Responsive Scrollable Menu

कॉन्फिडेंट-ग्रुप चेरमैन ने IT-रेड के दौरान खुद को गोली मारी:तीन दिन से चल रही थी तलाशी; 9000 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे

कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने शुक्रवार को सेंट्रल बेंगलुरु में रिचमंड सर्कल के पास कंपनी के ऑफिस में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 3.15 बजे हुई। उन्होंने पुष्टि की कि पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स (IT) विभाग की तलाशी चल रही थी। सुसाइड के बाद आयकर अफसर घटनास्थल से रवाना हो गए। रॉय की नेटवर्थ 9 हजार करोड़ रुपए है। मूल रूप से केरल के रहने वाले रॉय का कारोबार कर्नाटक और दुबई में फैला था। कॉन्फिडेंट ग्रुप केरल और कर्नाटक का रियल एस्टेट डेवलपर है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल, मौके पर कोई IT अधिकारी मौजूद नहीं थे। बेंगलुरु पुलिस जांच के हिस्से के तौर पर IT विभाग से जरूरी जानकारी लेगी। कमिश्नर ने आगे बताया कि सी.जे. रॉय के परिवार के सदस्य फिलहाल विदेश में हैं और बेंगलुरु आ रहे हैं। पुलिस ने कहा- आत्महत्या के उकसाने के मामले में भी जांच होगी पुलिस मामले के कानूनी वर्गीकरण का भी मूल्यांकन कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि इसे अप्राकृतिक मौत के तौर पर दर्ज किया जाना चाहिए या आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धाराएं लगाई जानी चाहिए। कमिश्नर ने पुष्टि की कि कॉन्फिडेंट ग्रुप के एक डायरेक्टर ने पहले ही शिकायत दर्ज करा दी है। जांचकर्ता चल रही जांच के हिस्से के तौर पर ऑफिस परिसर से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं, और रिकॉर्ड और बयानों की जांच के बाद और स्पष्टता आने की उम्मीद है। तीन दिन से रोज पूछताछ हो रही थी केरल आयकर की टीम 3 दिन से सीजे (चिरियनकांडथ जोसेफ) रॉय के दफ्तर में कार्रवाई कर रही थी। रोज उनसे पूछताछ की जा रही थी। रॉय के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी के दबाव की वजह से उन्होंने बड़ा कदम उठाया। आयकर अफसरों को जवाब देना होगा कि ऐसा क्या हुआ कि मेरे भाई ने यह कदम उठाया? भाई के मुताबिक, रॉय पर कोई कर्ज नहीं था। केरल से आयकर टीम पहली बार 3 दिसंबर 2025 को आई थी और कुछ दिन बेंगलुरु में रुकी थी। इसके बाद वह 28 जनवरी को आई और सीजे रॉय को दुबई से बुलाया गया। रॉय के ​परिवार में पत्नी लिनी रॉय, बेटा रोहित और एक बेटी रिया हैं। 36 की उम्र में बिना कर्ज प्राइवेट जेट खरीदा सीजे रॉय जब 13 साल के थे, तब बेंगलुरु के शोरूम में ‘डॉल्फिन’ कार देखने गए थे। वहां सेल्समैन ने यह कहकर भगा दिया कि ‘तू क्या कार खरीदेगा, चल निकल।’ तभी उन्होंने ठान लिया था कि दुनिया की सबसे महंगी कारें खरीदेंगे। रॉय ने 36 की उम्र में पहला प्राइवेट जेट खरीद लिया था। वह भी बैंक से एक रुपया उधार लिए बिना। रॉय ने 1994 में 1.10 लाख रु. में मारुति 800 खरीदी थी। 1997 में इसे बेच दिया। 31 साल बाद 2025 में पहली उपलब्धि याद आई, तो कार खोजने वाले को 10 लाख रु. इनाम देने का ऐलान किया। दोस्तों की मदद से कार मिली, तो उसे फिर खरीद लिया। रॉय कहते थे, 1994 में कार की कीमत में 2 एकड़ जमीन आती थी, जिसकी वैल्यू 20 करोड़ से ज्यादा है। कार शौक है। असल दौलत जमीन है। महंगी कारों के शौकीन, 12वीं रोल्स रॉयस खरीदी थी रॉय देश में सबसे महंगे और बड़े गैरेज वाले लोगों में एक हैं। उनके पास 200 से अधिक लग्जरी गाड़ियां थीं। इनमें बुगाटी वेरॉन, फेरारी, कोएनिगसेग गगेरा, मैकलारेन, लैम्बोर्गिनी हुराकैन, एवेंटाडोर थीं। 12वीं रॉल्स रॉयस फैंटम 8 दिसंबर में ही खरीदी थी। 4 मलयालम फिल्में प्रोड्यूस की थीं। शुरुआती दौर में हेवलेट-पैकार्ड में काम किया था। सीजे के पास 200 से अधिक लग्जरी गाड़ियां थीं। कारों के साथ सीजे। ------------- ये खबर भी पढ़ें… वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे का निधन:स्कीइंग के दौरान घायल हुए थे अग्निवेश; कमाई का 75% हिस्सा दान करेंगे अनिल वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 7 जनवरी 2026 को अस्पताल में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। पिता अनिल अग्रवाल ने रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। पूरी जानकारी पढ़ें…

