कितनी तरह की होती हैं Hybrid Cars? जानिए आपके लिए कौन बेहतर
Hybrid Cars पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण के बीच बेहतर विकल्प हैं. इन्हें मुख्य रूप से तीन प्रकारों में बांटा गया है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड (MHEV), फुल हाइब्रिड (HEV) और प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) का नाम शामिल है.
केदारनाथ-बद्रीनाथ में एंट्री के नियम बनाने की तैयारी में BKTC:अध्यक्ष बोले- ब्लॉगिंग करने पर जब्त होगा फोन; गैर हिन्दुओं के लिए हो सकती है नो एंट्री
केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले श्रद्धालुओं के लिए नए नियम बनाने के तैयारियां शुरू हो गई हैं। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC), इसको लेकर बैठक करने वाली है। इन नए नियमों में फोन पर बैन और गैर-हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक शामिल है। BKTC के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने दैनिक भास्कर एप को बताया कि धाम मंदिर समिति के अंदर आता है। इसलिए धाम के नियम समिति करेगी। अगर कोई भी मंदिर परिसर में फोन लेकर घूमता दिखाई देता है तो उसका फोन जब्त कर लिया जाएगा और भारी जुर्माना लगाया जाएगा। ये बैन उन लोगों की वजह से लगया जा रहा है, जो मंदिर परिसर में आकर ब्लॉगिंग शुरू कर देते है। देश के कई बड़े मंदिर के अपने नियम हैं। इसलिए अब से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के भी अपने नियम होंगे। पहले वो नियम जानिए जिन्हे लागू करने की तैयारी में BKTC… नियम लागू हुए तो क्या बदलाव दिखेंगे… 1. ब्लॉगिंग नहीं कर पाएंगे: केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में अब कोई भी ब्लॉगिंग नहीं कर पाएगा। ब्लॉगिंग करनी होगी तो इसकी परमिशन या तो BKTC या फिर डीएम से लेनी होगी। यदि आप फोटो या ब्लॉगिंग करते पकड़े गए तो आपको भारी जुर्माना या फिर समिति के एक्शन का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि समिति ने ये नहीं बताया है कि एक्शन क्या होगा। 2. परिसर में लॉकर दिखेंगे: इस बार दोनों धामों में सामान रखने के लिए अलग से लॉकर बनाए जा रहे है। समिति ने ये नहीं बताया है कि इसके लिए चार्ज देना होगा या नहीं। समिति इस मामले में बैठक कर फैसला लेने वाली है। 3. धामों में बॉर्डर लाइन: BKTC ने बताया कि दोनों धामों के अंदर एक बॉर्डर लाइन बनाई जाएगी। मंदिर परिसर के अंदर एक सीमा क्षेत्र तय किया जाएगा, जहां जाने से पहले चेकिंग की जा सकती है। इस बॉईन लाइन के बाद मंदिर की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की मनाही होगी। 2025 के मुकाबले 11 दिन पहले खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट बद्रीनाथ धाम के कपाट इस बार पिछले साल के मुकाबले 11 दिन पहले खुल रहे हैं। तय हुआ है कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। 2025 के यात्रा सीजन में रिपोर्ट के मुताबिक, बद्रीनाथ धाम में 16.52 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। महाशिवरात्रि पर तय होगा कब खुलेंगे केदारनाथ के कपाट केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा महाशिवरात्रि (15 फरवरी 2026) के अवसर पर उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में की जाएगी। 2025 में केदारनाथ धाम में 16.56 लाख तीर्थयात्रियों का नया रिकॉर्ड बना है, जो 2024 के 16.52 लाख तीर्थयात्रियों के आंकड़े को पार कर गया था। ------------------------ ये खबर भी पढ़ें… बद्रीनाथ-केदारनाथ समेत 50 मंदिरों में गैर-हिन्दुओं के बैन की तैयारी: सिख-बौद्ध-जैन पर रोक नहीं, CM बोले-आस्था को ध्यान में रखते हुए लेंगे फैसला उत्तराखंड के चारधाम बद्रीनाथ,केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत 50 मंदिरों में जल्द गैर-हिंदुओं की एंट्री पर प्रतिबंध लग सकता है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC), गंगोत्री और यमुनोत्री धाम मंदिर समिति की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर सरकार में सहमति बन गई है। (पढ़ें पूरी खबर)
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18





















