Responsive Scrollable Menu

बांग्लादेश ने भारत की सेज भूमि चीन को दी:बॉर्डर से 100 किमी दूर चीन ड्रोन प्लांट बना रहा; साल के अंत तक प्रोडक्शन होगा

बांग्लादेश ने चटगांव में भारत को दी गई सेज भूमि का आवंटन रद्द कर दिया है। उसने ये जमीन चीन को दे दी है। चीन अब इस जमीन पर ड्रोन प्लांट बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के अंत तक यहां पर ड्रोन का प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। चीन ड्रोन टेक्नोलॉजी को ट्रांसफर करने को भी राजी हो गया है। यहां मीडियम रेंज और वर्टिकल लिफ्ट वाले ड्रोन बनेंगे। भारतीय बॉर्डर से ये प्लांट केवल 100 किमी दूर है। बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत-पाक के बाद ड्रोन बनाने वाला तीसरा देश बन जाएगा। 20 हजार करोड़ की जेट डील, पेमेंट 10 साल में चीन ने बांग्लादेश को 20 जे-10सी फाइटर जेट देने की डील भी की है। ये सप्लाई भी साल के अंत से शुरू हो जाएगी। चीन ने बांग्लादेश को पेमेंट में भी बड़ी मोहलत दी है। करार के मुताबिक बांग्लादेश को इन जेट्स का लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का भुगतान अगले 10 साल में करना होगा। बांग्लादेश का ये अब तक का किसी भी देश के साथ जेट खरीद का सबसे बड़ा सौदा है। चटगांव में बन रहे ड्रोन प्लांट में भी शुरुआती रकम चीन ने अपने खजाने से लगाई है। चीन सरकार का सैन्य उपक्रम सीईटीसी इस प्लांट का निर्माण कर रहा है। सीईटीसी ने कई अफ्रीकी देशों जैसे सोमालिया, लीबिया और मोरक्को में भी डिफेंस प्रोडक्शन यूनिट लगाई हैं। पायलट्स को ट्रेनिंग भी चीन की एयरफोर्स ने जे-10सी फाइटर जेट्स के लिए बांग्लादेशी पायलट्स को ट्रेनिंग भी देनी शुरू कर दी है। ढाका के पास कुर्मीटोला और कॉक्स बाजार एयरबेस का चयन किया गया है। सूत्रों के अनुसार मेंटेनेंस और टेक ट्रेनिंग भी दी जा रही है। आने वाले सालों में बांग्लादेश को चीन टेक ट्रांसफर भी करेगा। इससे पहले 20 बांग्लादेशी पायलट्स चीन के ग्वांगझू में जाकर छह महीने की ट्रेनिंग ले चुके हैं। एक साल में 66 हिंदुओं की हत्या बांग्लादेश में एक साल में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा की 522 वारदात हुईं। इनमें 66 हिंदुओं को जान गंवानी पड़ी। हिंदू-बौद्ध-ईसाई यूनिटी काउंसिल ने ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी। इस बीच, गुरुवार को संसद में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह ने बताया कि हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इस पर रोक के लिए बांग्लादेश सरकार को कार्रवाई को कहा गया है। वहीं, बीते एक महीने में बांग्लादेश में अब तक 9 हिंदुओं की हत्याएं हो चुकी हैं। ------------ ये खबर भी पढ़ें… बांग्लादेश में BNP और जमात कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प:आगे की कुर्सियों पर बैठने के लिए लड़े, 1 शख्स की मौत, 65 घायल बांग्लादेश के शेरपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और जमात समर्थकों के बीच हुई झड़प में जमात नेता मौलाना मोहम्मद रेजाउल करीम (42) की मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे झेनेगाती उपजिला मिनी स्टेडियम में हुई। यहां बहस धीरे-धीरे धक्का-मुक्की और फिर हिंसक झड़प में बदल गई। इस झड़प में कम से कम 65 लोग घायल हुए। पूरी खबर पढ़ें…

Continue reading on the app

ठंड बन रहेगी आफत या मिलेगी राहत? बारिश-बर्फबारी और कोहरा-शीतलहर को लेकर क्‍या है IMD का अनुमान

आईएमडी के अनुसार, 30–31 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 31 जनवरी और 1 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

Continue reading on the app

  Sports

WPL में आज MI vs GG:मुंबई ने गुजरात के खिलाफ 100% मुकाबले जीते, सीजन में दूसरी बार होगा सामना

WPL 2026 का 19वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। यह मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। गुजरात जायंट्स 7 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, हालांकि उसका नेट रन रेट -0.271 है। मुंबई इंडियंस 7 मैच खेलकर 3 जीत दर्ज की हैं और 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जहां मुंबई का नेट रन रेट +0.146 है। GG के खिलाफ MI ने सभी मुकाबले जीते मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में मुंबई का दबदबा साफ नजर आता है। दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस ने सभी 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि गुजरात जायंट्स को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। दोनों टीमों का इस सीजन दूसरा बार सामना होगा। पिछले मैच में मुंबई ने गुजरात को 7 विकेट से हराया था। हरमनप्रीत कौर टॉप बैटर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस सीजन टीम की सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 7 मैचों में 260 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 74 रन उनका बेस्ट स्कोर है। अमेलिया कर मुंबई की टॉप बॉलर हैं। उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट लिए हैं, जिसमें 24 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। सोफी का ऑलराउंडर प्रदर्शन WPL 2026 में गुजरात जायंट्स (GG) के लिए सोफी डिवाइन ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में उन्होंने 7 मैचों में 212 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 95 रन रहा है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 158.20 का रहा। सोफी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी सोफी ने शानदार योगदान दिया है। उन्होंने 7 मुकाबलों में 15 विकेट झटके हैं। सोफी WPL 2026 में गुजरात जायंट्स और लीग दोनों की टॉप विकेट टेकर हैं। वेदर रिपोर्ट 30 जनवरी को वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में मौसम साफ रहेगा। इस दिन न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्शियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस रहेगा। सुबह और शाम को ठंडक महसूस हो सकती है, लेकिन दोपहर में धूप रहेगी। बारिश या बादलों की संभावना बहुत कम है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI मुंबई इंडियंस: जी कमालिनी (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, अमलिया कर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनर, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता और त्रिवेणी वसिष्ठ। गुजरात जायंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, शिवानी सिंह, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड। Fri, 30 Jan 2026 00:25:00

  Videos
See all

Odhisha CM Mohan Charan Majhi ने World Bank President Ajay Bangaसे की मुलाकात #shorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T00:03:01+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha : UGC की नई कमेटी, नए नियम बनेंगे? | PM Modi | Supreme Court #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T00:24:59+00:00

Donald Trump News: ट्रंप के कार्यकाल पर बड़ी भविष्यवाणी! | America | Prediction | Latest | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T00:00:52+00:00

Maharashtra New Deputy CM Announcement: Ajit Pawar की पत्नी बनेंगी डिप्टी CM Sunetra Pawar? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T00:08:47+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers