Responsive Scrollable Menu

जापान में सत्तारूढ़ एलडीपी चुनाव में बहुमत हासिल करने की ओर अग्रसर: ओपिनियन पोल

टोक्यो, 29 जनवरी (आईएएनएस)। जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) 8 फरवरी को होने वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (निचला सदन) के चुनाव में बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को दो प्रमुख मीडिया संस्थानों द्वारा कराए गए जनमत सर्वेक्षणों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।

इन सर्वेक्षणों के अनुसार, एलडीपी खास तौर पर उन निर्वाचन क्षेत्रों में मजबूत स्थिति में है, जहां रूढ़िवादी मतदाताओं की संख्या अधिक है। बुधवार को जारी निक्केई सर्वेक्षण में संकेत दिया गया कि प्रधानमंत्री साने ताकाइची द्वारा 23 जनवरी को निचला सदन भंग किए जाने से पहले एलडीपी के पास जो 198 सीटें थीं, उनसे अधिक सीटों पर पार्टी जीत दर्ज कर सकती है। यह संख्या 465 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए जरूरी 233 सीटों के आंकड़े से अधिक होगी। द जापान टाइम्स ने यह रिपोर्ट दी।

सर्वेक्षण के मुताबिक, जापान के 289 एकल-सीट वाले निर्वाचन क्षेत्रों में से लगभग 40 प्रतिशत में एलडीपी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। कुमामोटो, यामागुची और तोकुशिमा प्रांतों में पार्टी का दबदबा देखा जा रहा है। हालांकि, 150 से अधिक सीटों पर मुकाबला कड़ा बना हुआ है, जहां एलडीपी को अन्य राजनीतिक दलों से कड़ी चुनौती मिल रही है।

विपक्षी सेंट्रिस्ट रिफॉर्म एलायंस (सीआरए) के बारे में अनुमान है कि वह संसद भंग होने से पहले उसके पास मौजूद 167 सीटों से कम पर सिमट सकती है और कुल सीटों की संख्या 100 से नीचे रह सकती है।

अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत एलडीपी को 70 या उससे अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जो पिछले निचले सदन चुनाव में मिली 59 सीटों से अधिक होंगी। जापान इनोवेशन पार्टी (जेआईपी) के साथ मिलकर एलडीपी के नेतृत्व वाला गठबंधन कुल 261 सीटें जीत सकता है, जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन को संसद की सभी समितियों में भी बहुमत बनाने में मदद मिलेगी।

सीआरए के केवल कुछ ही उम्मीदवार एकल-सीट वाले क्षेत्रों में मजबूत स्थिति में हैं। पार्टी को लगभग 40 निर्वाचन क्षेत्रों में ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद है और करीब 100 सीटों पर जीत की संभावना जताई जा रही है, जबकि अनुपातिक प्रतिनिधित्व के जरिए उसे लगभग 40 सीटें मिल सकती हैं।

इस बीच, योमियूरी शिंबुन के जनमत सर्वेक्षण में भी संकेत मिला है कि एलडीपी आगामी चुनाव में बहुमत हासिल कर सकती है। सर्वे के अनुसार, चुगोकू और क्यूशू क्षेत्रों में पार्टी की मजबूत बढ़त है और जिन क्षेत्रों में उसका पारंपरिक समर्थन आधार मजबूत है, वहां वह सभी सीटें जीत सकती है।

जापान इनोवेशन पार्टी (निप्पॉन इशिन नो काई) ओसाका में अपने गढ़ में मजबूत बनी हुई है, लेकिन अनुपातिक प्रतिनिधित्व वोटों में उसे संघर्ष करना पड़ रहा है। योमियूरी शिंबुन के सर्वेक्षण के अनुसार भी सीआरए को संसद भंग होने से पहले की तुलना में कम सीटें मिलने का अनुमान है।

संसद भंग होने से पहले सत्तारूढ़ गठबंधन के पास निचले सदन में बेहद मामूली बहुमत था और ऊपरी सदन (हाउस ऑफ काउंसिलर्स) में वह अल्पमत में था। ऐसे में किसी भी विधेयक को पारित कराने के लिए उसे विपक्षी दलों के सांसदों के समर्थन की जरूरत पड़ती थी।

गौरतलब है कि 23 जनवरी को प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने अचानक चुनाव की घोषणा करते हुए हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स को भंग कर दिया था और चुनाव 8 फरवरी को कराने का फैसला लिया गया। ताकाइची मंत्रिमंडल ने 465 सदस्यीय सदन को भंग करने की योजना को मंजूरी दी थी। क्योदो न्यूज़ के अनुसार, यह पिछले छह दशकों में पहली बार है जब नियमित सत्र की शुरुआत में निचला सदन भंग किया गया है।

