Responsive Scrollable Menu

इधर ट्रंप का परमाणु बम सूंघने वाला विमान उड़ा, उधर ईरान में डोभाल का बड़ा मिशन हुआ शुरू!

तेहरान में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोबल के दूत की एंट्री है। मित्रों युद्ध के इस माहौल के बीच डोभाल के दूत की तेहरान पहुंचने की तस्वीरें सारी दुनिया में वायरल हो रही है। यानी जिस वक्त दुनिया सोच रही है अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध कब शुरू होगा? रोजाना दी जा रही नई-नई धमकियों के बीच क्या युद्ध तय है या फिर समझौते की भी कोई गुंजाइश बची है? उस वक्त भारत के इस दाव ने सारी दुनिया को चौंका दिया है। अमेरिका ने तेहरान की तरफ अपने परमाणु बम सूंघने वाले विमान को रवाना कर दिया। जिसके बाद ईरान ने परमाणु बम हासिल करने की आशंका जाहिर की जा रही है। कल तक ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खामनेई के बंकर में छिपे होने की खबर सामने आ रही थी। लेकिन आज उनकी सार्वजनिक तस्वीर सामने आ गई। यानी खामनेई बंकर से बाहर आ गए। इसी के साथ अमेरिका का दूसरा करियर स्ट्राइक ग्रुप ईरान के और नजदीक पहुंच गया। और इन सारे अपडेट्स के बीच डोभाल के दूत यानी भारत के डिप्टी एनएसए पवन कपूर ने तेहरान में उस शख्सियत के साथ बड़ी मीटिंग की है जिसे ईरान के सर्वोच्च नेता आया अली खामई का रणनीतिक दिमाग कहा जाता है। 

इसे भी पढ़ें: President Donald Trump ने ईरान पर हमले की धमकी दी

जिस वक्त मिडिल ईस्ट में युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं।  कुछ दिन पहले यूएन में ईरान के पक्ष में वोटिंग करने वाला भारत अगर इजराइल का पक्का दोस्त है तो इस तनाव भरे माहौल में युद्ध छिड़ने से ठीक पहले तेहरान के साथ यह बड़ी मीटिंग के बेहद अहम मायने हैं। अमेरिका के ऑफ एयरफोर्स बेस से WC135R कास्टेंट फिनिक्स विमान ने उड़ान भरी। इस विमान को न्यूक स्नाइपर यानी कि परमाणु बम को सूंघने वाला विमान कहा जाता है। और यह अमेरिकी विमान यूरोप होते हुए मिडिल ईस्ट की तरफ जा रहा है। जिस ऑफ एयरफोर्स बेस से इस विमान ने उड़ान भरी वो अमेरिका का सबसे संवेदनशील और रणनीतिक सैन्य अड्डों में से एक है। जहां कुछ खास तैयारियां की जाती हैं। अमेरिका के नेब्रास्का राज्य में स्थित इस एयरबेस में अमेरिकी सामरिक कमान का मुख्यालय है जो अमेरिका के परमाणु हथियारों को संभालता है। न्यूक्लियर डिटरेंस यानी परमाणु हथियारों के जरिए दुश्मन को हमला करने से रोकने की योजना भी यही बनती है। 

इसे भी पढ़ें: Iran की ओर बढ़ा अमेरिका का USS अब्राहम लिंकन बेड़ा, Trump बोले- मिशन के लिए तैयार

अमेरिका पर होने वाले मिसाइल हमले से सुरक्षा और साइबर और स्पेस ऑपरेशन की रूख रूपरेखा भी यहीं पर तैयार की जाती है। यानी आप कह सकते हैं जिस एयरबेस से अमेरिका के परमाणु बम सूंघने वाले विमान ने उड़ान भरी वहीं पर अमेरिका का न्यूक्लियर दिमाग भी बैठता है। अमेरिका का WC135R कास्टेंट फिनिक्स विमान जब यहां से उड़ता है तो आमतौर पर यह कोई सामान्य ट्रेनिंग मिशन नहीं होता है बल्कि दुनिया के किसी हिस्से में परमाणु गड़बड़ी के संकेत होते हैं और फिलहाल यह विमान यूरोप होते हुए मिडिल ईस्ट की तरफ बढ़ रहा है। यानी अमेरिका को पूरा शक है मिडिल ईस्ट में कोई परमाणु घटना हो रही है और इस उड़ान को दुनिया भर के डिफेंस एक्सपर्ट्स सीधे ईरान के परमाणु बम से जोड़कर देख रहे हैं। अमेरिका का यह विमान उस वक्त ही अपना एयरबेस छोड़ता है जब अमेरिका को किसी देश पर न्यूक्लियर टेस्ट का शक हो। या फिर युद्ध जैसे हालात में किसी देश ने अमेरिका को न्यूक्लियर हथियारों की धमकी दी हो।

Continue reading on the app

Mardaani 3 X Review: शिवानी शिवाजी रॉय बन दहाड़ीं रानी मुखर्जी, 'मर्दानी 3' देख दर्शक दंग, बोले- फुल पैसा वसूल

Mardaani 3 X Review: रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने बेखौफ अंदाज से बड़े पर्दे पर छा गई हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'मर्दानी 3' आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई और सोशल मीडिया पर रिव्यूज की बाढ़ आ गई है. दर्शक इस क्राइम ड्रामा को देखकर दंग हैं और इसे पूरी तरह पैसा वसूल बता रहे हैं. फिल्म में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में रानी की दमदार वापसी, रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन और फिल्म के गंभीर विषय ने दर्शकों को हिला कर रख दिया है. फैंस इसे साल की सबसे असरदार थ्रिलर फिल्म करार दे रहे हैं.

Continue reading on the app

  Sports

Delhi के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के खिलाड़ियों ने पहना फेस मास्क

दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी मैच के पहले दिन बृहस्पतिवार को मुंबई के खिलाड़ियों को निर्माण कार्य से होने वाले प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनना पड़ा।

भारतीय और मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान, उनके छोटे भाई मुशीर खान और स्पिनर हिमांशु सिंह को एमसीए-बीकेसी मैदान पर तीसरे सत्र के दौरान मास्क पहने देखा गया। बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगभग 160 था।

शहर में प्रदूषण के उच्च स्तर के बावजूद खिलाड़ियों द्वारा खेलते समय मास्क पहनना आम बात नहीं है। एमसीए-बीकेसी मैदान के ठीक बगल में स्थित निर्माण स्थल ने दोपहर बाद की स्थिति को और भी खराब कर दिया।

इस दौरान लगभग आधे घंटे तक मुंबई के तीनों खिलाड़ियों ने क्षेत्ररक्षण करते समय मास्क पहने लेकिन बाद में उन्हें उतार दिया। खिलाड़ियों द्वारा मास्क पहनने के बारे में पूछे जाने पर मुंबई के तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने कहा, ‘‘ यहां नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। खिलाड़ियों को प्रदूषण महसूस हुआ और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्होंने मास्क पहन लिए।

Fri, 30 Jan 2026 12:26:13 +0530

  Videos
See all

Delhi: बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्पित की श्रद्धांजलि #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T07:05:27+00:00

UP News: BJP विधायकों ने किया कितना काम, होगी जांच! | CM Yogi | Uttar Pradesh | Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T07:00:25+00:00

Breaking News: NCP के दोनों गुट एक साथ आएंगे #shorts #viral #timesnownavbharat #ajitpawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T07:04:40+00:00

Shankracharya News | Avimukteshwaranand |MaghMela:शंकराचार्य से माफी मांगने को तैयार प्रशासन - सूत्र #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T07:09:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers