GG vs MI: गुजरात ने मुंबई को दिया 168 का लक्ष्य, गार्डनर और वेयरहैम ने खेली शानदार पारी
GG vs MI: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) का 19वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम के लिए कप्तान एश्ले गार्डनर, जोर्जियां वेयरहैम और अनुष्का शर्मा ने शानदार पारी खेलकर टीम को 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 के स्कोर तक पहुंचाया.
अनुष्का शर्मा ने खेली शानदार पारी
इस मैच में गुजरात जायंट्स के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए बैथ मूनी और सोफी डिवाइन आईं. मूनी 5 और डिवाइन 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. टीम के लिए अनुष्का शर्मा ने 31 बॉल में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली. उनको अमेलिया कर ने पवेलियन की राह दिखाई.
A strong partnership in progress ????
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 30, 2026
Sophie Devine ???? Anushka Sharma #GG 60/1 after 8 overs.
Updates ▶️ https://t.co/0ABkT4LpSk #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvMI pic.twitter.com/HEKDxze15x
एश्ले गार्डनर ने बनाए 46 रन
टीम के लिए कप्तान एश्ले गार्डनर ने शानदार पारी खेली. उन्होंने तब टीम के लिए रन बनाए, जब उनकी टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. गार्डनर ने 28 बॉल में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 46 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं. उनको अमेलिया कर ने स्टंप आउट कराया.
Getting into the groove! ????
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 30, 2026
???? A couple of mighty maximums from #GG Captain Ashleigh Gardner and Georgia Wareham ????
Updates ▶️ https://t.co/0ABkT4KS2M #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvMI pic.twitter.com/Hw5QeYhd1r
गार्डनर के अलावा टीम के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने भी टीम के लिए शानदार पारी खेली. वेयरहैम ने 26 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की नाबाद पारी खेली. टीम के लिए भारतीय फूलमाली ने 5 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए अमेरिया कर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा नेट साइवर ब्रंट और शबनिम इस्माइल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें : GG vs MI: गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, मुंबई इंडियंस करेगी पहले गेंदबाजी
पाकिस्तान: 27वें संविधान संशोधन का बलूचिस्तान पर गंभीर असर
बर्लिन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। जर्मनी के बर्लिन में विश्लेषकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में पारित 27वां संविधान संशोधन न्यायिक स्वतंत्रता को कमजोर करेगा और कार्यपालिका की शक्ति को बढ़ाएगा। इससे पहले से ही मानवाधिकार उल्लंघनों और राजनीतिक हाशियेकरण का सामना कर रहे लोगों के लिए कानूनी संरक्षण और भी कम हो जाएगा, स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस विषय पर आयोजित चर्चा में राजनीतिक विश्लेषक रफीउल्लाह काकर और ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ बलूचिस्तान के कार्यकारी निदेशक अब्दुल्ला अब्बास ने भाग लिया। चर्चा का संचालन बीबीसी की पूर्व संवाददाता सहर बलोच ने किया।
इस दौरान अब्बास ने कहा कि इस संशोधन का सबसे गंभीर प्रभाव बलूचिस्तान में पड़ेगा, जहां मानवाधिकार संगठनों ने लंबे समय से जबरन गायब किए जाने और फर्जी मुठभेड़ों के मामलों का दस्तावेजीकरण किया है।
उन्होंने कहा, “यह कानून पूरे पाकिस्तान पर लागू होता है, लेकिन बलूचिस्तान एक अलग और विशेष मामला है। वर्षों से असहमति के खिलाफ अमानवीयकरण और राज्य-प्रायोजित नैरेटिव ने सबसे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों को संभव बनाया है और कई बार उन्हें जायज़ ठहराया है।”
अब्बास ने यह भी कहा कि बलूचिस्तान में संविधान व्यावहारिक रूप से लगभग अस्तित्वहीन है। “27वें संशोधन के साथ, कानूनी राहत की जो थोड़ी-बहुत उम्मीद बची थी, वह भी खत्म की जा रही है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के आतंकवाद-रोधी कानून (एंटी-टेरिज्म एक्ट) में किए गए संशोधनों के जरिए जबरन गायब किए जाने की घटनाओं को प्रभावी रूप से वैधता दी जा रही है। अब्बास ने कहा, “चीन ने उइगरों के साथ कानून और निगरानी के जरिए जो किया, वही अब बलूचिस्तान में दोहराया जा रहा है,” और इसे उन्होंने “दमन के संस्थानीकरण” की संज्ञा दी।
वहीं, रफीउल्लाह काकर ने कहा कि यह संशोधन न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच संबंधों को “मूल रूप से बदल देता है”, क्योंकि इससे अदालतों की कार्यपालिका के फैसलों की समीक्षा या चुनौती देने की शक्ति सीमित हो जाएगी।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















