Responsive Scrollable Menu

अमेरिका से ट्रे़ड डील, भारत ने दिखाया गजब का तेवर, टाइट कर दिया पूरा माहौल

भारत और यूरोप ने ट्रेड डील कर लिया। इसके बाद दुनिया के कई देश बेचैन हो गए। इन बेचैन देशों में पाकिस्तान भी है जिसे लग रहा है कि उसका बाजार खराब हो रहा है। अब सवाल यह कि क्या भारत ने ईयू के साथ ट्रेड डील करके अमेरिका का भी हिसाब कर दिया है और अमेरिका के आगे भारत को एक अपर एडवांटेज मिल गया है। क्योंकि अमेरिका और भारत के बीच अब तक ट्रेड वार्ता फाइनल नहीं हो पाया। पीयूष गोयल से यह सवाल हुआ कि हमारी डील अमेरिका से कब तक हो पाएगी और कैसी हो पाएगी? उनका सीधा जवाब है यानी कि अमेरिका को तेवर दिखाते हुए भारत कह रहा है कि जब तक यह सौदा भारत के फायदे में नहीं होगा, भारत को इससे लाभ नहीं होगा। हमारे लोगों को इस डील से राहत नहीं मिलेगी तब तक हम इस पर बातचीत जारी रखेंगे और सबसे बड़ी बात यह कि यह बातचीत बिना किसी डेडलाइन के है। 

इसे भी पढ़ें: टैरिफ के बावजूद आर्थिक क्षेत्र में अमेरिका से आगे निकलता शेष विश्व

अमेरिका के साथ जो डील है क्या वो जल्द हम सुन सकते हैं हो सकती है और क्या क्या सिग्नलिंग क्या ये ईयू और आपकी जो डील हुई है ये सिग्नल है नहीं मैंने कई बार इस बात का जिक्र किया है हर डील हर एफडीए अपने पैरों पे खड़ा होता है अपने उसके फायदे नुकसान देखते हुए भारत तय करता है और कोई भी डील दूसरे डील पर ना तो निर्भर होती है ना कोई डील कोई डेडलाइन के हिसाब से नेगोशिएट की जाती है। जब अच्छी डील हो जाए, दोनों तरफ को फायदा दिखे। बहुत सार्थक बातचीत चल रही है कई देशों के साथ और आपको पूरा विश्वास दिला सकता हूं मैं कि भारत अपने हितों की रक्षा करते हुए नए बाजार भारत के लिए खोलेगा। भारत अपने हितों को आगे बढ़ाने के लिए हमारे निर्यातकों को और मौका देने के लिए और साथ ही साथ हमारे किसान मछुआरे हमारे पशु पशुपालक हमारे लघु उद्योग उनको संरक्षण देते हुए आगे भी नए समझौते करते रहे।

इसे भी पढ़ें: IRGC पर एक्शन से भड़का ईरान, European Union को दी सीधी चेतावनी, भुगतने होंगे परिणाम

साफ तौर पर भारत ने यह दिखाया है कि वो अमेरिका पर निर्भर नहीं है। ऐसे में भारत यूरोप के साथ-साथ गल्फ देश और फिर दुनिया के कई और देशों से बातचीत कर रहा है। कुछ देशों के साथ वह डील कर चुका है और कई देशों से उसकी यह बातचीत जारी है। यानी कि अमेरिका को छोड़ के भी भारत एक नए बाजार के अवसर को तलाश रहा है और अमेरिका को यह बता रहा है कि बात दादागिरी से नहीं हमेशा सम्मान से होगी और दोनों देशों के लाभ की होगी। 

Continue reading on the app

प्रीति जिंटा@51; अखबार से मिली पिता की मौत की खबर:अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ गवाही देने वाली इकलौती सेलिब्रिटी, मुफ्त के ₹600 करोड़ ठुकराए

