नया AADHAAR ऐप, घर बैठे परिवार का नाम-पता, नंबर बदलें:ओपन स्कूलिंग शुरू करने वाले CBSE चेयरमैन कुन्नुनकल का निधन; 30 जनवरी के करेंट अफेयर्स
ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. नया AADHAAR ऐप लॉन्च हुआ 29 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने नई दिल्ली में नया AADHAAR ऐप लॉन्च किया। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 2. साराह मुल्लाली इंग्लैंड के चर्च की पहली महिला बिशप बनीं 28 जनवरी को साराह मुल्लाली इंग्लैंड के चर्च की पहली महिला बिशप बनीं। चर्च ऑफ इंग्लैंड के 1,400 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला को आर्चबिशप ऑफ कैंटरबरी का पद दिया गया है। निधन (DEATH) 3. पूर्व CBSE चेयरमैन फादर थॉमस वी. कुन्नुनकल का निधन 28 जनवरी को पूर्व CBSE चेयरमैन और शिक्षाविद फादर थॉमस वी. कुन्नुनकल का 99 साल की उम्र में निधन हो गया। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 4. भारत पहली बार अरब के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा 31 जनवरी को भारत पहली बार अरब के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा। भारत और UAE की संयुक्त अध्यक्षता में ये बैठक नई दिल्ली में होगी। 5. RBI ने यूरोपीय सिक्योरिटी मार्केट अथॉरिटी के साथ MoU साइन किया 28 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूरोपीय सिक्योरिटी मार्केट अथॉरिटी (ESMA) के साथ एक MoU साइन किया। आज का इतिहास: 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या हुई। नई दिल्ली स्थित बिड़ला भवन में वे संध्याकालीन प्रार्थना के लिए जाते समय तभी, नाथूराम गोडसे ने उन पर पिस्तौल से तीन गोलियां दागी थीं। ----------------------- ये खबरें भी पढ़ें… ट्रम्प से तनाव के बीच भारत-रूस नौसेना अभ्यास होगा: पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी को 20 महीने जेल की सजा; 29 जनवरी के करेंट अफेयर्स नमस्कार, आज करेंट अफेयर्स में सबसे बड़ी खबरें रहीं महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के निधन और साउथ कोरिया की पूर्व फर्स्ट लेडी किम कियोन को सजा मिलने की। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… पूरी खबर पढ़ें…
बांग्लादेश ने भारत की सेज भूमि चीन को दी:बॉर्डर से 100 किमी दूर चीन ड्रोन प्लांट बना रहा; साल के अंत तक प्रोडक्शन होगा
बांग्लादेश ने चटगांव में भारत को दी गई सेज भूमि का आवंटन रद्द कर दिया है। उसने ये जमीन चीन को दे दी है। चीन अब इस जमीन पर ड्रोन प्लांट बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के अंत तक यहां पर ड्रोन का प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। चीन ड्रोन टेक्नोलॉजी को ट्रांसफर करने को भी राजी हो गया है। यहां मीडियम रेंज और वर्टिकल लिफ्ट वाले ड्रोन बनेंगे। भारतीय बॉर्डर से ये प्लांट केवल 100 किमी दूर है। बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत-पाक के बाद ड्रोन बनाने वाला तीसरा देश बन जाएगा। 20 हजार करोड़ की जेट डील, पेमेंट 10 साल में चीन ने बांग्लादेश को 20 जे-10सी फाइटर जेट देने की डील भी की है। ये सप्लाई भी साल के अंत से शुरू हो जाएगी। चीन ने बांग्लादेश को पेमेंट में भी बड़ी मोहलत दी है। करार के मुताबिक बांग्लादेश को इन जेट्स का लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का भुगतान अगले 10 साल में करना होगा। बांग्लादेश का ये अब तक का किसी भी देश के साथ जेट खरीद का सबसे बड़ा सौदा है। चटगांव में बन रहे ड्रोन प्लांट में भी शुरुआती रकम चीन ने अपने खजाने से लगाई है। चीन सरकार का सैन्य उपक्रम सीईटीसी इस प्लांट का निर्माण कर रहा है। सीईटीसी ने कई अफ्रीकी देशों जैसे सोमालिया, लीबिया और मोरक्को में भी डिफेंस प्रोडक्शन यूनिट लगाई हैं। पायलट्स को ट्रेनिंग भी चीन की एयरफोर्स ने जे-10सी फाइटर जेट्स के लिए बांग्लादेशी पायलट्स को ट्रेनिंग भी देनी शुरू कर दी है। ढाका के पास कुर्मीटोला और कॉक्स बाजार एयरबेस का चयन किया गया है। सूत्रों के अनुसार मेंटेनेंस और टेक ट्रेनिंग भी दी जा रही है। आने वाले सालों में बांग्लादेश को चीन टेक ट्रांसफर भी करेगा। इससे पहले 20 बांग्लादेशी पायलट्स चीन के ग्वांगझू में जाकर छह महीने की ट्रेनिंग ले चुके हैं। एक साल में 66 हिंदुओं की हत्या बांग्लादेश में एक साल में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा की 522 वारदात हुईं। इनमें 66 हिंदुओं को जान गंवानी पड़ी। हिंदू-बौद्ध-ईसाई यूनिटी काउंसिल ने ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी। इस बीच, गुरुवार को संसद में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह ने बताया कि हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इस पर रोक के लिए बांग्लादेश सरकार को कार्रवाई को कहा गया है। वहीं, बीते एक महीने में बांग्लादेश में अब तक 9 हिंदुओं की हत्याएं हो चुकी हैं। ------------ ये खबर भी पढ़ें… बांग्लादेश में BNP और जमात कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प:आगे की कुर्सियों पर बैठने के लिए लड़े, 1 शख्स की मौत, 65 घायल बांग्लादेश के शेरपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और जमात समर्थकों के बीच हुई झड़प में जमात नेता मौलाना मोहम्मद रेजाउल करीम (42) की मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे झेनेगाती उपजिला मिनी स्टेडियम में हुई। यहां बहस धीरे-धीरे धक्का-मुक्की और फिर हिंसक झड़प में बदल गई। इस झड़प में कम से कम 65 लोग घायल हुए। पूरी खबर पढ़ें…
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 


















