वित्त मंत्री 1 फरवरी को बजट पेश करने के बाद छात्रों के साथ विचार-विमर्श करेंगी
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश किए जाने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 30 कॉलेज छात्रों के साथ बातचीत करेंगी। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि इस पहल के तहत, कॉलेज छात्रों को लोकसभा गैलरी से केंद्रीय बजट का सीधा प्रसारण देखने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण संसदीय कार्यवाही में से एक को देखने का मौका मिलेगा।
ये छात्र भारत के विभिन्न राज्यों से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, चिकित्सा शिक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न शैक्षणिक विषयों से आते हैं।
छात्र कर्तव्य भवन-1 स्थित वित्त मंत्रालय का दौरा भी करेंगे और इसके कामकाज, नीति निर्माण प्रक्रियाओं और राष्ट्र निर्माण में संस्थानों की भूमिका को समझने के लिए विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
बाद में शाम को, वित्त मंत्री सीतारमण छात्रों से बातचीत करेंगी और बजट की प्रमुख प्राथमिकताओं, भारत के भविष्य के लिए इसके दृष्टिकोण और युवाओं पर इसके प्रभावों पर खुलकर चर्चा करेंगी। बयान में कहा गया है कि छात्र भी इस बातचीत के दौरान अपने विचार, दृष्टिकोण और आकांक्षाएं साझा करेंगे और युवाओं और राष्ट्र के बारे में अपने विचार रखेंगे।
इस पहल का उद्देश्य छात्रों को वित्त, अर्थशास्त्र, शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में अधिक जागरूक बनाना है, साथ ही भारत की वित्तीय और संसदीय प्रक्रियाओं में युवाओं की सूचित और रचनात्मक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
बजट तैयार करने के दौरान, विभिन्न मंचों के माध्यम से युवाओं सहित देश के नागरिकों से कई सुझाव मांगे गए हैं, जो आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 में परिलक्षित होंगे।
बयान में आगे कहा गया कि यह संवाद दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हमारे युवाओं की आकांक्षाओं और आवाज को महत्व देती है।
--आईएएनएस
एमएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
प्रधानमंत्री मोदी और वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति के बीच फोन पर बातचीत
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वेनेजुएला गणराज्य की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी एलोइना रोड्रिग्ज गोमेज का फोन आया। दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की।
फोन पर बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फेसबुक पर पोस्ट किया, वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी एलोइना रोड्रिग्ज से बात हुई। हम सभी क्षेत्रों में अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत और विस्तारित करने पर सहमत हुए, और आने वाले वर्षों में भारत-वेनेजुएला संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साझा दृष्टिकोण का पालन करने लगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, कृषि और जन-जन संबंधों सहित सभी क्षेत्रों में भारत-वेनेजुएला साझेदारी को और विस्तारित और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।
“दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और वैश्विक दक्षिण के लिए अपने घनिष्ठ सहयोग के महत्व पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेता संपर्क में रहने पर सहमत हुए।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रमुख अंतरराष्ट्रीय, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विचारों की समानता के कारण भारत और वेनेजुएला के बीच हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। द्विपक्षीय संबंधों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के अलावा, दोनों देश बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग करते हैं। दोनों देशों ने 2023 में राजनयिक संबंधों की स्थापना की 64वीं वर्षगांठ मनाई। कराकास और नई दिल्ली में चार दशकों से अधिक समय से स्थायी दूतावास हैं।
वेनेजुएला भारत के सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ताओं में से एक बनकर उभरा है।
आईटीईसी कार्यक्रम के तहत हर साल वेनेजुएला के विशेषज्ञों को भारत भेजा जाता है। आईसीसीआर ने शैक्षणिक वर्ष 2017 से शुरू होने वाले वेनेजुएला के लिए 4 छात्रवृत्तियों को मंजूरी दी है। वेनेजुएला में लगभग 50 अनिवासी भारतीय और 30 व्यक्तिगत प्रवासी रहते हैं।
--आईएएनएस
एमएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation

















.jpg)







