कुमार सानू-साधना श्रवण का वो रोमांटिक गाना, जिसमें 5.09 मिनट तक खेतों-खंडहरों में रोमांस करते हैं ऋषि कपूर-मीनाक्षी
कुमार सानू बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सिंगर रहे हैं. आज जैसे अरिजीत सिंह की पॉपुलैरिटी है, वैसे ही 80-90 के दौर में उनकी रही है. उन्होंने कई रोमांटिक और दर्द भरे गाने गाए हैं, जो एवरग्रीन हुए हैं. उनमें से एक गाना उन्होंने साधना सरगम के साथ मिलकर गया है. 5.09 मिनट के इस गाने को ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि पर फिल्माया गया है. गाने का नाम 'जबसे तुमको देखा है सनम' है. यह गाना 'दामिनी' फिल्म का है. यह गाना प्यार में सबकुछ भुला देने और कुछ भी करने की फीलिंग्स को बयां करता है. गाने के बोल समीर ने लिखे हैं. वहीं, इसका म्युजिक नदीम श्रवण ने कंपोज किया है. साल 1993 में आई फिल्म 'दामिनी' में सनी देओल और अमरीश पुरी भी थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था.
नशे में कार चलाने के आरोप में एक्टर मयूर पटेल गिरफ्तार, 4 गाड़ियों को मारी जोरदार टक्कर, दर्ज हुई शिकायत
बेंगलुरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर एक्टर मयूर पटेल के खिलाफ नशे में गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. शराब के नशे में धुत अभिनेता ने अपनी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे चार वाहनों को नुकसान पहुंचा. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रैफिक पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट के बाद मयूर पटेल को हिरासत में लिया और उनकी कार जब्त कर ली. 'बिग बॉस कन्नड़' फेम मयूर अब कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18

















