रील बनाना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, पत्नी संग वीडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर
सोशल मीडिया के दौर में रील कल्चर इस कदर हावी हो गया है कि आम लोगों के साथ-साथ जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. हर किसी में वायरल होने की होड़ मची हुई है. इसी कड़ी में झारखंड के पलामू जिले से एक मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
थाना परिसर के बाहर बना डांस रील
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें हुसैनाबाद थाना के थाना प्रभारी सोनू चौधरी अपनी पत्नी के साथ थाना परिसर के बाहर रील बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी वर्दी में पत्नी के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.
वायरल होते ही मची हलचल
वीडियो के वायरल होने के बाद झारखंड पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर लोग यह सवाल उठाने लगे कि क्या ड्यूटी के दौरान इस तरह का आचरण एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को शोभा देता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लिया.
थाना प्रभारी लाइन हाजिर
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी सोनू चौधरी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया. यह कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है. साथ ही जिले में प्रशासनिक फेरबदल भी किया गया है.
नया थाना प्रभारी नियुक्त
प्रशासनिक बदलाव के तहत पुलिस अंचल निरीक्षक चंदन कुमार को हुसैनाबाद थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. इस निर्णय के बाद जिले के पुलिस महकमे में हलचल देखी जा रही है और अन्य अधिकारियों को भी सतर्क रहने का संदेश दिया गया है.
जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ को
मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने मोहम्मद याकूब को जिम्मेदारी सौंपी थी. जांच में प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि थाना परिसर और ड्यूटी के दौरान रील बनाना सेवा नियमों का उल्लंघन है. जांच पूरी होने के बाद सोनू चौधरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई.
बार-बार सामने आ रहे ऐसे मामले
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से सरकारी दफ्तरों, थानों और अस्पतालों में रील बनाने के वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसे मामलों में कार्रवाई के बावजूद रील कल्चर का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जो प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.
मेरो बालम थानेदार चलावे जिप्सी के बाद पेश है,
— रावण (@raavan_india) January 29, 2026
मोर सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे का ..❣️
झारखंड पुलिस से निवेदन है,
दरोगा जी को तत्काल Reel पुरुस्कार से सम्मानित करें। pic.twitter.com/YCglTxeSdS
ये भी पढ़ें- "ये क्या बदतमीजी है...." दिल्ली मेट्रो से सामने आया ऐसा वीडियो, देख लोगों ने कहा- "कुछ ज्यादा ही हो गया"
सोने की रिकॉर्ड छलांग, कीमत पहली बार 1.75 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है, जिससे सोने का दाम पहली बार 1.75 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत 3.80 लाख रुपए प्रति किलो हो गई है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 10,705 रुपए बढ़कर ऑल टाइम हाई 1,75,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो कि पहले 1,64,635 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
22 कैरेट सोने की कीमत 1,50,806 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,60,611 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 18 कैरेट सोने का दाम 1,23,476 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,31,505 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
वहीं, चांदी की कीमत 21,721 रुपए बढ़कर 3,79,988 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 3,58,267 रुपए प्रति किलो थी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर खबर लिखे जाने तक, सोने के 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 6.91 प्रतिशत बढ़कर 1,77,380 रुपए और चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 6.13 प्रतिशत बढ़कर 4,08,982 रुपए हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। सोने का दाम 4.28 प्रतिशत बढ़कर 5,569 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 4.91 प्रतिशत बढ़कर 119 डॉलर प्रति औंस हो गया है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि फेड की ओर से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद भी सोने ने पहली 1.75 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम का स्तर पार किया है। इसकी वजह वैश्विक तनाव में इजाफा और अमेरिका की ट्रेड संबंधी चिंताएं हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सोने के लिए मजबूत सपोर्ट का जोन 1.70 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और रुकावट का स्तर 1.85 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम है।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