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज 51 साल की हो गई हैं। फिल्म 'दिल से' से करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति ने दिल चाहता है, कल हो ना हो, कोई… मिल गया, वीर-जारा और कभी अलविदा ना कहना जैसी कई फिल्मों में काम किया। आज प्रीति जिंटा के बर्थडे के खास मौके पर आइए उनकी जिंदगी को करीब से छूते हैं- प्रीति का जन्म एक हिमाचली राजपूत परिवार में हुआ। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय सेना में अधिकारी थे। बचपन से पिता की डिसिप्लिन वाली लाइफस्टाइल ने एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी पर गहरी छाप छोड़ी, लेकिन जब प्रीति 13 साल की थीं, तब उनके पिता का एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। उस कार में उनकी मां नीलप्रभा भी थीं। किस्मत से उनकी जान बच गई, लेकिन उनके शरीर की लगभग हर हड्डी, यहां तक कि रीढ़ की हड्डी भी टूट गई। वह करीब एक साल तक बिस्तर पर रहीं। सिमी गरेवाल के शो में प्रीति ने पिता के साथ हुए हादसे को लेकर बताया था कि हादसे से कुछ दिन पहले उन्हें अजीब सा एहसास हो रहा था। वह स्कूल में रोज न्यूजपेपर पढ़ती थीं और एक दिन उन्होंने अपनी दोस्त शगुन से कहा था कि न जाने क्यों उन्हें लगता है कि वे अपने पिता से जुड़ी कोई बुरी खबर न्यूजपेपर में पढ़ने वाली हैं। जिस पर दोस्त ने कहा था कि तुम पागल हो गई हो। जब एक्ट्रेस के पिता का एक्सीडेंट हुआ था, उस समय प्रीति स्कूल में थीं। एक सुबह एक नन उन्हें जगाने आईं और बेहद प्यार से कहा कि उन्हें कहीं जाना है। प्रीति को यह अजीब लगा, क्योंकि स्कूल में शरारत के चलते नन आमतौर पर उनसे रूड तरीके से पेश आती थीं। उन्हें सिर्फ इतना बताया गया कि एक छोटा सा हादसा हुआ है। उन्हें सीधे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अपनी मां को स्ट्रेचर पर देखा। मां बेहोश थीं। पिता के बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया। अगले दिन जब प्रीति स्कूल लौटीं, तो स्कूल चल रहा था और उन्हें पार्लर में बैठाया गया। वहीं उन्होंने अखबार में अपने पिता की मौत की खबर पढ़ी थी। प्रीति ने बताया था कि उस घटना पर उन्होंने महीनों तक कोई रिएक्शन नहीं दिया। करीब छह महीने तक वह रोई तक नहीं। उन्हें कभी पिता का शव देखने नहीं दिया गया था, इसलिए उनके मन ने इस सच को स्वीकार ही नहीं किया। फिर एक रात अचानक नींद में उनकी चीख निकल गई और सारा दर्द आंसुओं के साथ बाहर आ गया। अपने पिता को याद करते हुए प्रीति ने बताया था कि उन्होंने उन्हें हमेशा बराबरी का दर्जा दिया। वह कहते थे कि बेटियों को कमजोर बनाकर नहीं पालना चाहिए। अगर बेटे बैग उठाते थे, तो बेटी भी उठाती थी। अगर बेटी खाना बनाना सीखती थी, तो बेटे भी सीखते थे। भाई को झगड़े में पत्थर मार दिया था प्रीति जिंटा बचपन से ही बहुत निडर और शरारती थीं। एक बार उनका अपने बड़े भाई से झगड़ा हो गया। गुस्से में उन्होंने पत्थर उठाकर भाई के सिर पर मार दिया। भाई रोने लगा। तब प्रीति को अपने पापा की बात याद आ गई। उनके पापा हमेशा कहते थे, “राजपूत रोते नहीं हैं।” बस फिर क्या था, प्रीति ने भाई को थप्पड़ मारकर कहा, “तुम राजपूत नहीं हो क्या? रोना बंद करो!” भाई के सिर से खून निकल रहा था, लेकिन वो चुपचाप बैठ गया। तभी मां आ गईं। प्रीति को पता था कि अब तो पिटाई पक्की है, इसलिए वो डर के मारे टेबल के नीचे छुप गईं। पूरी रात वो वहीं सोती रहीं। घरवालों को लगा कि प्रीति डरकर घर से भाग गई है। पुलिस तक बुला ली गई। सुबह जब घर साफ करने वाली बाई आई, तब पता चला कि प्रीति तो टेबल के नीचे ही सो रही थीं। किताब नहीं थी, फिर भी सब्जेक्ट में टॉप किया टीवी शो जीना इसी का नाम है में प्रीति की मां ने बताया था कि प्रीति स्कूल में तो खूब पढ़ती थीं, लेकिन घर आकर किताबें कम खोलती थीं। जब उनकी मां को दसवीं के इंग्लिश पेपर से एक दिन पहले पता चला कि प्रीति के पास इंग्लिश की किताब ही नहीं है, तो वो बहुत घबरा गईं और तुरंत बाजार से किताब लाकर दी। प्रीति को कोई घबराहट नहीं थी, लेकिन मां को लग रहा था कि अब ये फेल हो जाएगी। पर जब रिजल्ट आया तो सब हैरान रह गए क्योंकि प्रीति पूरे हिमाचल प्रदेश में इंग्लिश में फर्स्ट आई थीं। स्कूल के बाद प्रीति ने शिमला के सेंट बीड्स कॉलेज से अंग्रेजी में ऑनर्स किया और फिर साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन और क्रिमिनल साइकोलॉजी की पढ़ाई की। एक्टिंग में जाने की उनकी प्लानिंग नहीं थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दिलचस्प तरीके से हुई करियर की शुरूआत साल 1996 में प्रीति अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई थीं। वहीं उनकी मुलाकात एक ऐड फिल्ममेकर कुणाल से हुई। बातों-बातों में कुणाल को प्रीति की पर्सनैलिटी इतनी पसंद आई कि दो दिन बाद उन्होंने फोन कर कहा कि उन्होंने एक चॉकलेट का ऐड प्रीति को ध्यान में रखकर लिखा है और उन्होंने प्रीति को ऑडिशन के लिए बुलाया। प्रीति थोड़ी घबराई हुई थीं, लेकिन उन्होंने सोचा कि ऑडिशन देने से क्या नुकसान होगा? वहां बस चार-पांच लोग होंगे और बात खत्म हो जाएगी, लेकिन जब वह ऑडिशन के लिए पहुंचीं, तो वहां करीब 50 लड़कियां खड़ी थीं। प्रीति घबरा गईं, लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत जुटाई और हाथ में चॉकलेट लेकर सिर्फ दो लाइनें बोलीं। वहीं से किस्मत ने करवट ले ली। एक्ट्रेस ने सिर्फ दो लाइन बोलकर दिखाई और उनका सिलेक्शन हो गया। यह पर्क चॉकलेट का ऐड था। इसके बाद उन्होंने लिरिल का मशहूर ऐड किया और यहीं से उनकी पहचान बननी शुरू हो गई। सिक्का उछाल फिल्मों में आने का किया था फैसला प्रीति एक ऑडिशन के लिए गई थीं, तभी उनकी मुलाकात फिल्ममेकर शेखर कपूर से हुई। वो सीढ़ियों से उतर रही थीं, हाथ में दो किताबें थीं। तभी शेखर ने उनसे पूछा, “आप ऑडिशन में क्या करना चाहेंगी?” प्रीति ने सीधा कहा, “मैं ऑडिशन देने नहीं आई हूं।” शेखर ने माइक लेकर सबके सामने बोल दिया कि ये लड़की ऑडिशन देने आई है, लेकिन घबरा गई है। प्रीति का चेहरा लाल हो गया और उन्होंने आखिरकार ऑडिशन दे ही दिया। दो हफ्ते बाद शेखर कपूर ने उन्हें बुलाया और कहा, “क्या आप मेरे साथ ये फिल्म (ता रा रम पम पम) करेंगी?” प्रीति को यकीन ही नहीं हुआ, उन्होंने सिक्का उछाल करके फिल्मों में काम करने का फैसला किया। हालांकि, यह फिल्म नहीं बन पाई। फिल्मी करियर की शुरुआत प्रीति की पहली रिलीज हुई फिल्म मणिरत्नम की फिल्म दिल से थी। इसमें उनका रोल भले ही छोटा था, लेकिन उनकी शानदार एक्टिंग ने उन्हें पहचान दिलाई। जब प्रीति फिल्म दिल से कर रही थीं, तो कई लोगों ने उन्हें डरा दिया कि फिल्म में मनीषा कोइराला उनके रोल को दबा देंगी। प्रीति थोड़ा घबराई हुई थीं, लेकिन सेट पर मनीषा के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। प्रीति ने कहा था कि इस अनुभव की वजह से आज जब भी कोई नई लड़की उनके साथ काम करती है, तो वो खासतौर पर कोशिश करती हैं कि उसके साथ अच्छे से पेश आएं। लीड रोल के तौर पर वह फिल्म सोल्जर में नजर आई थीं। सरोज खान की डांट के बाद रो पड़ी थीं प्रीति जिंटा ने सिमी गरेवाल के शो में बताया था कि जब वह फिल्म क्या कहना की शूटिंग कर रही थीं, तब एक गाने के सीन में वह ठीक से लिपसिंक नहीं कर पा रही थीं। इस बात पर मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान काफी नाराज हो गई थीं। प्रीति के अनुसार, उसी दिन उन्हें पहली बार असली पैशन का एहसास हुआ। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है मेरा असली जुनून तब शुरू हुआ, जब सेट पर मुझ पर चिल्लाया गया था। मुझे आज भी याद है, मेरी पहली फिल्म क्या कहना के दौरान सरोज जी ने कहा था, ‘कहां से ले आए हो इस लड़की को? इसे यह नहीं पता कि डांस कैसे करना है?’ प्रीति ने आगे बताया था कि सरोज खान ने गुस्से में यह भी कहा था कि उन्हें लिपसिंक तक नहीं आती और सवाल उठाया कि वह आखिर यहां कर क्या रही हैं। उस पल को याद करते हुए प्रीति ने कहा था, “उस वक्त मैं खुद को बहुत मूर्ख महसूस कर रही थी और रो भी पड़ी थी।” हालांकि उसी डांट ने उन्हें खुद को बदलने की प्रेरणा दी। प्रीति ने बताया था कि उन्हें तभी समझ आ गया था कि अगर उन्हें फिल्मों में टिकना है, तो आधे मन से नहीं बल्कि पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करना होगा। कई हिट फिल्मों में काम किया 2003 से 2006 का दौर प्रीति जिंटा के करियर का सबसे बेस्ट टाइम रहा है। कोई मिल गया, कल हो ना हो, वीर जारा, सलाम नमस्ते और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार की कैटेगरी में ला खड़ा किया। प्रीति जिंटा ने अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ गवाही दी थी प्रीति जिंटा सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने साहस के लिए भी जानी जाती हैं। साल 2003 में अंडरवर्ल्ड के खिलाफ अदालत में गवाही देना उनके जीवन का सबसे साहसी फैसला माना जाता है। यह मामला फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके के फाइनेंसर भारत शाह से जुड़ा था, जिन पर मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से संबंध रखने का आरोप लगा था। इस मामले में भारत शाह को गिरफ्तार किया गया था। इसी दौरान प्रीति को 50 लाख रुपए की रंगदारी की धमकी मिली। इस केस में कई बड़े फिल्मी सितारों को गवाह बनाया गया था, जिनमें सलमान खान और शाहरुख खान भी शामिल थे, लेकिन बाद में सभी अपने बयानों से मुकर गए, लेकिन प्रीति ने अदालत में अपने बयान से पीछे हटने से इनकार कर दिया। वह इकलौती गवाह थीं, जिन्होंने अपने पहले दिए गए बयान को कोर्ट में दोहराया और प्रॉसिक्यूटर का साथ दिया। कोर्ट में गवाही देने के बाद प्रीति को दो महीने तक विटनेस प्रोटेक्शन में रखा गया और वह पब्लिक लाइफ से दूर रहीं। उनके इस कदम की देशभर में सराहना हुई। इसी बहादुरी के लिए उन्हें रेड एंड व्हाइट ब्रेवरी अवॉर्ड्स में माइंड ऑफ स्टील अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की प्रीति जिंटा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2016 में अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की और अब वे लॉस एंजिलिस में रहती हैं। 2021 में सरोगेसी के जरिए वे जुड़वां बच्चों की मां बनीं। प्रीति एक्टिंग के अलावा स्पोर्ट्स की फील्ड में भी एक्टिव हैं। वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की को ओनर हैं। 