क्रैश हुई चांदी, ₹1.06 लाख गिरकर ₹2.93 लाख पर आई:सोना 20 हजार रुपए सस्ता, 1.49 लाख रुपए पर आया; वजह मुनाफा वसूली
गोल्ड और सिल्वर मार्केट में 30 जनवरी (शुक्रवार) को गिरावट देखने को मिली। कारोबार खत्म होने तक (रात 11:55 बजे) प्रॉफिट बुकिंग के कारण MCX पर चांदी 1,06,092 रुपए (26.53%) गिर गई। 1 किलो चांदी का भाव 2,93,801 रुपए पर आ गया। बीते कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 3,99,893 रुपए पहुंच गया था। MCX पर सोने में भी 20,323 रुपए (12%) की गिरावट रही। 10 ग्राम सोना 1,49,080 रुपए पर आ गया। बीते कारोबारी सेशन में सोना 1,69,403 रुपए पर था। इसके अलावा सोने और चांदी के ETF में शुक्रवार को 23% तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी 40,638 रुपए और सोना 9,545 रुपए सस्ता हुआ है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, एक किलो चांदी की कीमत 3,39,350 रुपए किलो पर आ गई है। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,65,795 रुपए पर आ गया है। MCX और सर्राफा बाजार में दाम अलग-अलग क्यों? MCX : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां सोने-चांदी की ट्रेडिंग होती हैं। शेयर बाजार की तरह हर सेकंड बोलियां लगती हैं जिससे दाम लगातार ऊपर नीचे होते हैं। सर्राफा: यह वह जगह है जहां आप फिजिकल सोना-चांदी खरीदते हैं। फिजिकल गोल्ड को लाने, ले जाने और स्टोर करने का खर्च इसमें जुड़ा होता है। सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान 1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है। 2. कीमत क्रॉस चेक करें: सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। असली चांदी की पहचान करने के 4 तरीके ये खबर भी पढ़ें... भारतीय घरों में देश की GDP से ज्यादा का सोना: 34,600 टन गोल्ड की कीमत ₹450 लाख करोड़, देश की GDP ₹370 लाख करोड़ भारतीय परिवारों के पास मौजूद कुल सोने की वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर (₹450 लाख करोड़) के पार निकल गई है। यह आंकड़ा देश की कुल 4.1 ट्रिलियन डॉलर यानी, 370 लाख करोड़ रुपए की GDP से भी ज्यादा है। सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के कारण ऐसा हुआ है। मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय घरों में लगभग 34,600 टन सोना जमा है। अभी सोने की वैल्यू 1.38 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब चल रही है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस (करीब 28 ग्राम) के पार ट्रेड कर रहा है। रुपए में इसे बदलें तो इसकी वैल्यू 1.30 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब होती है। पूरी खबर पढ़ें...
Aaj Ka Kumbh Rashifal 31 January 2026: कुंभ राशि भूलकर भी न करें आज यह गलती, लव लाइफ में बढ़ेगा तनाव
Aaj Ka Kumbh Rashifal 31 January 2026 : कुंभ राशि वालों के लिए 31 जनवरी 2026 का दिन आत्ममंथन और संयम का संकेत दे रहा है. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं, लेकिन नकारात्मक सोच से दूरी बनाना जरूरी होगा. लव लाइफ में तनाव की स्थिति बन सकती है, शांति और समझदारी से काम लें. तनाव का असर सेहत पर पड़ सकता है, इसलिए संतुलित दिनचर्या और सावधानी जरूरी है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)


.jpg)




