UP Warriorz vs RCB: दीप्ति शर्मा और मैग लैनिंग ने बचाया यूपी वॉरियर्स की लाज, बेंगलुरु को मिला 144 रनों का लक्ष्य
UP Warriorz vs RCB WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 18वां मैच बडोदरा में खेला जा रहा है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने 8 विकेट पर 143 रन बनाए हैं. यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा 55 रन बनाईं. वहीं आरसीबी के लिए नादिन डी क्लार्क ने 4 विकेट चटकाए.
यूपी वॉरियर्स की शानदार रही थी शुरुआत
यूपी वॉरियर्स के लिए कप्तान मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा ओपनिंग करने उतरी थीं. दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाईं. मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 8.1 ओवरों में 74 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर मेग लैनिंग को नादिन डी क्लार्क ने पवेलियन भेजा.
मैग लैनिंग बनाईं 41 रन
मैग लैनिंग 30 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौका और एक छक्का निकला. वहीं एमी जोन्स सिर्फ 2 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद हरलीन देयोल को ग्रेस हैरिस ने अपना शिकार बनाया. हरलीन देयोल 14 गेंद पर 14 रन बनाकर चलती बनीं.
दीप्ति शर्मा ने लगाया अर्धशतक
क्लो ट्राइटन के रूप में यूपी वॉरियर्स ने चौथा विकेट गंवाया. क्लो ट्राइटन को भी ग्रेस हैरिस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. क्लो ट्राइटन 6 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद एक शानदार पारी खेलकर दीप्ति शर्मा आउट हुईं. वो 43 गेंद पर 55 रन बनाईं. इसके अलावा सिमरन शेख ने 10 रनों का योगदान दिया. इस तरह यूपी की टीम 8 विकेट पर 143 रन बनाने में कामयाब रहीं.
FIFTY!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 29, 2026
4⃣th in #TATAWPL for Deepti Sharma ????
Will she power #UPW to a strong finish? ????
Updates ▶️ https://t.co/IgbbgWV0xt#KhelEmotionKa | #UPWvRCB | @UPWarriorz | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/KeHs28o7jS
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11: मेग लैनिंग (कप्तान), सिमरन शेख, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, क्लो ट्राइटन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.
आरसीबी की प्लेइंग 11: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, सयाली सतघरे, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लॉरेन बेल.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: इस दिन भारत और पाकिस्तान की होगी भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख और समय
डिंग श्वेएश्यांग ने गोल्डमैन सैक्स के चेयरमैन और सीईओ से मुलाकात की
बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और चीन के राज्य परिषद के उप प्रधानमंत्री डिंग श्वेएश्यांग ने 28 जनवरी को चीन की राजधानी पेइचिंग में गोल्डमैन सैक्स के चेयरमैन और सीईओ डेविड सोलोमन से मुलाकात की।
डिंग श्वेएश्यांग ने कहा कि चीन की दीर्घकालिक और सकारात्मक अर्थव्यवस्था दुनिया के लिए विकास का एक स्थिर व विश्वसनीय स्रोत है। 15वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान, हम उच्च गुणवत्ता वाले विकास को मजबूती से बढ़ावा देंगे, उच्च स्तरीय खुलेपन का निरंतर विस्तार करेंगे और अपने विशाल बाजार की क्षमता को लगातार उजागर करेंगे, जिससे वैश्विक विकास को नई गति मिलेगी और सभी देशों के उद्यमों के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे। हम विदेशी निवेशित उद्यमों का चीन में निवेश और सहयोग बढ़ाने और चीन के विकास के अवसरों में बेहतर हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए स्वागत करते हैं।
डेविड सोलोमन ने कहा कि गोल्डमैन सैक्स चीन के विकास की संभावनाओं और आर्थिक विकास की क्षमता को लेकर आशावादी है और चीनी बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना जारी रखेगा, जो अमेरिका-चीन संबंधों के स्थिर विकास में सकारात्मक भूमिका निभाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