प्रधानमंत्री ताकाइची ने कहा है कि उन्होंने चुनाव कराने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि अक्टूबर में पद संभालने के बाद से अब तक उन्हें अपनी सरकार के लिए जनता का स्पष्ट समर्थन प्राप्त नहीं हुआ है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

पीएम मोदी से बातचीत के बाद बोले शीर्ष आईटी कंपनियों के सीईओ, भारतीय मूल्यों के साथ एआई को आगे बढ़ाएंगे

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की शीर्ष आईटी कंपनियों के सीईओ और एक्सपर्ट्स से बैठक की। इसमें उन्होंने बिजनेस लीडर्स से एआई को लेकर चर्चा की।

बैठक के बाद एचसीएल टेक के सीईओ और एमडी सी विजयकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनना काफी प्रेरित करने वाला था। उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बारे में काफी जानकारी है। उनका फोकस ऐसे एआई सॉल्यूशंस विकसित करने पर है, जिसे दुनिया सर्वोत्तम समझे।

एटीआई माइंडट्री के सीईओ और एमडी वेणुगोपाल लम्बू ने कहा कि यह मेरे लिए दुनिया के वर्ल्ड लीडर्स के साथ की गई वाली सबसे प्रेरणादायक बातचीत थी। इसमें दुनिया में प्रभाव दिखाने और साथ विश्व को प्रेरित करने को लेकर बातचीत हुई। आने वाले समय में टेक्नोलॉजी से ही सारी चीजें तय होगी, ऐसे में आर्थिक विकास और स्वास्थ्य तक पहुंच स्थापित करने में एआई की काफी भूमिका होगी। इस पर चर्चा की गई।

पीएम मोदी से हुई बातचीत पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीईओ के.कृतिवासन ने कहा कि बैठक में आत्मनिर्भरता को लेकर बातचीत की गई। साथ ही कैसे एआई का फायदा उठाते हुए नागरिकों को डेटा को सुरक्षित रखा जाए, इस पर भी चर्चा हुई।

विप्रो के सीईओ श्रीनि पल्लिया ने बताया कि उन्होंने भारत को कौशल प्रदान करने, भारत केंद्रित एप्लिकेशन बनाने, एक संप्रभु बुनियादी ढांचा तैयार करने और दुनिया की मदद करने के बारे में बात की।

पल्लिया ने बताया कि पीएम ने कुछ बेहतरीन उदाहरणों के बारे में भी बताया कि कैसे हम यूपीएआई के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। कैसे हम वास्तव में भारत को एआई निर्यातक बना सकते हैं।

जोहो के सीईओ श्रीधर वेम्बू ने कहा कि पीएम मोदी ने हमें अपने देश से संबंधित समस्याओं पर काम करने की प्रेरणा और प्रोत्साहन दिया। एआई का लाभ कैसे उठाया जाए और इसे हर भारतीय के लिए कैसे उपयोगी बनाया जाए, इस पर चर्चा की गई।

अदाणी कॉनेक्स के सीईओ जयाकुमार जनकराज ने बताया कि पीएम मोदी ने सरल उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कैसे हम एआई को केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में नहीं, बल्कि एक वास्तविक इकाई के रूप में विकसित करना चाहते हैं, जिसमें भारतीयता की झलक हो।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

IND vs NZ 5th T20: तिरुवनंतपुरम की पिच पर सूर्या ब्रिगेड करेगी कमाल? कब और कहां फ्री में देखें मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ 5th T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। आइए जानते हैं कब और कहां फ्री में देख सकते हैं आखिरी टी20 मैच का पूरा लाइव एक्शन। Thu, 29 Jan 2026 23:06:56 +0530

  Videos
See all

Ajit Pawar Last Rites: 'दादा' से लिपट कर खूब रोईं सुप्रिया सुले |Sunetra Pawar | Plane Crash |Shinde #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T23:00:20+00:00

Iran को 10 युद्धपोत ने घेर लिया... Donald Trump का जानलेवा ख़ौफ़नाक खेल | US Iran Tension | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T23:00:22+00:00

Sadhvi Prem Baisa Death:साध्वी बाईसा की मौत की वजह बनी ये इंजेक्शन? #sadhviprembaisa #newskipathshla #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T23:01:09+00:00

वायरल वीडियो ने खोली होटल की पोल | #viralvideo #upnews #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T22:45:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers