Responsive Scrollable Menu

अरब लीग के प्रमुख भारत-अरब विदेश मंत्रियों की अहम बैठक के लिए नई दिल्ली पहुंचे

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। लीग ऑफ अरब स्टेट्स (एलएएस) के सेक्रेटरी जनरल अहमद अबुल घीत गुरुवार को दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने मिस्र के नेताओं और राजनयिक घीत का गर्मजोशी से स्वागत किया।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, लीग ऑफ अरब स्टेट्स के सेक्रेटरी जनरल अहमद अबुल घीत का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, जो दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग और उससे जुड़ी बैठकों के लिए नई दिल्ली आए हैं। अगले दो दिनों में होने वाली उच्च स्तरीय बैठक सभी क्षेत्रों में एक मजबूत भारत-अरब साझेदारी के लिए साझा प्रतिबद्धता को दिखाती है।

इससे पहले कोमोरोस के विदेश मंत्री मबे मोहम्मद, फिलिस्तीन के विदेश मंत्री वारसेन अगाबेकियन शाहीन और सूडान के मोहिएलदीन सलीम अहमद इब्राहिम भी दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत अरब विदेश मंत्रियों की बैठक इस साझेदारी को आगे बढ़ाने वाला सबसे बड़ा इंस्टीट्यूशनल सिस्टम है, जिसे मार्च 2002 में औपचारिक किया गया था, जब भारत और लीग ऑफ अरब स्टेट्स (एलएएस) ने बातचीत की प्रक्रिया को इंस्टीट्यूशनल बनाने के लिए एक एमओयू साइन किया था।

इसमें आगे कहा गया, दिसंबर 2008 में अरब लीग के तत्कालीन सेक्रेटरी जनरल अमरे मूसा के भारत दौरे के दौरान अरब-भारत सहयोग फोरम बनाने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था, जिसे बाद में 2013 में स्ट्रक्चरल ऑर्गनाइजेशन के हिसाब से बदला गया। भारत एलएएस की निगरानी है, जो 22 सदस्य राज्यों वाला एक पैन अरब संगठन है।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

विदेश मंत्री जयशंकर ने सर्जिया गोर से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों के कई आयामों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर से नई दिल्ली में मुलाकात की है। हफ्ते भर में दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है। जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर का स्वागत करते हुए भरोसा जताया कि वह भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को मजबूत करने में मदद करेंगे।

ईएएम जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, आज नई दिल्ली में भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत में हमारी साझेदारी के कई पहलुओं पर बात हुई। उनका स्वागत किया और भरोसा जताया कि वह भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने में मदद करेंगे।

सर्जियो गोर ने बुधवार को भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत बताया और कहा कि 2025 में हस्ताक्षर किया गया 10 साल का पैक्ट रिश्तों को और गहरा करेगा। उन्होंने यह बयान रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के साथ अपनी मुलाकात के बाद दिया।

अमेरिकी राजदूत गोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पिछले साल ही, अमेरिका और भारत ने 10 साल का डिफेंस पैक्ट साइन किया था, जिससे हमारी डिफेंस पार्टनरशिप काफी गहरी होगी। संयुक्त अभियान जारी रहेंगी, और एडिशनल सेल्स भी चल रही हैं। यह एक मजबूत संबंध है। हमें होस्ट करने के लिए धन्यवाद, डिफेंस सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह।

इस हफ्ते की शुरुआत में सर्जियो गोर नई दिल्ली में भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भी शामिल हुए थे। उन्होंने इसे भारत के संविधान और लोकतांत्रिक भावना का समारोह बताया था।

अमेरिकी राजदूत ने एक्स पर पोस्ट किया, गणतंत्र दिवस की बधाई, भारत। पहली बार गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो भारत के संविधान और लोकतांत्रिक भावना का उत्सव है। अमेरिका की बनी एयरक्राफ्ट को भारतीय आसमान में उड़ते देखकर बहुत खुशी हुई, जो अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी की ताकत का एक शक्तिशाली संकेत है।

जयशंकर ने 25 जनवरी को नई दिल्ली में सर्जियो गोर के साथ माइक रोजर्स, एडम स्मिथ और जिमी पैट्रोनिस वाले अमेरिकी कांग्रेसनल प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जहां दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में विकास और चल रहे यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की।

उनकी बातचीत के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, अमेरिकी कांग्रेसनल डेलिगेशन के साथ अच्छी बातचीत हुई, जिसमें प्रतिनिधि माइक रोजर्स, प्रतिनिधि एडम स्मिथ और जिमी पैट्रोनिस के साथ-साथ भारत में यूएस एम्बेसडर सर्जियो गोर शामिल थे। भारत-यूएस संबंधों, इंडो पैसिफिक और यूक्रेन विवाद के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हुई। कांग्रेसनल बातचीत हमेशा से हमारे रिश्ते का एक ज़रूरी पहलू रही है।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

IND vs NZ 5th T20: तिरुवनंतपुरम की पिच पर सूर्या ब्रिगेड करेगी कमाल? कब और कहां फ्री में देखें मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ 5th T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। आइए जानते हैं कब और कहां फ्री में देख सकते हैं आखिरी टी20 मैच का पूरा लाइव एक्शन। Thu, 29 Jan 2026 23:06:56 +0530

  Videos
See all

Supreme Court ने क्यों नकारा UGC में नया बदलाव? वकील Vishnu Shankar Jain ने किया साफ #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T20:30:01+00:00

Gold Silver Price: 2 बजते सोने चांदी पर आई होश उड़ा देने वाली खबर? Breaking | N18V | Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T20:30:10+00:00

माता पिता को ज़हर देने का आरोप | #saubaatkiekbaat #kishoreajwani #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T20:15:05+00:00

बेंगलुरु जा रही बस में लगी आग | #bengaluru #firenews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T20:30:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers