Responsive Scrollable Menu

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के लिए मानवीय सहायता की घोषणा की

कैनबरा, 29 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने अफगानिस्तान में बिगड़ती मानवीय स्थिति से निपटने के लिए 5 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने महिलाओं और लड़कियों पर तालिबान द्वारा किए जा रहे दमन की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार के भेदभाव के उन्मूलन संबंधी कन्वेंशन (सीडॉ) के उल्लंघन को लेकर अफगानिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ कानूनी कार्रवाई जारी रखे हुए है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी बयान में पेनी वोंग ने कहा, “अफगानिस्तान के लोग दुनिया के सबसे लंबे और गंभीर मानवीय संकटों में से एक का सामना कर रहे हैं, जिसे बुनियादी जरूरतें पूरी करने में तालिबान की विफलता ने और भी गंभीर बना दिया है। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई सरकार संयुक्त राष्ट्र के स्थापित साझेदारों के माध्यम से 5 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगी।”

उन्होंने कहा, “हम तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ लगातार किए जा रहे दमन की निंदा करते हैं। तालिबान के शासन में सीडॉ के उल्लंघन को लेकर ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई जारी रखे हुए है।”

पेनी वोंग ने कहा कि अफगानिस्तान इस समय दुनिया के सबसे बड़े और लंबे समय से चले आ रहे मानवीय संकटों में से एक का सामना कर रहा है। देश में करीब 2.2 करोड़ लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है।

एक संयुक्त बयान में विदेश मंत्री पेनी वोंग और ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री ऐन एलि ने कहा, “तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों पर किए जा रहे दमन (जिसमें रोजगार, चिकित्सा सेवाओं, शिक्षा और सार्वजनिक जीवन तक पहुंच पर प्रतिबंध शामिल हैं) का सबसे अधिक असर उन्हीं पर पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया की मानवीय सहायता महिलाओं और लड़कियों पर केंद्रित है, जिसमें खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और गरिमा, सुरक्षा व अधिकारों की रक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।”

बयान के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया संयुक्त राष्ट्र के साझेदारों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहा है कि सहायता जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। यह मानवीय सहायता विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) और संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) के अफगानिस्तान मानवीय कोष जैसे संगठनों के माध्यम से दी जाएगी।

पेनी वोंग ने कहा, “अफगानिस्तान में स्थिति बेहद गंभीर है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार महिलाओं और लड़कियों पर विशेष ध्यान के साथ अफगान जनता का समर्थन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।” उन्होंने कहा कि यह सहायता जान बचाने, पीड़ा कम करने और संकट से प्रभावित लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान दुनिया के सबसे गंभीर बाल कुपोषण संकटों में से एक का सामना कर रहा है, जहां हर साल लगभग 37 लाख बच्चे गंभीर कुपोषण से प्रभावित होते हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

अफगानिस्तान में यूनिसेफ के प्रतिनिधि ताजुद्दीन ओयेवाले ने मंगलवार को कुपोषण की रोकथाम और उपचार से जुड़े दिशा-निर्देशों के शुभारंभ के दौरान इस संकट से निपटने की जरूरत पर जोर दिया। खामा प्रेस के अनुसार, अफगानिस्तान में 2021 के बाद से आर्थिक पतन, सूखा और मानवीय सहायता की कमी के चलते कुपोषण संकट और गहराता गया है।

विश्व खाद्य कार्यक्रम के अनुसार, अफगानिस्तान के 90 प्रतिशत से अधिक परिवार पर्याप्त भोजन खरीदने में सक्षम नहीं हैं, जिसके कारण बच्चों को भूख और कुपोषण से स्थायी विकासात्मक नुकसान का खतरा है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

'डिलीवरी बॉय बनकर कैसा फील हो रहा है...", जब अचानक से शख्स से मिल गई उसकी स्कूल फ्रेंड

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता नजर आता है. वह सड़क से गुजर रहा होता है, तभी उसकी स्कूल की पुरानी महिला फ्रेंड उससे मिलती है. युवती कैमरे पर कहती है कि यह उसका दोस्त है, जो कभी उसे पढ़ाई से जुड़े मोटिवेशनल रील्स भेजा करता था. बातचीत में वह यह भी कहती है कि अब तीस साल बाद यह Domino’s का डिलीवरी बॉय बन गया है.

सवालों पर उठे विवाद

वीडियो में युवती शख्स से पूछती है कि डिलीवरी बॉय बनकर कैसा महसूस हो रहा है. वह जवाब देता है कि उसे अच्छा लग रहा है. इसके बाद युवती उससे शादी को लेकर सवाल करती है और पूछती है कि क्या उसकी शादी हो गई है. शख्स शांत तरीके से जवाब देता है कि उसकी शादी हो चुकी है और वह ठीक है. युवती इसके बाद कहती है कि यह वीडियो आज सभी को भेजा जाएगा.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. बड़ी संख्या में लोगों ने डिलीवरी बॉय के प्रति सहानुभूति जताई और कहा कि किसी के काम को इस तरह से दिखाना या नीचा दिखाना गलत है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए युवती के व्यवहार की आलोचना की और कहा कि दोस्ती के नाम पर ऐसा करना शर्मनाक है.

महिला दोस्त पर भी उठे सवाल

कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि महिला होने के नाम पर इस तरह का व्यवहार समाज में गलत संदेश देता है. लोगों का कहना है कि मेहनत करके कमाया गया कोई भी काम छोटा नहीं होता. दोस्ती में सम्मान और संवेदनशीलता जरूरी होती है, जो इस वीडियो में नजर नहीं आई.

कहां का है ये वीडियो?

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कई वीडियो पहले भी स्क्रिप्टेड निकल चुके हैं. ऐसे में इस वीडियो की वास्तविकता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो असली है या किसी कंटेंट के लिए बनाया गया है. वहीं, वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पटना का है. हालांकि, न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ये भी पढ़ें- रील बनाना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, पत्नी संग वीडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर

Continue reading on the app

  Sports

सपा नेता इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, गैंगस्टर केस की कार्यवाही रद्द करने की याचिका खारिज

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे को रद्द करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इरफान सोलंकी ने ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही को रद्द करने की अपील की थी, जिसे … Fri, 30 Jan 2026 17:15:45 GMT

  Videos
See all

'मियां' वाले बयान पर बिफरे Badruddin Ajmal, CM Himanta Biswa Sarma को दी चेतावनी! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T11:39:48+00:00

Breaking News: 4.20 लाख से 3.39 लाख पर आई Silver, MCX पर 15% की बड़ी गिरावट | Silver Price #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T11:40:03+00:00

Jayant Babu Ki Class: जयंत बाबू की क्लास में जानिए भारत की अर्थव्यवस्था के मंत्र | Jayant Sinha #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T11:40:11+00:00

Anil Deshmukh on Ajit Pawar: "अजित पवार का अंतिम संस्कार संपन्न..." | NCP Crisis | Sharad Pawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T11:37:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers