एसटीटी बढ़ोतरी से टैक्स कलेक्शन को नुकसान, ट्रेडिंग पर भी पड़ा असर: नितिन कामथ
मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। जेरोधा के सह-संस्थापक नितिन कामथ ने सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (एसटीटी) को बार-बार बढ़ाने पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि ज्यादा टैक्स लगाने से धीरे-धीरे शेयर बाजार में ट्रेडिंग गतिविधि कम हो रही है और इसका असर सरकार की कमाई पर भी पड़ रहा है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में नितिन कामथ ने बताया कि एसटीटी उस समय लागू किया गया था, जब लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (एलटीसीजी) हटा दिया गया था। लेकिन बाद में जब एलटीसीजी दोबारा लागू कर दिया गया, तब भी एसटीटी को हर बजट में बढ़ाया जाता रहा।
उन्होंने कहा कि बाजार में भागीदार होने के नाते उन्हें हर बजट से उम्मीद रहती है कि एसटीटी कम किया जाएगा, लेकिन हर साल यह बढ़ता ही जा रहा है।
नितिन कामथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, एक बाजार सहभागी के तौर पर मैं हमेशा उम्मीद करता हूं कि बजट में एसटीटी घटेगा, लेकिन यह हर साल बढ़ता जा रहा है। एसटीटी तब लाया गया था, जब एलटीसीजी शून्य कर दिया गया था, लेकिन अब एलटीसीजी वापस आ चुका है।
कामथ ने बजट 2024 का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय फ्यूचर्स और ऑप्शंस (एफएंडओ) ट्रेड पर एसटीटी में 60 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की गई थी।
उन्होंने बताया कि फ्यूचर्स पर एसटीटी 0.0125 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.02 प्रतिशत कर दिया गया, जबकि ऑप्शंस पर टैक्स 0.0625 प्रतिशत से बढ़कर 0.1 प्रतिशत हो गया।
कामथ के अनुसार, उस समय बाजार तेजी में था, इसलिए एसटीटी बढ़ने का असर तुरंत नजर नहीं आया और ट्रेडिंग वॉल्यूम बना रहा।
उन्होंने कहा, बजट 2024 में एफएंडओ पर एसटीटी 60 प्रतिशत बढ़ाया गया था, लेकिन उस वक्त बुल मार्केट था और लोगों की भागीदारी बढ़ रही थी। मगर बाजार हमेशा तेजी में नहीं रहता।
पिछले एक साल में जब बाजार ठंडा पड़ा, तब ज्यादा एसटीटी का असर साफ दिखने लगा और ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होने लगा।
कामथ ने वित्त वर्ष 2025-26 के एसटीटी कलेक्शन के सरकारी अनुमान पर भी सवाल उठाए। सरकार ने इस साल 78,000 करोड़ रुपए एसटीटी से जुटाने का लक्ष्य रखा था।
11 जनवरी तक एसटीटी से करीब 45,000 करोड़ रुपए ही जुट पाए थे। यदि मार्च के अंत तक 12,000 करोड़ रुपए और एकत्र हो जाते हैं, तब भी कुल कलेक्शन करीब 57,000 करोड़ रुपए रहेगा, जो लक्ष्य से लगभग 25 प्रतिशत कम है।
कामथ ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर 2024 में एसटीटी नहीं बढ़ाया गया होता, तो सरकार को टैक्स के रूप में इससे कहीं ज्यादा रकम मिल सकती थी।
--आईएएनएस
डीबीपी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
IND vs NZ: ईशान किशन के पास 2 खास कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका, बस करना होगा इतना काम
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज यानी 31 जनवरी को खेला जाने वाला है. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से होने वाले इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन के पास खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. ईशान किस रिकॉर्ड को अपने नाम करेंगे आइए उसके बारे में जानते हैं.
ईशान के पास खास उपलब्धि हासिल करने का मौका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में ईशान किशन को अगर प्लेइंग-11 में मौका दिया जाता है तो, वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौकों का शतक लगा सकते हैं. उनके पास भारत के लिए 100 चौके पूरे करने का मौका होगा. ईशान ऐसा करने से सिर्फ 5 चौके दूर हैं. उनके नाम इस वक्त 95 चौके दर्ज हैं.
ईशान किशन लगाएंगे चौकों का शतक
इसके साथ ही इस मैच में ईशान किशन के पास छक्कों का अर्धशतक लगाने का भी मौका होगा. ईशान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने से सिर्फ 8 सिक्स दूर है. इस समय उनके नाम 42 छक्के दर्ज हैं. ईशान ने भारत के लिए 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 35 पारियों में 7 अर्धशतकों की मदद से 908 रन बनाए हैं.
छक्कों का अर्धशतक पूरा करेंगे ईशान
इस सीरीज में ईशान ने शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने शुरुआत तीन मैच खेले और 1 अर्धशतक के साथ 112 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 76 रन रहा है. इस सीरीज में अब तक उनके बल्ले से 16 चौके और 6 छक्के निकले हैं. ईशान को चौथे टी20 की प्लेइंग-11 से निगल के चलते बाहर रखा गया था.
Sublime striking! ????
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
???? Ishan Kishan gets to his fifty in some style ????
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @ishankishan51 pic.twitter.com/x4RK92sjmJ
अब ईशान तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पांचवें टी20 मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन ईशान को अगर मौका दिया जाएगा तो वो इस खास उपलब्धि को अपने नाम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव तोड़ेंगे रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड, विराट कोहली के क्लब में भी मारेंगे एंट्री
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation



















.jpg)