Continue reading on the app

'सलाह देना धमकी नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को सिखाया कानून, वकील को डराना महंगा पड़ेगा, रद्द हुई FIR

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी के अपने आदेश में कहा, "किसी वकील (इस मामले में अपीलकर्ता) की पेशेवर कर्तव्य निर्वहन के रूप में सलाह या सुझाव देने की क्षमता मात्र उपस्थिति को धमकी नहीं माना जा सकता है और यह मूलभूत तथ्य इस मामले में स्पष्ट रूप से मौजूद नहीं है." सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज स्पष्ट बयान से यह पता चलता है कि आपराधिक धमकी का कोई इरादा प्रथमदृष्टया स्थापित नहीं हुआ है.

Continue reading on the app

  Sports

Powerplay में Team India की जान हैं Ishan Kishan, 5th T20 में वापसी पर आया बड़ा अपडेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए और तीसरे मैच में सिर्फ 13 गेंदों में 28 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन चोट के कारण वे 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में खेले गए चौथे टी20 मैच में नहीं खेल पाए। उनकी अनुपस्थिति में, 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद, भारत न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने में नाकाम रहा और 50 रनों से मैच हार गया। चौथे टी20 मैच में ईशान की कमी भारत को खली। मौजूदा सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच से पहले, भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने 27 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज के बारे में सकारात्मक टिप्पणी की है।
 

इसे भी पढ़ें: USA Cricket Team for T20 World Cup: भारत से पहले मुकाबले के लिए टीम घोषित, Monank Patel कप्तान


कोटक ने संकेत दिया है कि ईशान शनिवार (31 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच में खेल सकते हैं। कोटक के अनुसार, ईशान के खेलने की संभावना है, लेकिन उनकी फिटनेस का आकलन करने के बाद ही उनकी उपलब्धता की पुष्टि की जाएगी और अंतिम निर्णय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट लेंगे। भारतीय बल्लेबाजी कोच ने किशन की जमकर तारीफ की, जिन्होंने दो साल से अधिक समय के बाद भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई।

कोटक ने मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईशान किशन ने जब भी मौका मिला है, अच्छा प्रदर्शन किया है। विकेटकीपर बल्लेबाजों को कभी-कभी मौके नहीं मिलते। लेकिन ईशान ने जब भी खेला है, अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी दोनों पारियों का प्रदर्शन वाकई उत्साहवर्धक था, क्योंकि पावरप्ले में आप ऐसे खिलाड़ी की तलाश में रहते हैं जो उनके जैसा खेल सके। उन्होंने आगे कहा कि और जहां तक ​​मुझे पता है, फिलहाल तो उनके खेलने की पूरी संभावना है। फिजियो अभ्यास के लिए यहां मौजूद हैं। फिजियो ही अंतिम फैसला लेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि उनकी खेलने की पूरी संभावना है।
 

इसे भी पढ़ें: ICC Under 19 World Cup 2026 India vs Pakistan: 'Master Blaster' Sachin की U19 Team को क्लास, बड़े मुकाबले से पहले बढ़ाया हौसला


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कोटक से मौजूदा सीरीज में भारत के आक्रामक बल्लेबाजी दृष्टिकोण के बारे में भी पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि अभिषेक शर्मा, ईशान और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी ने टीम को आक्रामक बल्लेबाजी करने में मदद की है।
Sat, 31 Jan 2026 12:08:32 +0530

  Videos
See all

Breaking News: Jammu Kashmir के Kishtwar में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T06:34:22+00:00

Gold Price Crash | NKP | Sushant Sinha: सोने की कीमतों ने दुनिया को हैरान किया! #goldprice #goldrate #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T06:34:27+00:00

Superfast News: Ajit Pawar Death News LIVE Updates | PM Modi | Budget Session | UGC | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T06:34:11+00:00

UGC Special।चक्र View Special with Sumit Awasthi:'UGC की ABC' सुमित अवस्थी के साथ चक्रVIEW स्पेशल #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T06:39:35+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers