Martyrs' Day: दिल्ली उच्च न्यायालय में दो मिनट का मौन रखा गया
दिल्ली उच्च न्यायालय ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को दो मिनट का मौन रखा। मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय की अदालत में ‘कोर्ट मास्टर’ ने कहा, ‘‘सभी से अनुरोध है कि भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वालों की स्मृति में कृपया खड़े होकर दो मिनट का मौन रखें।’’
अदालत में मौजूद सभी लोगों ने पूर्वाह्न 11 बजे मौन रखा और कोर्ट मास्टर द्वारा मौन समाप्त करने की घोषणा किए जाने तक कार्यवाही स्थगित रही। 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है और इसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Rajasthan के कई इलाकों में शनिवार से बारिश का अनुमान
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार से बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी को राज्य के अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
एक और दो फरवरी को भी उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।
इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है। इस बीच राज्य में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। शनिवार सुबह कई इलाकों में कोहरा छाया रहा।
शुक्रवार सुबह तक के चौबीस घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहा और कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। इस दौरान माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया जबकि सिरोही में यह 4.9 डिग्री, अलवर में 5.0 डिग्री, लूणकरणसर तथा फतेहपुर में 5.9 डिग्री व गंगानगर में 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
















.jpg)
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)



