पुतिन से एक सप्ताह तक कीव पर हमले नहीं करने का अनुरोध किया: ट्रंप
पुतिन से एक सप्ताह तक कीव पर हमले नहीं करने का अनुरोध किया: ट्रंपट्रम्प बोले-मेरे कहने पर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला रोका:सर्दी में मैंने कीव पर गोलीबारी न करने को कहा; रूस से पुष्टि नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में गुरुवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मेरे कहने पर एक हफ्ते के लिए यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला रोक दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति पुतिन से इस असाधारण ठंड के दौरान कीव और अन्य शहरों पर गोलीबारी न करने को कहा है। ट्रम्प ने आगे कहा कि पुतिन इस पर सहमत हो गए हैं। हालांकि रूस की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। यूक्रेन के अहम बुनियादी ढांचों पर लगातार बमबारी कर रहा रूस यूक्रेन की राजधानी पर हमलों में रोक लगाने की यह अपील ऐसे समय में आई है जब रूस देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर बमबारी कर रहा है, जिससे देश भर में कई लोग तेज सर्दी में बिना गर्मी के रह रहे हैं। इस बीच, अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यूक्रेन के दक्षिणी जापोरिज्जिया क्षेत्र में रात भर रूसी ड्रोन हमले में तीन लोग मारे गए। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि इस हफ्ते के अंत में अमेरिका की मध्यस्थता से होने वाली शांति वार्ता की योजनाओं के बावजूद मॉस्को एक और बड़े पैमाने पर हमले की योजना बना रहा है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी खुफिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि रूस एक बड़े हवाई हमले के लिए सेना जुटा रहा है। ज़ेलेंस्की ने कहा कि चल रहे हमले शांति वार्ता को बदनाम करते हैं। उन्होंने बुधवार देर रात कहा, हर एक रूसी हमला ऐसा करता है। यूक्रेन ने कहा- हम स्पेसएक्स की मदद ले रहे यूक्रेनी रक्षा मंत्री मायखाइलो फेडोरोव ने गुरुवार को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि यूक्रेन स्पेसएक्स के साथ मिलकर रूसी हमलावर ड्रोन द्वारा इसकी स्टारलिंक सैटेलाइट सेवा के कथित इस्तेमाल को लेकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने एलोन मस्क द्वारा संचालित अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी से संपर्क किया और इस मुद्दे को हल करने के तरीके सुझाए। रूस के हमले के कारण सर्दियों में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा यूक्रेन के बिजली नेटवर्क पर रूसी ड्रोन हमलों के कारण लोगों को सालों की सबसे ठंडी सर्दियों में हीटिंग, रोशनी और पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने चेतावनी दी है कि फरवरी की शुरुआत में यूक्रेन में और तेज सर्दी पड़ने की उम्मीद है, कुछ इलाकों में तापमान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मॉस्को के समझौते के प्रति कमिटमेंट पर संदेह के बीच रविवार को दोनों पक्षों के बीच बातचीत फिर से शुरू होने वाली है। यूरोपीय संघ के टॉप डिप्लोमैट ने रूस पर बातचीत को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया, और गुरुवार को ब्रसेल्स में मॉस्को पर और दबाव डालने की मांग की ताकि उसे रियायतें देने के लिए मजबूर किया जा सके। दोनों पक्षों से प्रभावित सैनिकों की संख्या 2 मिलियन तक पहुंच सकती है मंगलवार को पब्लिश हुई एक अंतरराष्ट्रीय थिंक टैंक की रिपोर्ट के मुताबिक युद्ध के दौरान दोनों पक्षों के मारे गए, घायल या लापता सैनिकों की संख्या वसंत तक 2 मिलियन तक पहुंच सकती है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री मायखाइलो फेडोरोव के मुताबिक रूस ने पिछले एक महीने में ही यूक्रेन पर 6,000 से ज्यादा ड्रोन लॉन्च किए हैं। उन्होंने बुधवार देर रात कहा कि रूस लगातार अपने ड्रोन और अपनी रणनीति में सुधार कर रहा है, जिससे यूक्रेन को अपनी हवाई रक्षा रणनीति बदलनी पड़ी है, हालांकि उन्होंने बदलावों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इस बीच, यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूस ने युद्ध में मारे गए अपने सैनिकों के लगभग 1,000 शव यूक्रेन को सौंप दिए हैं। इसी बीच, रूस को अपने 38 शहीद सैनिकों के शव मिले हैं, यह बात रूसी सांसद शमसेल सरलीव ने RBC न्यूज़ आउटलेट को बताई। वह रूस और यूक्रेन के बीच शहीद सैनिकों के शवों की अदला-बदली में शामिल रहे हैं। ----------- ये खबर भी पढ़ें… यूक्रेन-रूस और अमेरिका के बीच 4 साल में पहली बैठक:जमीन छोड़ने पर विवाद यूक्रेन, रूस और अमेरिका के बीच अबू धाबी में 23 जनवरी को त्रिपक्षीय वार्ता हुई। यह बातचीत आज भी जारी रहेगी। 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद तीनों देशों की पहली संयुक्त बैठक है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पहले दिन के बातचीत के बाद एक बयान जारी कर कहा है कि इसके बारे में कुछ भी कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। पूरी खबर पढ़ें…
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
IBC24


















