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया, मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

Continue reading on the app

NCP में विलय पर Jayant Patil का बड़ा बयान, बोले- Ajit दादा की अंतिम इच्छा पूरी करें

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने पार्टी के दूसरे गुट के साथ विलय के प्रयासों के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दिवंगत अजीत पवार के एकता के आग्रह का हवाला दिया है। विलय वार्ता का नेतृत्व कर रहे पाटिल ने बताया कि उन्होंने चर्चा शुरू करने से पहले सभी पार्टी सदस्यों की सहमति ले ली थी। उन्होंने दावा किया कि अजित पवार ने उन्हें विलय की स्थिति में अपने सभी विधायकों के समर्थन का आश्वासन दिया था। 
 

इसे भी पढ़ें: Ajit Pawar के निधन के बाद NCP Merger पर सस्पेंस, शरद पवार के दावे को तटकरे ने बताया गलत


पाटिल ने अजित पवार के हवाले से कहा कि वे बार-बार कहते थे, 'मेरे 40 विधायकों में से 39, या शायद सभी 40, ठीक वैसे ही वोट देंगे जैसा मैं कहूंगा। एक-दो विधायक इधर-उधर अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन कोई भी मुझसे अलग रुख नहीं अपनाएगा। पाटिल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि विलय के लिए सभी पक्षों से ज़बरदस्त समर्थन है और हर कोई इसे जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह कर रहा है।

एक वीडियो बयान में पाटिल ने कहा कि अजित दादा इस बात पर बहुत ज़ोर देते थे कि हम सब एक साथ आएं। हमारी तरफ से किसी ने कोई विरोध नहीं किया। इसलिए, अगर ईश्वर दोनों पक्षों के लोगों को, इस पक्ष और उस पक्ष के लोगों को, अजित दादा की अंतिम इच्छा पूरी करने की बुद्धि प्रदान करे, तो उस अंतिम इच्छा को पूरा किया जाना चाहिए। पिछले आठ-नौ महीनों से, ये सारी चर्चाएँ मैं ही कर रहा हूँ; यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि कोई और इसमें शामिल नहीं था। जैसे ही मंत्रालय में बातचीत शुरू हुई, मैंने दूसरों से भी बात करना शुरू कर दिया। मैंने अपने पक्ष के सभी लोगों की सहमति ले ली थी। वे बार-बार कहते थे, "मेरे 40 विधायकों में से 39—या यहाँ तक कि सभी 40—ठीक वैसे ही वोट देंगे जैसा मैं कहूँगा।"
 

इसे भी पढ़ें: 'Ajit Pawar जिंदा होते तो NCP एक हो जाती', Sanjay Raut बोले- BJP शवों पर राजनीति करती है


अजित दादा अक्सर यही बात कहते थे। मैं हमेशा उनसे पूछता था, "क्या आपने यह बात अपने साथ मौजूद सभी लोगों को बता दी है?" वे कहते थे, "जयंत राव, बिल्कुल चिंता मत करो। मैं जो भी कहूंगा, हमारे सभी विधायक उसी के अनुसार काम करेंगे।" इसलिए, एकजुट होने का कोई विरोध नहीं है; बल्कि इसके विपरीत, सभी का भरपूर समर्थन है। सभी कह रहे हैं कि यह काम जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।" राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अनिल पाटिल ने हाल ही में दिवंगत हुए एनसीपी प्रमुख अजीत पवार की विधवा सुनेत्रा पवार को पार्टी का नेतृत्व संभालने के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है।

Continue reading on the app

  Sports

कौन है वह पाकिस्तानी स्पिनर... जिसपर कैमरन ग्रीन ने लगाया चकिंग का आरोप, टी20 इंटरनेशनल में ले चुका है हैट्रिक

who is usman tariq: पाकिस्तानी स्पिनर उस्मान तारिक पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने चकिंग का आरोप लगाया है. ग्रीन का कहना है कि तारिक की गेंदबाजी एक्शन ठीक नहीं है और वह गेंद को सिर्फ थ्रो कर रहे हैं. ग्रीन के पाक स्पिनर की गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाए जाने के बाद इसकी चौतरफा चर्चा हो रही है. हाल में वसीम अकरम ने इस गेंदबाज की तुलना श्रीलंका के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस से की थी. Sat, 31 Jan 2026 23:08:09 +0530

  Videos
See all

Sunetra Pawar Oath Ceremony:'घड़ी' पर 'बहू'..'ससुर' की लड़ाई! | R Bharat | NCP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T17:50:53+00:00

Iran America War :समंदर से होगी वर्ल्ड वॉर की शुरुआत? |Trump Vs Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T17:53:07+00:00

Sunetra Pawar Oath Ceremony:महाराष्ट्र को मिली पहली महिला डिप्टी सीएम! | R Bharat | NCP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T17:50:09+00:00

Iran America War :ईरान में धमाके शुरू..ट्रंप ने बोल दिया हमला! |Trump Vs Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T17:52:32+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers