Responsive Scrollable Menu

'डिलीवरी बॉय बनकर कैसा फील हो रहा है...", जब अचानक से शख्स से मिल गई उसकी स्कूल फ्रेंड

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता नजर आता है. वह सड़क से गुजर रहा होता है, तभी उसकी स्कूल की पुरानी महिला फ्रेंड उससे मिलती है. युवती कैमरे पर कहती है कि यह उसका दोस्त है, जो कभी उसे पढ़ाई से जुड़े मोटिवेशनल रील्स भेजा करता था. बातचीत में वह यह भी कहती है कि अब तीस साल बाद यह Domino’s का डिलीवरी बॉय बन गया है.

सवालों पर उठे विवाद

वीडियो में युवती शख्स से पूछती है कि डिलीवरी बॉय बनकर कैसा महसूस हो रहा है. वह जवाब देता है कि उसे अच्छा लग रहा है. इसके बाद युवती उससे शादी को लेकर सवाल करती है और पूछती है कि क्या उसकी शादी हो गई है. शख्स शांत तरीके से जवाब देता है कि उसकी शादी हो चुकी है और वह ठीक है. युवती इसके बाद कहती है कि यह वीडियो आज सभी को भेजा जाएगा.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. बड़ी संख्या में लोगों ने डिलीवरी बॉय के प्रति सहानुभूति जताई और कहा कि किसी के काम को इस तरह से दिखाना या नीचा दिखाना गलत है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए युवती के व्यवहार की आलोचना की और कहा कि दोस्ती के नाम पर ऐसा करना शर्मनाक है.

महिला दोस्त पर भी उठे सवाल

कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि महिला होने के नाम पर इस तरह का व्यवहार समाज में गलत संदेश देता है. लोगों का कहना है कि मेहनत करके कमाया गया कोई भी काम छोटा नहीं होता. दोस्ती में सम्मान और संवेदनशीलता जरूरी होती है, जो इस वीडियो में नजर नहीं आई.

कहां का है ये वीडियो?

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कई वीडियो पहले भी स्क्रिप्टेड निकल चुके हैं. ऐसे में इस वीडियो की वास्तविकता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो असली है या किसी कंटेंट के लिए बनाया गया है. वहीं, वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पटना का है. हालांकि, न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ये भी पढ़ें- रील बनाना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, पत्नी संग वीडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर

Continue reading on the app

Valentine’s Day पर वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं ये 5 स्पेशल चीजें

Valentine’s Day Gifts For Wife: वेलेंटाइन डे - वो खास दिन जिस दिन लड़के अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने की हर कोशिश करते हैं. मिड नाइट रोज देने से लेकर सुबह मॉर्निंग टी देना और एक स्पेशल हग. इसके अलावा वो अपनी पत्नी को गिफ्ट्स भी देते हैं. आप भी अपनी पत्नी को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या दें? तो हम पत्नियों को देने के लिए शानदार गिफ्ट्स ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं.

Valentine's Gift For Wife

1. पेंडेंट 

सिल्वर पेंडेंट्स को एथनिक आउटफिट हो या वेस्टर्न आउटफिट दोनों के साथ पेयर किया जा सकता है. आप अपनी पत्नी को एक ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं, जिसे वो हमेशा पहनें, तो यह पेंडेंट दे सकते हैं. एलिगेंट लुक वाले इस पेंडेंट में लॉबस्टर क्लोजर है. इसे आसानी से पहना जा सकता है. साथ ही, कुछ ब्रांड्स इस पर वारण्टी भी देते हैं. खूबसूरत डिजाइन का यह पेंडेंट आपकी पत्नी के नेकलाइन पर सॉफ्टली चमकेगा. 

ये भी पढ़ें: Valentines Day 2025 - दिल्ली की इन रोमांटिक जगहों पर पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन डे, यादगार बन जाएगा पल

2. हैंडबैग

आपकी पत्नी फैशन फॉरवॉर्ड हैं, तो आप उन्हें हैंडबैग्स गिफ्ट कर सकते हैं. शॉपिंग या वेडिंग फंक्शन पर जाने के लिए या प्रोफेशनल वीमेंस के लिए हैंडबैग शानदार विकल्प है. इसकी क्लासी डिजाइन रेगुलर यूज के लिए भी प्रैक्टिकल है. स्पेशल ऑकेजन पर यह आपकी वाइफ की पर्सनालिटी का हिस्सा बन सकता है. आपकी पत्नी चाहे तो इसमें मेकअप का सारा सामान रख सकती हैं. 

3. परफ्यूम

खुशबू प्यार की एक अद्भूत भाषा है. जब कभी लव बर्ड्स को अपना प्यार बयां करना होता है, वो अपने पार्टनर को गुलाब देते हैं या कमरे को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाते हैं. आप भी चाहें, तो इस वेलेंटाइन डे पर अपनी पार्टनर को परफ्यूम सेट गिफ्ट कर सकते हैं. परफ्यूम सेट में अलग-अलग नोट्स की फ्रेगरेंसेस होती हैं. ये हर मूड को खूबसूरत तरीके से बयां करती हैं. मनमोहक खुशबू वाले परफ्यूम आपकी पार्टनर का दिन भी खास बना सकते हैं.

4. वॉच

क्या आपकी वाइफ के पास लिमिटेड वॉच है? और अब आप उनकी कलेक्शन में नई वॉच शामिल करना चाहते हैं. तो वेलेंटाइन डे पर उन्हें एक एलिगेंट डिजाइन की वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. फेमिनिन टच वाली वॉच उनकी कलाईयों को ग्रेसफुल लुक के साथ स्टाइलिश दिखाएगी. साथ ही, घड़ी देखते वक्त हर पल उन्हें यह याद आएगा कि आपने उन्हें कितना खूबसूरत  गिफ्ट दिया है.

5. बॉडी केयर किट

जाहिर है लड़कियों को सेल्फ केयर प्रोडक्ट्स बेहद पसंद होता है. खुद को पैंपर्ड महसूस करवाने के लिए वो अक्सर स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं. आप भी अपनी वाइफ को पैंपर करने के लिए Valentine’s Day Gift में  बॉडी केयर किट दे सकते हैं. यह स्किनकेयर किट उनके डेली रूटीन में मिनी स्पा का काम करेगा. वो जब चाहेंगी स्क्रब, लोशन और बॉडी वॉश को घर पर ही यूज कर सकेंगी. 

ये भी पढ़ें:  वैलेंटाइन्स डे पर पार्टनर के लिए ऐसे करें अपने प्यार का इजहार

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup में एक ही टीम के लिए खेलेंगे भारत-पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी, स्क्वॉड का ऐलान

ICC Mens T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक और टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. खास बात ये है कि इस टीम में भारत और पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ये टीम दूसरी बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी. Fri, 30 Jan 2026 18:05:44 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala:Sushant Sinha:भारत-EU ट्रेड डील पर Modi के अमेरिका में चर्चे ?India-EU #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T13:16:01+00:00

Prahar: Khamenei की धमकी, मरेंगे Trump? | America Vs Iran | Sadhvi Prem Baisa | Gold Price #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T13:11:54+00:00

पवार की NCP का क्या होगा ? Ajit Pawar I NCP I Maharashtra Politics I Sharad Pawar I Deputy CM I #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T13:11:33+00:00

News Ki Pathshala Sushant Sinha: Ajit Pawar के Plane हादसे पर बड़ा खुलासा?Hindi News #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T13:11:50+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers