IND vs NZ: कुलदीप यादव इतिहास रच बनेंगे भारत के नंबर-1 स्पिनर, जानिए किस खिलाड़ी को छोड़ेंगे पीछे
IND vs NZ: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 31 जनवरी पांचवां टी20 मैच शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका होगा. कुलदीप के पास मुकाबले में कुछ ऐसा करने का मौका होगा, जो भारत के लिए अब तक कोई भी स्पिनर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में नहीं कर पाया है.
कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका
इस मैच में कुलदीप यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. उनके पास भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर-1 स्पिनर बनने का मौका होगा. इस समय भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं.
कुलदीप के पास चहल को पीछे छोड़ने का मौका
अब तिरुवनंतपुरम में कुलदीप के पास चहल को पीछे छोड़ने का मौका होगा. ऐसा करने से कुलदीप सिर्फ 3 विकेट दूर हैं. इस मैच में अगर वो तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो चहल को पीछे छोड़ देंगे. इस समय कुलदीप के नाम 53 मैचों की 51 पारियों में 94 विकेट दर्ज हैं. वहीं चहल ने भारत के लिए 80 मैचों की 79 पारियों में 96 विकेट चटकाए हैं.
Opening partnership broken ⚡️
— BCCI (@BCCI) January 28, 2026
Kuldeep Yadav strikes as #TeamIndia have wicket no.1⃣ ????
Updates ▶️ https://t.co/GVkrQKKyd6 #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SRTU7cmZu5
कुलदीप के पास भारत के चौथे सफल गेंदबाज बनने का मौका
कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते ही भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले स्पिनर और चौथे ओवर ऑल गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए अर्शदीप सिंह 113 विकेट के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं. जसप्रीत बुमराह 107 विकेट के साथ दूसरे और हार्दिक पांड्या 105 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
ये खबर भी पढ़ें : IND vs NZ: ईशान किशन के पास 2 खास कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका, बस करना होगा इतना काम
TMKOC: क्या इस बार होगी पोपटलाल की शादी? खुद एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'घर जरूर बसेगा'
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' (TMKOC) सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के बहुत सारे फैंस हैं. शो के हर एक किरदार की अलग फैन फॉलोइंग हैं. शो में पोपटलाल का किरदार भी लोगों को काफी पसंद है, खासतौर पर फैंस इंतजार कर रहे है कि कब पोपटलाल का घर बसेगा. अब इस बारे में खुद पोपटलाल का किरदार निभा रहे श्याम पाठक ने चुप्पी तोड़ी है.
पोपटलाट की लाइफ में लड़की की एंट्री
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में फैंस सालों से पोपटलाल की शादी का इंतजार कर रहा है. वहीं, अब शो में एक बार फिर से पोपटलाल की जिंदगी में एख नई लड़की की एंट्री होने वाली है और फिर से वो दूल्हा बनने का सपना देखने वाला है. लेकिन क्या इस बार उसका घर बस पाएगा. इस बारे में खुद एक्टर श्याम पाठक ने ई-टाइम्स संग बातचीत की. उन्होंने कहा- 'जब भी शो में शादी का ट्रैक आता है तो फैंस उत्साहित हो जाते हैं.'
कब होगी पोपटलाट की शादी?
श्याम पाठक ने आगे कहा- 'पोपटलाल की शादी क्या सच में होगी? इस ट्विस्ट के लिए लोग ट्रैक देखते हैं, क्योंकि इसकी कहानी और मजेदार हो जाती है. आप खुद देख सकते हैं कि मैं दूल्हे के लुक में नजर आ रहा हूं. कई सारे उत्साहित पल हैं. लेकिन जल्द लोगों को पता चलेगा कि मेरी शादी होगी या नहीं. अब मेकर्स पोपटलाल की शादी कराएंगे या नहीं. लेकिन मुझे भरोसा है कि एक दिन पोपटलाल का घर जरूर बसेगा.' श्याम पाठक ने फैंस को भरोसा दिलाया की एक दिन पोपटलाल की शादी जरूर होगी.
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर से एक्टर तक, कईयों से जुड़ा प्रीति जिंटा का नाम, एक की पत्नी ने तो लगाया था घर तोड़ने का आरोप
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















