Responsive Scrollable Menu

Valentine’s Day पर वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं ये 5 स्पेशल चीजें

Valentine’s Day Gifts For Wife: वेलेंटाइन डे - वो खास दिन जिस दिन लड़के अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने की हर कोशिश करते हैं. मिड नाइट रोज देने से लेकर सुबह मॉर्निंग टी देना और एक स्पेशल हग. इसके अलावा वो अपनी पत्नी को गिफ्ट्स भी देते हैं. आप भी अपनी पत्नी को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या दें? तो हम पत्नियों को देने के लिए शानदार गिफ्ट्स ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं.

Valentine's Gift For Wife

1. पेंडेंट 

सिल्वर पेंडेंट्स को एथनिक आउटफिट हो या वेस्टर्न आउटफिट दोनों के साथ पेयर किया जा सकता है. आप अपनी पत्नी को एक ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं, जिसे वो हमेशा पहनें, तो यह पेंडेंट दे सकते हैं. एलिगेंट लुक वाले इस पेंडेंट में लॉबस्टर क्लोजर है. इसे आसानी से पहना जा सकता है. साथ ही, कुछ ब्रांड्स इस पर वारण्टी भी देते हैं. खूबसूरत डिजाइन का यह पेंडेंट आपकी पत्नी के नेकलाइन पर सॉफ्टली चमकेगा. 

ये भी पढ़ें: Valentines Day 2025 - दिल्ली की इन रोमांटिक जगहों पर पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन डे, यादगार बन जाएगा पल

2. हैंडबैग

आपकी पत्नी फैशन फॉरवॉर्ड हैं, तो आप उन्हें हैंडबैग्स गिफ्ट कर सकते हैं. शॉपिंग या वेडिंग फंक्शन पर जाने के लिए या प्रोफेशनल वीमेंस के लिए हैंडबैग शानदार विकल्प है. इसकी क्लासी डिजाइन रेगुलर यूज के लिए भी प्रैक्टिकल है. स्पेशल ऑकेजन पर यह आपकी वाइफ की पर्सनालिटी का हिस्सा बन सकता है. आपकी पत्नी चाहे तो इसमें मेकअप का सारा सामान रख सकती हैं. 

3. परफ्यूम

खुशबू प्यार की एक अद्भूत भाषा है. जब कभी लव बर्ड्स को अपना प्यार बयां करना होता है, वो अपने पार्टनर को गुलाब देते हैं या कमरे को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाते हैं. आप भी चाहें, तो इस वेलेंटाइन डे पर अपनी पार्टनर को परफ्यूम सेट गिफ्ट कर सकते हैं. परफ्यूम सेट में अलग-अलग नोट्स की फ्रेगरेंसेस होती हैं. ये हर मूड को खूबसूरत तरीके से बयां करती हैं. मनमोहक खुशबू वाले परफ्यूम आपकी पार्टनर का दिन भी खास बना सकते हैं.

4. वॉच

क्या आपकी वाइफ के पास लिमिटेड वॉच है? और अब आप उनकी कलेक्शन में नई वॉच शामिल करना चाहते हैं. तो वेलेंटाइन डे पर उन्हें एक एलिगेंट डिजाइन की वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. फेमिनिन टच वाली वॉच उनकी कलाईयों को ग्रेसफुल लुक के साथ स्टाइलिश दिखाएगी. साथ ही, घड़ी देखते वक्त हर पल उन्हें यह याद आएगा कि आपने उन्हें कितना खूबसूरत  गिफ्ट दिया है.

5. बॉडी केयर किट

जाहिर है लड़कियों को सेल्फ केयर प्रोडक्ट्स बेहद पसंद होता है. खुद को पैंपर्ड महसूस करवाने के लिए वो अक्सर स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं. आप भी अपनी वाइफ को पैंपर करने के लिए Valentine’s Day Gift में  बॉडी केयर किट दे सकते हैं. यह स्किनकेयर किट उनके डेली रूटीन में मिनी स्पा का काम करेगा. वो जब चाहेंगी स्क्रब, लोशन और बॉडी वॉश को घर पर ही यूज कर सकेंगी. 

ये भी पढ़ें:  वैलेंटाइन्स डे पर पार्टनर के लिए ऐसे करें अपने प्यार का इजहार

Continue reading on the app

UP News: BHU में बवाल, रुइया हॉस्टल गेट पर मारपीट–पथराव, छात्र गंभीर रूप से घायल

UP News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एक बार फिर छात्रों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली है. रुइया छात्रावास के गेट पर मारपीट और पथराव की घटना के बाद पूरे परिसर में तनाव का माहौल बन गया. इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

क्या है पूरा बवाल

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब रुइया छात्रावास के गेट के पास करीब 60 छात्र प्रॉक्टोरियल बोर्ड से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक छात्र बाइक से वहां से गुजर रहा था. बाइक सवार छात्र को लेकर वहां मौजूद छात्रों से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बहस ने मारपीट का रूप ले लिया. इस दौरान बाइक सवार छात्र के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा.

कौन है घायल छात्र

घायल छात्र की पहचान संस्कृत परास्नातक के छात्र पीयूष तिवारी के रूप में हुई है. छात्रों का आरोप है कि इस पूरी घटना में विश्वविद्यालय से निष्कासित किए गए छात्रों का हाथ है. आरोप है कि निष्कासित छात्रों के एक गुट ने रुइया छात्रावास के गेट पर पीयूष तिवारी के साथ बेरहमी से मारपीट की.

जमकर की पत्थरबाजी

मारपीट के बाद हालात और बिगड़ गए. बताया जा रहा है कि 20 से 25 छात्र मुंह बांधकर मौके पर पहुंचे और रुइया छात्रावास की ओर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्र डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.

मौके पर तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात

स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर तीन थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात किया गया. सुरक्षा के लिहाज से करीब 200 सुरक्षाकर्मी और 150 पुलिसकर्मी विश्वविद्यालय परिसर में लगाए गए हैं. चीफ प्रॉक्टर ने छात्रावास स्तर पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

कैसा है माहौल

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और स्थिति फिलहाल शांत है. दोनों हॉस्टलों के बीच भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में दंपत्ति ने बच्चों के साथ खाया जहर, पति-पत्नी की मौत, तीनों बच्चे गंभीर

Continue reading on the app

  Sports

मध्यप्रदेश पुलिस की कार्रवाई, 01 करोड़ से अधिक मूल्‍य की चोरी की संपत्ति बरामद

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा और संपत्ति संबंधी अपराधों (चोरी, नकबजनी, लूट) की रोकथाम हेतु प्रदेश भर में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के पन्ना, शिवपुरी, इंदौर, रतलाम, भोपाल सहित अन्य जिलों में पुलिस टीमों ने सक्रियता से कार्य करते हुए कुल 1 … Fri, 30 Jan 2026 20:08:50 GMT

  Videos
See all

AAJTAK LIVE: Sunetra Pawar को उपमुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव, जल्द हो सकता ऐलान | Ajit Pawar | NCP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T14:32:57+00:00

UGC ACT 2026 के नियमों पर बवाल की बात PM Modi तक पहुंची ? News Ki Pathshala| Sushant Sinha Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T14:30:22+00:00

AAJTAK 2 LIVE | WEATHER UPDATE | DELHI के लिए बड़ा अलर्ट, अगले 3 दिन बारिश, फिर कड़ाके की ठंड! AT2 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T14:33:15+00:00

Ujjain Temple Entry Row:मंदिरों में 'भाईजान' पर बैन!, डिबेट के बीच क्यों बौखलाए राशिद शरीफ? | Muslim #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T14:33:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers