Responsive Scrollable Menu

Prabhasakshi NewsRoom: गर्भ में पल रहे बच्चे संग मार दी गई SWAT Commando Kajal Chaudhary, पति बोला- पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा में तैनात 27 वर्ष की स्वॉट कमांडो काजल चौधरी की उनके ही घर में निर्मम हत्या कर दी गई। काजल चार महीने की गर्भवती थीं और देश की सुरक्षा में तैनात एक जांबाज महिला सिपाही थीं। आरोप है कि उनके पति अंकुर ने घरेलू विवाद के दौरान पहले उनका सिर दरवाजे के चौखट पर पटका और फिर डंबल से उन पर जानलेवा हमला किया।

यह घटना 22 जनवरी को हुई थी। गंभीर रूप से घायल काजल को कई अस्पतालों में ले जाया गया लेकिन हर जगह से यही कहा गया कि बचने की संभावना बेहद कम है। अंततः उन्हें गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पांच दिनों तक जीवन और मृत्यु से जूझने के बाद 27 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया। काजल के भाई निखिल संसद मार्ग थाने में सिपाही हैं। उन्होंने जो बयान दिया है वह किसी भी संवेदनशील व्यक्ति की रूह कंपा देने के लिए काफी है। निखिल ने बताया कि घटना के दिन पहले अंकुर ने उन्हें फोन कर कहा कि अपनी बहन को समझा लो। जब निखिल ने काजल से बात की तो वह पहली बार अपने साथ हो रहे अत्याचार की बात खुलकर बता रही थीं। इसी दौरान अंकुर ने फोन छीन लिया और कहा कि इस कॉल को रिकार्ड पर रखो यह पुलिस सबूत में काम आएगा। फिर उसने कहा कि मैं तुम्हारी बहन को मार रहा हूं और पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी। इसके बाद काजल की चीखें सुनाई दीं और कॉल कट गई।

इसे भी पढ़ें: Chennai में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, BJP बोली- DMK राज में फैला ड्रग्स और असुरक्षा का माहौल

कुछ ही मिनट बाद फिर फोन आया और कहा गया कि यह मर गई है, अस्पताल आ जाओ। जब परिवार और पुलिस वहां पहुंचे तो काजल बुरी तरह घायल थीं। परिवार का आरोप है कि उनके सिर पर गहरी चोटें थीं और पूरे शरीर पर जख्म थे। काजल के परिवार ने अंकुर और उसके रिश्तेदारों पर लंबे समय से दहेज उत्पीड़न और शारीरिक मानसिक यातना का आरोप लगाया है। काजल के पिता राकेश का कहना है कि शादी में बुलेट मोटरसाइकिल, सोने के गहने और नकद दिया गया था लेकिन फिर भी ताने बंद नहीं हुए। कहा गया कि अगर किसी और से शादी करता तो गाड़ी मिलती। बाद में बेटी ने गाड़ी की व्यवस्था भी की फिर भी अत्याचार नहीं रुका।

काजल की मां का दर्द और गुस्सा दोनों फूट पड़े। उनका कहना है कि शादी में करीब बीस लाख खर्च हुए, कर्ज लेना पड़ा और ऊपर से अंकुर ने पांच लाख और ले लिए। वह न्याय चाहती हैं और कहती हैं कि ऐसा आदमी राक्षस है। बताया जा रहा है कि काजल और अंकुर की जान पहचान कॉलेज के समय से थी और 23 नवंबर 2023 को शादी हुई थी। हरियाणा के गनौर में लगातार झगड़ों के कारण दोनों दिसंबर 2024 में मोहन गार्डन के किराये के मकान में आ गए लेकिन हालात नहीं बदले। पुलिस का कहना है कि कर्ज और घरेलू खर्च को लेकर विवाद चलता रहता था। इस मामले में मोहन गार्डन थाने में पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था जिसे अब हत्या में बदला जाएगा। दंपति का डेढ़ साल का बेटा फिलहाल ननिहाल में है।

देखा जाये तो जिस काजल ने देश और समाज की सुरक्षा की कसम खाई थी वही काजल अपने ही पति की हैवानियत का शिकार हो गई। उससे भी भयावह यह है कि हत्या से पहले अपराधी खुलेआम यह ऐलान करता है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। पढ़े लिखे और नौकरीपेशा परिवारों में भी दहेज का जहर खत्म नहीं हुआ यह चिंताजनक है। गर्भवती महिला से घर का सारा काम करवाना, मारपीट करना और फिर उसकी जान ले लेना यह बताता है कि स्त्री को अब भी इंसान नहीं बल्कि संपत्ति समझा जाता है। बहरहाल, यह मामला फास्ट ट्रैक अदालत में चलाकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए ताकि समाज को यह संदेश जाए कि दहेज और घरेलू हिंसा का अंजाम सीधा फांसी घर या उम्रकैद है।

Continue reading on the app

बापू एक व्यक्ति नहीं सोच हैं, अहंकारी सत्ता ने इसे मिटाने की असफल कोशिश की: Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और कहा कि बापू एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सोच हैं जो कभी मिट नहीं सकती क्योंकि गांधी भारत की आत्मा में अमर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस सोच को कभी अंग्रेजी साम्राज्य ने, कभी नफ़रत की विचारधारा ने और कभी अहंकारी सत्ता ने मिटाने की असफल कोशिश की।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया, महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं, एक सोच हैं -वह सोच जिसे कभी एक साम्राज्य ने, कभी नफ़रत की विचारधारा ने और कभी अहंकारी सत्ता ने मिटाने की असफल कोशिश की। मगर राष्ट्रपिता ने हमें आज़ादी के साथ यह मूलमंत्र दिया कि सत्ता की ताक़त से बड़ी सत्य की शक्ति होती है - और हिंसा व भय से बड़े अहिंसा और साहस।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सोच मिट नहीं सकती, क्योंकि गांधी भारत की आत्मा में अमर हैं। राहुल गांधी ने कहा, बापू को उनके शहीदी दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सरदार वल्लभभाई पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बीच 1948 में हुए पत्राचार का उल्लेख करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, महात्मा गांधी की हत्या से दो दिन पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को एक पत्र लिखा था। कुछ महीनों बाद, 18 जुलाई 1948 को, सरदार पटेल ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पत्र लिखा।

उन्होंने कहा, इन दोनों पत्रों में स्वयं को राष्ट्रवाद का स्वघोषित संरक्षक बताने वालों पर बेहद गंभीर आरोप हैं। यह सोचकर हैरानी होती है कि उसी विचारधारा से जुड़े एक लोकसभा सदस्य (अभिजीत गंगोपाध्याय), जिन्हें स्वयं प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिला है, ने यह कहा कि वह गांधी और गोडसे के बीच चयन नहीं कर सकते। उनकी यह मानसिकता बहुत कुछ स्पष्ट कर देती है।

उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के राष्ट्र के नाम संबोधन से जुड़ा एक लिंक भी साझा किया। नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी, 1948 को नयी दिल्ली में एक प्रार्थना सभा के दौरान महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Continue reading on the app

  Sports

PAK vs AUS: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब, दिखाया आईना

Pakistan vs Australia: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम की जीत पर ऐसे खुश हुए जैसे क्या हासिल कर लिया हो. उनके रिएक्शन पर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने करारा जवाब दिया है. Fri, 30 Jan 2026 14:29:49 +0530

  Videos
See all

एक चेहरा, दो पहचान? राहुल विंसी की नागरिकता का क्या है पूरा मामला | Rahul Citizenship Controversy #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T09:00:59+00:00

Supreme Court on UGC: UGC पर छात्रों का भयंकर गुस्सा देखो! | Breaking News | Latest | Students #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T09:15:02+00:00

Fake IPS Officer Delhi: दिल्ली में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार | Delhi Police Arrest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T09:08:28+00:00

Ajit Pawar Last Rites: अजित पवार के निधन पर बिलख पड़ीं ये महिला नेता! | Sunetra Pawar | Plane Crash #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T09:00:45+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers