Responsive Scrollable Menu

सोने की रिकॉर्ड छलांग, कीमत पहली बार 1.75 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है, जिससे सोने का दाम पहली बार 1.75 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत 3.80 लाख रुपए प्रति किलो हो गई है।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 10,705 रुपए बढ़कर ऑल टाइम हाई 1,75,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो कि पहले 1,64,635 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

22 कैरेट सोने की कीमत 1,50,806 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,60,611 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 18 कैरेट सोने का दाम 1,23,476 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,31,505 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

वहीं, चांदी की कीमत 21,721 रुपए बढ़कर 3,79,988 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 3,58,267 रुपए प्रति किलो थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर खबर लिखे जाने तक, सोने के 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 6.91 प्रतिशत बढ़कर 1,77,380 रुपए और चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 6.13 प्रतिशत बढ़कर 4,08,982 रुपए हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। सोने का दाम 4.28 प्रतिशत बढ़कर 5,569 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 4.91 प्रतिशत बढ़कर 119 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि फेड की ओर से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद भी सोने ने पहली 1.75 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम का स्तर पार किया है। इसकी वजह वैश्विक तनाव में इजाफा और अमेरिका की ट्रेड संबंधी चिंताएं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सोने के लिए मजबूत सपोर्ट का जोन 1.70 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और रुकावट का स्तर 1.85 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

भारत-ईयू एफटीए रोजगार और कौशल के नए दरवाजे खोलने वाला है : स्वीडिश राजदूत जैन थेस्लेफ

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता हुआ, जिसे मदर ऑफ ऑल ट्रेड माना जा रहा है। बदलते ग्लोबल ऑर्डर के बीच एफटीए समझौते को एक उम्मीद की तौर पर देखा जा रहा है। तमाम यूरोपीय देश भारत के साथ व्यापार करने के लिए उत्साहित हैं। इस बीच भारत में स्वीडन के राजदूत जैन थेस्लेफ ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में कहा कि भारत में प्रतिभा का खजाना है और यहां के युवा क्रिएटिविटी और इनोवेशन दिखाते हैं।

भारत-ईयू समझौते को लेकर स्वीडन के राजदूत थेस्लेफ ने कहा, यह एक ऐतिहासिक समझौता है। यह एक ऐसा समझौता है, जो सच में दिखाता है कि भारत यूरोपीय यूनियन में कितना भरोसा कर रहा है और ईयू भारत में कितना भरोसा कर रहा है। स्वीडन के लिए, जिसकी भारत में पहले से ही मजबूत मौजूदगी है, यह उन सभी के लिए नए दरवाजे खोलने वाला है, जो पहले से यहां नहीं हैं। यह भारत के साथ डील करने और भारत के लिए यूरोप के साथ डील करने की सभी हदें कम करता है। इसलिए हम अपनी कंपनियों, बड़ी कंपनियों के लिए, लेकिन खासकर छोटी और मिडिल-साइज कंपनियों के लिए बहुत सारे नए मौके आते हुए देखते हैं। और हम सभी जानते हैं कि छोटी और मिडिल-साइज कंपनियों में ही रोजगार बनता है। यहां बहुत सारी क्रिएटिविटी और इनोवेशन हैं।

ईयू-भारत एफटीए से स्वीडिश एसएमई और भारतीय एमएसएमई को होने वाले फायदे को लेकर थेस्लेफ ने कहा, इस समझौते को पूरा करने की सिग्नल वैल्यू यह है कि हमें एक-दूसरे पर भरोसा है। यह हमने दूसरे दिन भातीय प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और ईयू, यूरोपियन कमीशन के बड़े प्रतिनिधियों के बीच देखी। यह भारतीयों और यूरोपीय लोगों के लिए एक सिग्नल है, लेकिन यह छोटी और मीडियम साइज की कंपनियों के लिए भी एक संकेत है।

उन्होंने कहा कि भारत में पहले से ही 400 स्वीडिश कंपनियां हैं। भारत में सभी ईयू कंपनियों में से 7 फीसदी स्वीडिश हैं। इससे, जो लोग अभी तक यहां नहीं हैं, उनके लिए एक सिग्नल है कि यह एक ऐसा मार्केट है जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए। यहीं उन्हें निवेश करना चाहिए। यहीं उन्हें मैन्युफैक्चर करना चाहिए। यहीं उन्हें नए प्रोडक्ट डेवलप करने चाहिए।

