भारत की विदेश नीति और इसकी संस्थाएं बेहद जानकार और गहरी हैं : अहमद अबुल घीत
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारत और अरब के विदेश मंत्रियों की बैठक का दूसरा राउंड राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हो रहा है। इस मौके पर तमाम अरब देशों के विदेश मंत्रियों का जमावड़ा हुआ है। भारत-अरब विदेश मंत्री की बैठक से इतर ईएएम एस जयशंकर सभी देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठक कर रहे हैं। इस बीच तमाम नेता और मंत्री भारत-अरब संबंधों पर अपनी राय भी रख रहे हैं।
अरब लीग के प्रमुख अहमद अबुल घीत ने कहा, मैंने काउंसिल के बारे में पढ़ा और मैं सच में बहुत प्रभावित हुआ और भारत की विदेश नीति और भारतीय विदेश नीति से जुड़े संस्थानों को बेहद जानकार और गहरा माना जाता है, इतना कि मैं कल अपने एक सहायक, असल में अपने स्पीच राइटर से कह रहा था कि अगर आपको अच्छी और बढ़िया किताबें चाहिए और साथ ही बहुत महंगी भी नहीं, तो दिल्ली के बुकस्टोर पर जाएं।
बता दें, अहमद अबुल घीत दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने मिस्र के नेता और डिप्लोमैट अहमद अबुल घीत का गर्मजोशी से स्वागत किया।
यूनियन ऑफ अरब चैंबर्स के सेक्रेटरी जनरल खालिद एम हनाफी ने कहा, मैं इसे न सिर्फ राजनीतिक संबंध बल्कि आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को भी बेहतर बनाने के एक बहुत अच्छे मौके के तौर पर देखता हूं क्योंकि हमारा मानना है कि ज्यादा बिजनेस, ज्यादा सांस्कृतिक गतिविधियां करके राजनीतिक संबंध बेहतर किए जा सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि 22 अरब देशों और भारत में उनके समकक्षों के साथ यह मीटिंग ज्यादा बिजनेस, ज्यादा आर्थिक मौकों, दोनों तरफ से श्रमिक के ज्यादा मोबिलाइजेशन के मामले में बहुत अच्छी होगी।
उन्होंने कहा, आजकल भारत और मिस्र के बीच राजनीतिक संबंध बहुत अच्छे हो रहे हैं, और इससे मजबूत आर्थिक और व्यापारिक संबंधों का रास्ता बनता है। मेरा सुझाव है कि भारतीय मिस्र में, खासकर स्वेज कैनाल क्षेत्र में, एक भारतीय जोन बनाने के बारे में सोचना शुरू करें, ताकि भारतीय कंपनियां वैल्यू-एडेड गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए एक हब बन सकें।
भारत और अरब देशों के चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के वाइल अव्वाद ने कहा, यह मंत्री एस जयशंकर के साथ एक मिनिस्टीरियल मीटिंग है। भारत और अरब देशों के बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं।
--आईएएनएस
केके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
भारत की पहली एलएनजी-चालित यात्री ट्रेन अहमदाबाद में शुरू हुई
अहमदाबाद, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे ने स्वच्छ रेल परिवहन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। देश की पहली तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) से चलने वाली यात्री ट्रेन अहमदाबाद में पहुंची है। भारत की पहली एलएनजी-चालित यात्री ट्रेन अहमदाबाद में शुरू हुई
अधिकारियों ने शुक्रवार को पुष्टि की कि व्यापक परीक्षणों के बाद ट्रेन नियमित सेवा में शामिल हो गई है और एक टैंक में 2,200 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
एलएनजी-आधारित डबल ईंधन वाली इस ट्रेन का निरीक्षण साबरमती स्थित एकीकृत कोचिंग डिपो में अहमदाबाद मंडल रेलवे प्रबंधक वेद प्रकाश ने किया।
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पहल पारंपरिक डीजल संचालन से हटकर अधिक किफायती और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक की ओर एक बदलाव का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे पहली बार एलएनजी का उपयोग करके यात्री सेवा संचालित कर रहा है। यह प्रणाली दक्षता, लागत और पर्यावरणीय प्रभाव के मामले में डीजल की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक लाभ प्रदान करती है।
इस परियोजना के अंतर्गत, डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) ट्रेनें और उनकी ड्राइविंग पावर कार (डीपीसी) को डीजल और एलएनजी के संयोजन पर चलने के लिए संशोधित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत लगभग 1,400 हॉर्सपावर क्षमता वाली दो पावर कारों को पहले ही परिवर्तित किया जा चुका है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दोनों यूनिटों ने 2,000 किलोमीटर से अधिक का फील्ड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और तब से इन्हें बिना किसी व्यवधान के सामान्य यात्री परिचालन में शामिल कर लिया गया है।
अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि एलएनजी के उपयोग से उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आती है। केवल डीजल पर चलने वाली ट्रेनों की तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और कण पदार्थ का स्तर काफी कम है, जिससे रेलवे मार्गों पर वायु गुणवत्ता में सुधार होता है।
--आईएएनएस
एमएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation
















.jpg)




