T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में अब गिनती के दिन ही बचे हैं, लेकिन पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर स्थिति अब भी साफ नहीं हो पाई है। मौजूदा जानकारी के अनुसार, 7 फरवरी से शुरू होने वाले 20 टीमों के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान खेलेगा या नहीं, इस पर अंतिम फैसला अभी बाकी है।
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने आईसीसी के उस फैसले पर नाराज़गी जताई थी, जिसमें भारत यात्रा से इनकार करने के कारण बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है। इसी के बाद पीसीबी की ओर से यह संकेत दिए गए थे कि अगर पाकिस्तान सरकार चाहेगी तो टीम टूर्नामेंट से हट सकती है।
गौरतलब है कि इस पूरे विवाद के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से भी PCB अध्यक्ष की बातचीत हुई थी, जिसके बाद यह कहा गया कि 30 जनवरी या 2 फरवरी तक अंतिम निर्णय सामने आ सकता है। हालांकि, अब तक स्थिति यथावत बनी हुई है।
इसी तनावपूर्ण माहौल में आइसलैंड क्रिकेट ने एक बार फिर अपने मज़ाकिया सोशल मीडिया अंदाज़ से सुर्खियां बटोरी हैं। आइसलैंड क्रिकेट ने आईसीसी, पीसीबी और यहां तक कि स्कॉटलैंड क्रिकेट पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि वे पाकिस्तान की जगह खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वे आखिरी वक्त पर बिना तैयारी के टीम भेजने वाले नहीं हैं।
आइसलैंड क्रिकेट ने यह भी तंज कसा कि उनके खिलाड़ी पेशेवर क्रिकेटर नहीं हैं और कोई बेकर, कोई जहाज़ का कप्तान तो कोई बैंकिंग से जुड़ा हुआ है, ऐसे में अचानक वर्ल्ड कप खेलने जाना उनके लिए संभव नहीं है। इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया ग्रीनलैंड वाले बयान पर भी आइसलैंड क्रिकेट ने व्यंग्य किया।
बता दें कि अंत में आइसलैंड क्रिकेट ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान हटता है तो युगांडा को मौका मिल सकता है, जो इस स्थिति का सबसे बड़ा फायदा उठाएगा।
मौजूद जानकारी के अनुसार, T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका के आठ मैदानों पर होना है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच कोलंबो में प्रस्तावित है, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन भारत उसी दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका से भिड़ने वाली है।
Fri, 30 Jan 2026 22:10:52 +0530