600 करोड़ की संपत्ति का ऑफर ठुकराया दिग्गज फिल्म निर्माता कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही ने साल 2011 में घोषणा की थी कि वे अपनी 600 करोड़ रुपए की संपत्ति प्रीति जिंटा के नाम कर देंगे। वे प्रीति को अपनी बेटी समान मानते थे क्योंकि उन्होंने एक पारिवारिक विवाद के दौरान शानदार का काफी सपोर्ट किया था। हालांकि प्रीति ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि उन्हें किसी और की संपत्ति की जरूरत नहीं है और न ही उनका इसमें कोई स्वार्थ है। उन्होंने साफ किया कि वे केवल एक मित्र और मददगार के नाते उनके साथ थीं। बुर्का पहनकर फिल्म दबंग देखने गई थीं प्रीति जब सलमान प्रीति के टॉक शो: अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड में गेस्ट के तौर पर आए, तो एक्ट्रेस ने बताया था कि जब फिल्म दबंग रिलीज हुई थी, तो वह ऑडियंस का रिएक्शन देखने के लिए बुर्का पहनकर गेटी थिएटर गई थीं। फिल्म के दौरान उन्होंने सलमान के कुछ सीन पर बाकी ऑडियंस के साथ सीटियां भी बजाई थीं। जल्द बड़े पर्दे में नजर आएंगी प्रीति प्रीति जल्द ही फिल्म लाहौर 1947 में सनी देओल के साथ नजर आएंगी। यह बंटवारे की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है, जिसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं और आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा चर्चा है कि संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी सीजन 2 में भी उन्हें एक रोल मिल सकता है। ________________________ बॉलीवुड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... जावेद अख्तर @81, बंटवारे को ऐतिहासिक भूल बताया:आरएसएस की तुलना तालिबान से कर दी थी, बुर्का-घूंघट को व्यक्तिगत पसंद नहीं, ब्रेनवाश का नतीजा कहा जावेद अख्तर की धारदार कलम ने 'शोले', 'दीवार', ‘डॉन’, 'मिस्टर इंडिया' जैसी कालजयी फिल्मों को अमर संवाद दिए, तो उनकी बेबाक जुबान ने समाज, धर्मनिरपेक्षता और राजनीति पर कड़े प्रहार किए। पूरी खबर पढ़ें....

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup Prize Money: चैंपियन बनने पर किस T20 वर्ल्ड कप में कितना इनाम मिला?

ICC Mens T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के 9 एडिशन खेले जा चुके हैं और 10वां शुरू होने वाला है. लेकिन, कया आप जानते हैं कि पिछले 9 एडिशन में किसमें कितने पैसे चैंपियन टीम को मिले? Sat, 31 Jan 2026 14:55:20 +0530

  Videos
See all

Kanpur DM का चौबेपुर में औचक निरीक्षण, लापरवाही पाए जाने पर कर्मचारियों को फटकार | UP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T09:40:11+00:00

Maharashtra में रात के अंधेरे में बढ़ती गौ-तस्करी, हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा | Sudarshan News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T09:41:17+00:00

मियाँ नाम पर उछल पड़े हैं,मजहब के ठेकेदार सभी..इसी को शान बताते थे, ये बुद्धि से बीमार कभी.. #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T09:45:06+00:00

Union Budget 2026: बजट से बचत, बम बम होगा मिडिल क्लास | Middle Class | Gold-Silver | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T09:45:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers