एआई पॉलिसी के फैसले ही भविष्य में आर्थिक विकास और ग्लोबल पावर को आकार देंगे : रोमेश वाधवानी
वाशिंगटन, 31 जनवरी (आईएएनएस)। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि आने वाले कुछ वर्षों में सरकारें जो नीतिगत फैसले लेंगी, वही यह तय करेंगे कि देश की अर्थव्यवस्था कैसी बढ़ेगी, दुनिया में उसकी ताकत कितनी होगी और समाज में स्थिरता बनी रहेगी या नहीं। यह बात टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर रोमेश वाधवानी ने कही।
भारत के आने वाले एआई इम्पैक्ट समिट से पहले एक बड़ी सीएसआईएस कॉन्फ्रेंस में मुख्य भाषण देते हुए, वाधवानी ने कहा कि एआई एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है, जिसे ऑटोनॉमस एआई एजेंट्स द्वारा परिभाषित किया गया है जो सीमित मानवीय देखरेख में प्लानिंग, एग्जीक्यूट और सीखने में सक्षम हैं।
शुरुआती जेनरेटिव एआई टूल्स का जिक्र करते हुए वाधवानी ने कहा, जो तीन साल पहले ब्रेकथ्रू टेक्नोलॉजी थी, वह अब पुरानी लगती है। दुनिया ऐसे एआई एजेंट्स की ओर बढ़ रही है जो इंसानी कर्मचारियों को मदद कर सकते हैं, उनकी जगह ले सकते हैं और आखिरकार उनसे आगे निकल सकते हैं।
वाधवानी ने कहा कि 2025 में 5 मिलियन से भी कम एआई एजेंट्स मौजूद थे, लेकिन अगले पांच साल में इनमें हर साल 200 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है। आने वाले समय में ये एआई एजेंट आपस में मिलकर काम करेंगे, कई कामों में इंसानों की जगह लेंगे और पूरे के पूरे कारोबारी कामकाज को संभाल सकेंगे।
उन्होंने साफ कहा कि यह कोई 50 साल बाद की कल्पना नहीं है, बल्कि सिर्फ पांच साल में होने वाला बदलाव है।
वाधवानी ने कहा कि एआई जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, उतनी तेजी से सरकारें नियम नहीं बना पा रही हैं। उन्होंने इसकी तुलना टेलीफोन के आविष्कार से की, जहां तकनीक आने के कई दशक बाद जाकर नीतियां बनी थीं।
उनके अनुसार, एआई से जुड़ी नीतियां पांच बड़े क्षेत्रों को प्रभावित करेंगी—भू-राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, बिजनेस कॉम्पिटिटिवनेस, इनोवेशन की गति और सोशल स्टेबिलिटी। उन्होंने कहा कि एआई नीति ही तय करेगी कि कौन जीतेगा और कौन पीछे रह जाएगा।
दुनिया के अलग-अलग देशों की तुलना करते हुए उन्होंने बताया कि अमेरिका हल्के नियमों के साथ नवाचार को बढ़ावा दे रहा है, यूरोप अपने एआई कानून के जरिए सख्त नियमों पर जोर दे रहा है, जबकि चीन राजनीतिक नियंत्रण के तहत एआई को अनिवार्य रूप से अपनाने की नीति अपना रहा है।
भारत के बारे में वाधवानी ने कहा कि यहां का फोकस आर्थिक विकास और बड़े पैमाने पर एआई के इस्तेमाल पर है। उन्होंने भारत को एआई के जरिए व्यावहारिक नवाचार की धरती बताया।
उनका कहना है कि भारत महंगे और जटिल मॉडलों की बजाय उपयोग पर आधारित एआई समाधानों पर ध्यान दे रहा है। इसके साथ ही बड़े स्तर पर लोगों को नए कौशल सिखाए जा रहे हैं और नियम अपेक्षाकृत कम रखे गए हैं। भारत का लक्ष्य अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की शीर्ष तीन एआई शक्तियों में शामिल होना है।
वाधवानी ने अनुमान जताया कि एआई अगले पांच साल में भारत की जीडीपी में 1 से 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक का योगदान दे सकता है। हालांकि ऑटोमेशन से कुछ नौकरियां खत्म होंगी, लेकिन इसके बावजूद लाखों नई नौकरियां भी पैदा होंगी।
उन्होंने कहा कि भारत में होने वाला एआई इम्पैक्ट समिट यह दिखाता है कि अब वैश्विक स्तर पर एआई पर चर्चा सिर्फ विचारों तक सीमित नहीं रही, बल्कि उसके वास्तविक इस्तेमाल पर केंद्रित हो रही है, जो खासकर ग्लोबल साउथ के लिए इम्प्लीमेंटेशन और डेवलपमेंट के नतीजों पर फोकस करती है।
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Budget 2026: सैन्य आधुनिकीकरण के लिए बढ़ेगा बजट, सीमाओं पर स्मार्ट फेंसिंग और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का होगा विस्तार
Union Budget 2026: आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को भारी सफलता मिली. इस दौरान हमारे आधुनिक हथियारों ने कमाल के परिणाम दिए. ऐसे में आने वाले बजट में सरकार रक्षा क्षेत्र में सरकार का खास जोर रहने वाला है. सेनाएं भविष्य में किसी तरह के संघर्ष में तकनीकी रूप से तैयार रहें इसके लिए आधुनिकीकरण पर अधिक खर्च करने की संभावना बनी हुई है. रक्षा मंत्रालय ने इस बार सैन्य आधुनिकीकरण पर 20 फीसदी अधिक आवंटन का रोडमैप बनाया है.
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर में सेनाओं में तकनीकी कमियां सामने आई हैं. इन्हें दूर करने का प्रयास होगा. सरकार का पूरा जोर जीपीएस-मुक्त ड्रोन के निर्माण पर होगा. ये दुश्मन के रडार को फेल करके सटीक प्रहार करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रौद्योगिकी के साथ ड्रोन-रोधी प्रणालियों के लिए स्वदेशी ईको-सिस्टम का निर्माण होगा.
इन्हें शामिल किया जा सकता है
स्वदेशी ड्रोन ईको-सिस्टम तैयार किए जाने पर जोर होगा. जीपीएस और जैमिंग फ्री ड्रोन के निर्माण की कोशिश होगी. इसके लिए फंड जारी हो सकते हैं. सीमाओं पर स्मार्ट फेंसिंग और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का विस्तार होगा. तीनों सेनाओं को एक ही डिजिटल नेटवर्क से जोड़कर तुरंत प्रहार की क्षमता होगी. निर्देशित ऊर्जा हथियार (डीईडब्ल्यू) और एआई आधारित रक्षा प्रणाली होना संभव है.
सैनिकों को एक ही डिजिटल ग्रिड से जोड़ने की तैयारी
सेना आने वाले दो सालों में नेटवर्किंग और डाटा सेंट्रिसिटी साल के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसका असर बजट पर दिखने वाला है. यहां पर डाटा को एक रणनीतिक संसाधन की तरह माना गया. सेंसर, ड्रोन, सैटेलाइट और मैदान में तैनात सैनिकों को एक ही डिजिटल ग्रिड से जोड़ने की तैयारी है. इस तरह से कमांडर्स कुछ ही समय में सटीक फैसले ले सकेंगे. आधुनिक रक्षा प्रणाली पर निवेश को बजट में शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Budget 2026: बजट से आम आदमियों को बड़ी उम्मीद, जानें क्या हो सकता है सस्ता और क्या महंगा?
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation














.jpg)







