Dont Be Shy: बहन शाहीन के साथ मिलकर फिल्म बना रहीं आलिया भट्ट, इस OTT प्लेटफॉर्म से मिलाया हाथ
Dont Be Shy: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस बार आलिया एक्टिंग नहीं, बल्कि फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रही है, जिसका नाम 'डोंट बी शाय' है. आलिया इस फिल्म को अपनी बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के साथ मिलकर अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले बना रही हैं. इसके लिए एक्ट्रेस ने किस ओटीटी प्लेटफॉर्म से हाथ मिलाया है, चलिए जानते हैं.
आलिया ने अनाउंस की फिल्म
'डोंट बी शाय' की अनाउंसमेंट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें आलिया को एक्टर की जगह प्रोड्यूसर के तौर पर इंट्रोड्यूस करवाया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा 'क्या कहानी में सब कुछ है. रोमांस है, दिल टूटता है, गाना है, लड़कियां, लड़के, और एक कछुआ भी...' दरअसल, 'यह एक ऐसी कहानी जिसके साथ आप बड़े होते हैं.' बता दें, इस फिल्म को आलिया और शाहीन प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि ग्रिश्मा शाह और विकेश भूटानी इसके को-प्रोड्यूसर हैं. वहीं, फिल्म को स्रीति मुखर्जी ने निर्देशित करने के साथ-साथ लिखा भी है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म से मिलाया हाथ
आलिया भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'डोंट बी शाय' के लिए प्राइम वीडियो से हाथ मिलाया है. यानि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. ऐसे में इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के साथ कोलैब करने पर प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल माधोक ने कहा- 'हम आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट के साथ इस रोमांटिक कॉमेडी पर काम करके बहुत उत्साहित हैं. इमोशन, गहराई और एंटरटेनिंग कहानियों को चुनने के लिए आलिया की समझ इस यंग एडल्ट स्टोरी में साफ दिखती है. फिल्म दोस्ती, प्यार और बड़े होने की जर्नी को दिखाती है.'
ये भी पढ़ें- Mardaani 3 X Review: रानी मुखर्जी से हुए इंप्रेस, तो विजय को बताया खतरनाक विलेन; जानें लोगों को कैसी लगी फिल्म?
Gold-Silver Price: सोने का भाव 5.55 फीसदी टूटा, 16000 रुपये सस्ती हुई चांदी, जानें आज कितना है रेट
Gold-Silver Price: बीते दिनों सोने और चांदी के दामों में तेजी से उछाल देखा गया. इस पर शुक्रवार को अचानक ब्रेक लग गया. 29 जनवरी को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद 30 जनवरी को दोनों के रेट गिर गए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सपेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों बुरी तरह से फिसल गए हैं. MCX पर शुरुआती कारोबार में दोनों धातुओं में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. 30 जनवरी की सुबह MCX पर सोने का भाव 5.55 फीसदी टूटकर 1,60,001 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यह गिरावट इसलिए भी बड़ी बताई जा रही है क्योंकि हाल ही में सोने ने 1,93,096 रुपये तक स्तर बनाया था. सोना अब करीब 9,402 रुपये तक सस्ता हो चुका है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















