NCP का बड़ा दांव, सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री, पार्थ पवार को राज्यसभा में जगह!
Sunetra Pawar first woman Deputy Chief Minister Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद पैदा हुए नेतृत्व संकट को भरने के लिए उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला लिया गया है.
हालांकि अभी इस पर सुनेत्रा पवार ने कोई बयान नहीं दिया है लेकिन दबी जुबान से पार्टी नेताओं ने ये ऐलान कर दिया है कि 31 जनवरी को शाम 5 बजे राज भवन में एक सादगीपूर्ण समारोह में सुनेत्रा पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी.यहां ये जानना जरूरी है कि सुनेत्रा पवार पहले से राज्यसभा सदस्य हैं. ऐसे में उन्हें डिप्टी सीएम पदभार संभालने से पहले ये पद छोड़ना होगा और एनसीपी विधायक दल अजित पवार के जाने के बाद उन्हें अपना नया नेता चुनेंगे.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: NCP MLA Sana Malik leaves from the residence of late Deputy CM Ajit Pawar after meeting Sunetra Pawar. pic.twitter.com/8z0Ua1Sik3
— ANI (@ANI) January 31, 2026
शपथ के बाद सुनेत्रा को छह महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना होगा
इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में वह शपथ ग्रहण करेंगी. बताया जा रहा है कि वे अपने पति अजित पवार के कार्यकाल में उन्हें दिए गए महत्वपूर्ण विभागों राज्य उत्पाद शुल्क और खेल विभाग को ही संभालेंगी . वित्त विभाग अभी बजट सत्र तक मुख्यमंत्री के पास रहेगा. शपथ के बाद सुनेत्रा को छह महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना होगा जिसके लिए बारामती सीट से उपचुनाव की संभावना जताई जा रही है.
सुनेत्रा पवार के नाम से पार्टी कैडर में उत्साह है
अब बात महाराष्ट्र या एनसीपी अजित गुट की राजनीति की करें तो पार्टी नेताओं का ये फैसला एनसीपी के अंदर एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है, जिसे पार्टी सूत्र 'मास्टरस्ट्रोक' बता रहे हैं. अजित पवार के जाने से पार्टी में जो खालीपन आया था उसे परिवार की ही एक मजबूत कड़ी से भरकर एनसीपी ने अपनी एकजुटता और महायुति गठबंधन में अपनी स्थिति मजबूत की है. सुनेत्रा पवार के नाम से पार्टी कैडर में उत्साह है और यह सुनिश्चित करता है कि पवार परिवार की विरासत और प्रभाव बरकरार रहे.
पार्थ को उनकी आक्रामक छवि के कारण ऊपरी सदन से दूर रखा गया था
वहीं, पार्टी सूत्रों की मानें तो सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद जो राज्यसभा सीट खाली होगी उस पर उनके बड़े बेटे पार्थ पवार को नामांकित किया जा सकता है. पार्थ का यह कदम उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में औपचारिक एंट्री देगा. इससे पहले पार्थ को उनकी आक्रामक छवि के कारण ऊपरी सदन से दूर रखा गया था लेकिन अब परिवार और पार्टी की रणनीति में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
सुनेत्रा को डिप्टी सीएम बनाने की वकालत कर चुके हैं वरिष्ठ नेता
एनसीपी के वरिष्ठ नेता जैसे नरहरि जिरवाल ने पहले ही सुनेत्रा को डिप्टी सीएम बनाने की वकालत की थी. राजनीतिक जानकारों की मानें तो एनसीपी अजित गुट का यह कदम पार्टी के भीतर स्थिरता लाने के साथ-साथ संभावित गुटबाजी या विलय की चर्चाओं को भी प्रभावित कर सकता है. अब महाराष्ट्र की सियासत में 'सुनेत्रा युग' की शुरुआत मानी जा रही है, जो आने वाले दिनों में कई बदलाव ला सकती है.
ये भी पढ़ें: 'मुझे कोई जानकारी नहीं, उनकी पार्टी किया होगा तय', सुनेत्रा पवार के डिप्टी CM बनाने के सवाल पर बोले शरद पवार
Akanksha Awasthi: चुपके-चुपके इस फेमस अभिनेत्री ने कर डाला बड़ा गोलमाल, अब ढूंढ़ रही पुलिस
एक मशहूर एक्ट्रेस ने चुपके-चुपके बड़ा गोलमाल कर दिया। फिल्म इंडस्ट्री में इसकी कानाफूसी तो चल रही थी, लेकिन शिकायत दर्ज होते ही मामला सामने आ गया। उधर, एक्ट्रेस गायब हो गई है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Asianetnews



