उन्होंने कहा, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह सिर्फ दोनों तरफ के आर्थिक दिग्गजों, एसएमईएस वगैरह के लिए एक संकेत नहीं है। यह हमारे वैज्ञानिक तकनीकी साझेदारों के लिए भी एक संकेत है। यह सहयोग के लिए एक निमंत्रण है। यह सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस वगैरह बनाने का निमंत्रण है, इसे भारत में, भारत के साथ, यूरोप में भारत के साथ करने के लिए। भारत के साथ हमारा बहुत बड़ा एंगेजमेंट है। आपने जिन सभी क्षेत्रों का जिक्र किया, स्वीडन उनमें है।

स्वीडिश राजदूत ने आगे कहा, मुझे लगता है कि मैं उन जाने-माने नामों का जिक्र कर सकता हूं जिन्हें ज्यादातर भारतीय जानते होंगे, चाहे वह ऑटोमोटिव हो, आईटी हो, फार्मास्युटिकल्स हो। सभी क्षेत्र जो समझौते में शामिल हैं, हमारे रिश्ते के लिए फायदेमंद होंगे। हम यह भी देखते हैं, और मुझे लगता है कि यह जरूरी है, यह एक टू-वे स्ट्रीट है। सिर्फ यूरोपीय कंपनियां ही नहीं आ रही हैं। भारतीय कंपनियां भी हमारे पास आ रही हैं। हमारे पास पहले से 75 से 80 भारतीय कंपनियां हैं जिन्होंने स्वीडन में निवेश किया है, उनमें से कुछ ने बड़ा निवेश किया है। हमने कुछ महीने पहले ही गोथेनबर्ग में निवेश किया था। यह दोनों तरफ से है। यह सिर्फ व्यापार के बारे में नहीं है। यह नौकरी बनाने और दोनों तरफ के लिए वैल्यू बनाने के बारे में है।

स्वीडन में भारतीयों के लिए अवसर को लेकर उन्होंने कहा, जब निवेश आते हैं, चाहे स्वीडन में हों या भारत में, तो उससे नौकरी बनती हैं। और, आप जानते हैं, मैं अक्सर हमारे एक्सचेंज से होने वाले इंटेलेक्चुअल रेमिटेंस के बारे में बात करता हूं। मेरा मतलब है कि जब कोई प्रतिभाशाली भारतीय स्वीडन जाता है, हमारे इनोवेटिव लैंडस्केप, हमारे इकोसिस्टम के संपर्क में आता है, और इसी तरह जब स्वीडिश लोग यहां आते हैं, तो वे अपने-अपने देशों में जो कुछ वापस लाते हैं, वह उनकी कमाई से कहीं ज्यादा होता है। वे कौशल वापस लाते हैं। वे एक ऐसा स्किल सेट वापस लाते हैं जिससे उन्हें, बेशक, उनके परिवारों को, बल्कि भारत और उसके तकनीकी विकास को भी फायदा होगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह, फिर से, स्किल्ड भारतीयों और स्किल्ड यूरोपियंस के लिए एक सिग्नल है कि आपके लिए नए मौके और नई नौकरी खोजने का दरवाजा खुला है। आज दुनिया में स्वीडन आने वाले विदेशियों का सबसे बड़ा समूह भारतीयों का है। 2030 में, हम उम्मीद करते हैं कि हमारी आबादी का 1 फीसदी भारतीय होगा। स्वीडन और भारत ज्योग्राफिकली अलग हो सकते हैं, लेकिन हम हर मिनट करीब और करीब आ रहे हैं।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

दिल्ली में विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह, मनमोहक धुनों के साथ 77वें गणतंत्र दिवस का हुआ समापन

नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर सोमवार शाम को ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चार दिनों तक चले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक रूप से समापन हो गया। इस दौरान भारतीय सेना के तीनों अंगों के बैंड्स ने पारंपरिक और मनमोहक धुनें बजाकर समां बांध दिया। इस … Thu, 29 Jan 2026 23:02:54 GMT

  Videos
See all

Gold-Silver Price Hike Updates | सोना 3 लाख, चांदी 7 लाख पर जाएगा.. क्या सच में ऐसा होनेवाला है? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T19:20:01+00:00

नियम का गलत इस्तेमाल कैसे? Rubika ने RJD प्रवक्ता को सबूत दिखाकर की बोलती बंद! UCG New Rules 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T19:30:05+00:00

Ajeet Pawar Plane Crash: 1 बजते ही डिप्टी CM Ajit Pawar की मौत पर बहुत बड़ी खबर? Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T19:30:04+00:00

News Ki Pathshala: 2 लाख के करीब सोना..4 लाख पर चांदी...बजट के पहले गोल्ड-सिल्वर का जबरदस्त धमाका ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T19:30:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers