इंद्रिया ने पेरिस कॉउचर वीक में दिखाई भारतीय कला:डिजाइनर गौरव गुप्ता के साथ आदित्य बिड़ला ज्वेलरी की इंटरनेशनल पार्टनरशिप; अर्धनारीश्वर से प्रेरित ज्वेलरी पेश
आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रीमियम ज्वेलरी ब्रांड 'इंद्रिया' ने पेरिस कॉउचर वीक में अपनी वैश्विक शुरुआत की है। डिजाइनर गौरव गुप्ता के साथ ऑफिशियल ज्वेलरी पार्टनर के तौर पर इंद्रिया ने भारतीय शिल्पकला और बारीकियों को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन मंच पर पेश किया। यह ब्रांड के लिए एक बड़ा इंटरनेशनल माइलस्टोन माना जा रहा है। 'अर्धनारीश्वर' और द्वैतवाद से प्रेरित है कलेक्शन इस सीजन में गौरव गुप्ता का कॉउचर कलेक्शन 'द्वैतवाद' के विचार पर आधारित है। यह भारतीय अवधारणा 'अर्धनारीश्वर' से प्रेरित है, जो पुरुष और स्त्री के मिलन को दर्शाता है। कलेक्शन में मजबूती और शालीनता, बनावट और तरलता जैसे विरोधाभासों को दिखाया गया है, जिसे इंद्रिया की ज्वेलरी ने अपनी चमक से और निखारा है। हीरे और कीमती पत्थरों से सजी ज्वेलरी इंद्रिया के डिजाइन गौरव गुप्ता के स्कल्प्टुरल कॉउचर के साथ तालमेल बिठाते नजर आए। कलेक्शन में हीरे, कीमती रत्न और स्कल्प्टुरल गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। इंद्रिया के डिजाइन हेड अभिषेक रस्तोगी ने बताया कि हर पीस को गौरव गुप्ता के बोल्ड सिल्हूट और फ्लोइंग फॉर्म्स के साथ तालमेल बिठाकर चुना गया है, ताकि यह कपड़ों के साथ मिलकर एक कलात्मक अभिव्यक्ति पेश कर सके। डिजाइनर बोले- ज्वेलरी शरीर की जिओमेट्री का विस्तार साझेदारी पर बात करते हुए मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता ने कहा, “मेरे लिए ज्वेलरी केवल शरीर की सजावट नहीं है, बल्कि यह शरीर की आंतरिक जिओमेट्री का ही एक विस्तार है। इंद्रिया के साथ काम करना काफी स्वाभाविक रहा, क्योंकि उनकी विरासत और डिजाइन की भाषा ने इस कलेक्शन को बिना दबाए एक सही संतुलन प्रदान किया।” मार्केटिंग हेड बोले- भारतीय संस्कृति को दुनिया तक पहुंचना लक्ष्य इंद्रिया के मार्केटिंग हेड शांतिस्वरूप पांडा ने कहा, "इंद्रिया को भारतीय कला, शिल्प और संस्कृति की बारीकियों को अपने डिजाइन में लाने पर गर्व है। गौरव गुप्ता के साथ हमारा सहयोग दुनिया के सामने भारतीय अवधारणाओं को एक अनोखे तरीके से पेश करने का एक प्रयास है।" जुलाई 2024 में लॉन्च हुआ था ब्रांड इंद्रिया, आदित्य बिड़ला ग्रुप का ज्वेलरी ब्रांड है जिसे जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था। 'इंड्रिया' शब्द संस्कृत के 'इंद्रिय' (पांच इंद्रियों) से लिया गया है। ब्रांड का फोकस बेहतरीन क्राफ्ट्समैनशिप और मॉडर्न डिजाइन पर है। वर्तमान में भारत के विभिन्न शहरों में इंद्रिया के 45 स्टोर्स हैं और कंपनी तेजी से अपना विस्तार कर रही है।
अक्षय कुमार इस फ्लॉप एक्टर को मानते हैं अपना मेंटोर, सीखी एक्टिंग-डांस, हीरो बोले-'अबतक गुरु दक्षिणा नहीं मिली'
'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' शो में अक्षय कुमार ने चंकी पांडे को अपना एक्टिंग गुरु बताया. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों की यादें ताजा करते हुए बताया कि कैसे चंकी ने उन्हें एक्टिंग सिखाई. इस दौरान गुलशन ग्रोवर ने भी मजाकिया अंदाज में बातचीत में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि वह अक्षय पर गर्व करते हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18




















