IND vs PAK: इस दिन भारत और पाकिस्तान की होगी भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख और समय
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी. इस बार युवा खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का मुकाबला खेला जाएगा, तो चलिए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा.
कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें जिम्बाब्वे के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. जबकि इससे आधे घंटे पहले यानी 12:30 बजे टॉस होगा.
टीम इंडिया का अब तक रहा है शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम का अंडर-19 में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. पहले लीग स्टेज में 3 मैच जीतकर टीम इंडिया ने सुपर-6 में जगह बनाई थी. इसके बाद सुपर-6 राउंड में भारत ने जिम्बाब्वे को हराया. वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उसने भी अच्छा प्रदर्शन किया है सुपर-6 में एंट्री मारी है. अब टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है.
अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर-6 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है भारत
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर-6 राउंड की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप-2 में टीम इंडिया टॉप पर मौजूद है. भारतीय टीम के पास 6 अंक है. वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान के पास सिर्फ 2 ही अंक है. टीम इंडिया टॉप के अलावा उसका नेट रन रेट भी शानदार है. ऐसे में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत और पाकिस्तान की युवा टीम जब आमने-सामने होंती हैं तो क्या खेल दिखाती हैं.
???????? अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है और यंग लायंस पूरे आत्मविश्वास में नज़र आ रहे हैं। ????????
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) January 29, 2026
क्या 2026 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाएगी? ???? अपना जवाब कमेंट में ज़रूर बताएं ???????? #U19WorldCup2026 #TeamIndiaU19 #YoungLions… pic.twitter.com/OYyYQwL9h6
यह भी पढ़ें: ये हैं तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, दूर-दूर तक नहीं है रोहित-विराट का नाम
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















