कॉन्फिडेंट-ग्रुप चेरमैन ने IT-रेड के दौरान खुद को गोली मारी:तीन दिन से चल रही थी तलाशी; 9000 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे
कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने शुक्रवार को सेंट्रल बेंगलुरु में रिचमंड सर्कल के पास कंपनी के ऑफिस में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 3.15 बजे हुई। उन्होंने पुष्टि की कि पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स (IT) विभाग की तलाशी चल रही थी। सुसाइड के बाद आयकर अफसर घटनास्थल से रवाना हो गए। रॉय की नेटवर्थ 9 हजार करोड़ रुपए है। मूल रूप से केरल के रहने वाले रॉय का कारोबार कर्नाटक और दुबई में फैला था। कॉन्फिडेंट ग्रुप केरल और कर्नाटक का रियल एस्टेट डेवलपर है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल, मौके पर कोई IT अधिकारी मौजूद नहीं थे। बेंगलुरु पुलिस जांच के हिस्से के तौर पर IT विभाग से जरूरी जानकारी लेगी। कमिश्नर ने आगे बताया कि सी.जे. रॉय के परिवार के सदस्य फिलहाल विदेश में हैं और बेंगलुरु आ रहे हैं। पुलिस ने कहा- आत्महत्या के उकसाने के मामले में भी जांच होगी पुलिस मामले के कानूनी वर्गीकरण का भी मूल्यांकन कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि इसे अप्राकृतिक मौत के तौर पर दर्ज किया जाना चाहिए या आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धाराएं लगाई जानी चाहिए। कमिश्नर ने पुष्टि की कि कॉन्फिडेंट ग्रुप के एक डायरेक्टर ने पहले ही शिकायत दर्ज करा दी है। जांचकर्ता चल रही जांच के हिस्से के तौर पर ऑफिस परिसर से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं, और रिकॉर्ड और बयानों की जांच के बाद और स्पष्टता आने की उम्मीद है। तीन दिन से रोज पूछताछ हो रही थी केरल आयकर की टीम 3 दिन से सीजे (चिरियनकांडथ जोसेफ) रॉय के दफ्तर में कार्रवाई कर रही थी। रोज उनसे पूछताछ की जा रही थी। रॉय के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी के दबाव की वजह से उन्होंने बड़ा कदम उठाया। आयकर अफसरों को जवाब देना होगा कि ऐसा क्या हुआ कि मेरे भाई ने यह कदम उठाया? भाई के मुताबिक, रॉय पर कोई कर्ज नहीं था। केरल से आयकर टीम पहली बार 3 दिसंबर 2025 को आई थी और कुछ दिन बेंगलुरु में रुकी थी। इसके बाद वह 28 जनवरी को आई और सीजे रॉय को दुबई से बुलाया गया। रॉय के परिवार में पत्नी लिनी रॉय, बेटा रोहित और एक बेटी रिया हैं। 36 की उम्र में बिना कर्ज प्राइवेट जेट खरीदा सीजे रॉय जब 13 साल के थे, तब बेंगलुरु के शोरूम में ‘डॉल्फिन’ कार देखने गए थे। वहां सेल्समैन ने यह कहकर भगा दिया कि ‘तू क्या कार खरीदेगा, चल निकल।’ तभी उन्होंने ठान लिया था कि दुनिया की सबसे महंगी कारें खरीदेंगे। रॉय ने 36 की उम्र में पहला प्राइवेट जेट खरीद लिया था। वह भी बैंक से एक रुपया उधार लिए बिना। रॉय ने 1994 में 1.10 लाख रु. में मारुति 800 खरीदी थी। 1997 में इसे बेच दिया। 31 साल बाद 2025 में पहली उपलब्धि याद आई, तो कार खोजने वाले को 10 लाख रु. इनाम देने का ऐलान किया। दोस्तों की मदद से कार मिली, तो उसे फिर खरीद लिया। रॉय कहते थे, 1994 में कार की कीमत में 2 एकड़ जमीन आती थी, जिसकी वैल्यू 20 करोड़ से ज्यादा है। कार शौक है। असल दौलत जमीन है। महंगी कारों के शौकीन, 12वीं रोल्स रॉयस खरीदी थी रॉय देश में सबसे महंगे और बड़े गैरेज वाले लोगों में एक हैं। उनके पास 200 से अधिक लग्जरी गाड़ियां थीं। इनमें बुगाटी वेरॉन, फेरारी, कोएनिगसेग गगेरा, मैकलारेन, लैम्बोर्गिनी हुराकैन, एवेंटाडोर थीं। 12वीं रॉल्स रॉयस फैंटम 8 दिसंबर में ही खरीदी थी। 4 मलयालम फिल्में प्रोड्यूस की थीं। शुरुआती दौर में हेवलेट-पैकार्ड में काम किया था। सीजे के पास 200 से अधिक लग्जरी गाड़ियां थीं। कारों के साथ सीजे। ------------- ये खबर भी पढ़ें… वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे का निधन:स्कीइंग के दौरान घायल हुए थे अग्निवेश; कमाई का 75% हिस्सा दान करेंगे अनिल वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 7 जनवरी 2026 को अस्पताल में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। पिता अनिल अग्रवाल ने रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। पूरी जानकारी पढ़ें…
'सलाह देना धमकी नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को सिखाया कानून, वकील को डराना महंगा पड़ेगा, रद्द हुई FIR
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी के अपने आदेश में कहा, "किसी वकील (इस मामले में अपीलकर्ता) की पेशेवर कर्तव्य निर्वहन के रूप में सलाह या सुझाव देने की क्षमता मात्र उपस्थिति को धमकी नहीं माना जा सकता है और यह मूलभूत तथ्य इस मामले में स्पष्ट रूप से मौजूद नहीं है." सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज स्पष्ट बयान से यह पता चलता है कि आपराधिक धमकी का कोई इरादा प्रथमदृष्टया स्थापित नहीं हुआ है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18
























