Responsive Scrollable Menu

T20 world cup 2026 से ठीक पहले बदला साउथ अफ्रीका की जर्सी का रंग, ग्रीन-येलो की बजाय पिंक में आएगी नजर

T20 world cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरने वाली है क्योंकि 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने उसने वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका छीन लिया था. अब अफ्रीका की टीम एडन मार्करम की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी. लेकिन उससे पहले अफ्रीका टीम की जर्सी में एक बड़ा बदलाव हुआ है. 

साउथ अफ्रीका की जर्सी का बदला रंग

दरअसल, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की जर्सी का पारंपरिक कलर ग्रीन और येलो है, लेकिन अब अफ्रीकाई टीम पिंक कलर में नजर आने वाली है. ठीक टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अफ्रीकाई टीम की जर्सी का पिंक रंग देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. तो आइए हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक जर्सी में दिखेगी अफ्रीका

आपको बताते चलें कि, दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज के साथ अपने घर पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के मद्देनजर अहम है. इस सीरीज को अफ्रीकाई टीम पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी है. 

अब इस सीरीज का तीसरा टी20 मैच आज यानी 31 जनवरी को रात 9:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम पिंक किट में नजर आएगी. ये मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका क्यों पहनती है पिंक जर्सी

साउथ अफ्रीका की टीम आज का डे पिंक डे मानाने वाली है. इस दौरान टीम का उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना होगा. टीम स्तन कैंसर और अन्य प्रकार के कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहेगी. ऐसे में स्टेडिमय में फैंस भी पिंक कैप और पिंक जर्सी में नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें : भारतीय कप्तान जिसने एशिया में रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो आज तक कोई दूसरा नहीं कर पाया

Continue reading on the app

गैंगस्टर रवि काना की रिहाई मामले में बड़ी कार्रवाई, जेलर विक्रम सिंह यादव निलंबित; जानें क्या है पूरा मामला

नोएडा के गैंगस्टर और स्क्रैप माफिया रवि काना की रिहाई के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में बांदा कारागार के जेलर विक्रम सिंह यादव निलंबित को निलंबित कर दिया गया है. जेलर पर आरोप है कि उन्होंने नोएडा के कुख्यात क्रिमिनल रवि काना को बिना कोर्ट का ऑर्डर मिले ही जेल से रिहा कर दिया, जबकि नोएडा कोर्ट ने उसे B वारंट पर तलब कर रखा था. बांदा जेल प्रशासन का कहना है कि रवि काना की रिहाई शाम 6.39 बजे हो गई थी, जबकि नोएडा कोर्ट का वारंट रात पौने 8 बजे प्राप्त हुआ था. बता दें कि रवि काना नोएडा का बड़ा स्क्रैप माफिया है. वह नोएडा की ज्यादातर फैक्ट्रियों से करोड़ों का स्क्रैप अपनी ताकत के दम पर कौड़ियों के भाव में खरीद लेता है.

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup 2026: UAE ने किया Squad का ऐलान, कप्तान Waseem की सेना देगी बड़ी टीमों को चुनौती?

जैसे-जैसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 नज़दीक आ रहा है, पूरी क्रिकेट दुनिया की निगाहें इस बड़े टूर्नामेंट पर टिकी हैं। इसी कड़ी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आधिकारिक तौर पर अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिससे टूर्नामेंट को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। कप्तान के रूप में मुहम्मद वसीम की अगुवाई में यूएई की टीम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। यह लेख टीम चयन, प्रमुख खिलाड़ियों और उन रणनीतियों पर रोशनी डालता है जो यूएई को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सफलता दिला सकती हैं।
 

टीम की घोषणा

यूएई क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस चयन ने फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच खासा उत्साह पैदा किया है, क्योंकि टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा और उभरती प्रतिभाओं को भी मौका दिया गया है। कप्तान मुहम्मद वसीम का अनुभव और नेतृत्व क्षमता टीम के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।
नज़र रखने लायक खिलाड़ी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। कप्तान मुहम्मद वसीम अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और बेहतरीन क्रिकेट समझ के लिए जाने जाते हैं और उनसे पारी को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं, ऑल-राउंडर पराशर की वापसी ने टीम को और मज़बूती दी है। दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता उन्हें टीम का अहम हिस्सा बनाती है। गेंदबाज़ी विभाग को नए कोच से भी मजबूती मिलने की उम्मीद है, जो पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रह चुके हैं। उनका अनुभव और रणनीतिक सोच यूएई की बॉलिंग अटैक को नई धार दे सकता है। युवा जोश और अनुभव का यह संतुलन टूर्नामेंट में टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन के लिए यूएई को संतुलित और आक्रामक रणनीति अपनानी होगी। टीम तेज़ रन बनाने के साथ-साथ अनुशासित गेंदबाज़ी पर ज़ोर देगी। कप्तान वसीम की अगुवाई में टीम आक्रामक खेल दिखाने के साथ ज़रूरत पड़ने पर रक्षात्मक रवैया अपनाने में भी सक्षम होगी। पराशर जैसे बहुमुखी खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम को अलग-अलग परिस्थितियों और विरोधियों के अनुसार रणनीति बदलने की आज़ादी मिलेगी। इसके अलावा, कोचिंग स्टाफ का अनुभव, खासकर डेथ ओवरों और दबाव वाले हालात में, टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और यूएई की टीम पूरी तरह से तैयारी और आपसी तालमेल पर ध्यान केंद्रित कर रही है। प्रतिभा, मज़बूत नेतृत्व और सुनियोजित रणनीति के साथ यूएई की टीम बड़ी-बड़ी क्रिकेट ताकतों को चुनौती देने का माद्दा रखती है। फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि यह टीम इस बड़े मंच पर कैसा प्रदर्शन करती है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूएई टीम की घोषणा उसके क्रिकेट सफर में एक अहम कदम है। मुहम्मद वसीम की कप्तानी में अनुभव और युवा जोश का यह मेल टीम को खास बना रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यूएई अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुछ चौंकाने वाले नतीजे दे पाता है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें इस उभरती हुई टीम पर टिकी रहेंगी।
Sat, 31 Jan 2026 16:07:13 +0530

  Videos
See all

Canada बना भारतीय 'गैंगस्टर्स' का अड्डा! Lawrance गैंग और Rohit गैंग के बीच गैंगवॉर | Rohit Godara #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T10:35:11+00:00

Agra Accident: कोहरे में नहीं दिखी मिट्टी, इनर रिंग रोड पर हादसों की लाइन #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T10:46:23+00:00

डोडा बना सपनों की दुनिया | #SnowCoveredDoda #snow #doda #viralvideo #shorts #nature #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T10:35:55+00:00

ISI एजेंट झबराराम गिरफ्तार | #ISIagent #JhbraramArrested #Pokaran #Jaisalmer #Shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T10:35:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers