Responsive Scrollable Menu

एक जैसे पैटर्न पर बनी 4 फिल्में, थर्रा उठा बॉक्स ऑफिस, तीनों में सेम था लास्ट सीन, नहीं आया समझ में

Lowest budget Highest Grossing Bollywood Movies : कई बार बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाती हैं. कई बार छोटे बजट की फिल्में दर्शकों को दिल-दिमाग में उतर जाती हैं. इतनी पसंद आती हैं कि वो उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. लो बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान ले आती हैं. आज हम ऐसी ही लो बजट की चार फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं. चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. सबसे दिलचस्त बात यह है कि चारों फिल्में 6 साल के अंतराल में रिलीज हुईं.

Continue reading on the app

40% गिग वर्कर्स की कमाई ₹15 हजार से कम:इकोनॉमिक सर्वे में मिनिमम अर्निंग तय करने की सिफारिश; वेटिंग पीरियड के पैसे देने का सुझाव

संसद में 29 जनवरी को पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे में गिग इकोनॉमी पर चिंता जताई गई है। सर्वे के मुताबिक, भारत में लगभग 40% गिग वर्कर्स यानी फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स और अन्य प्लेटफॉर्म से जुड़े कर्मचारियों की महीने की कमाई 15 हजार रुपए से भी कम है। रिपोर्ट में सरकार से सिफारिश की गई है कि गिग वर्कर्स के लिए प्रति घंटा या प्रति टास्क के आधार पर 'मिनिमम अर्निंग' तय की जानी चाहिए। इसके अलावा, काम के इंतजार के दौरान लगने वाले समय के लिए भी पेमेंट दिए जाने का सुझाव सर्वे में दिया गया है। आय में उतार-चढ़ाव सबसे बड़ी चुनौती, लोन मिलने में दिक्कत इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि गिग वर्कर्स की फिक्स्ड इनकम न होने के कारण इन्हें बैंक से लोन मिलने या अन्य फाइनेंशियल सर्विस का फायदा उठाने में मुश्किल आती है। सरकार का मानना है कि पॉलिसी ऐसी होनी चाहिए कि लोग अपनी मर्जी से गिग वर्क चुनें, न कि मजबूरी में। एल्गोरिदम से बढ़ा वर्क प्रेशर, बर्नआउट का खतरा सर्वे में उन प्लेटफॉर्म्स की भी आलोचना की गई है जो एल्गोरिदम के जरिए काम बांटते हैं। ये एल्गोरिदम ही तय करते हैं कि किसे कितना काम मिलेगा, परफॉरमेंस कैसी है और कमाई कितनी होगी। इस कंट्रोल की वजह से वर्कर्स पर काम का दबाव बढ़ रहा है। वे थकान और तनाव का शिकार हो रहे हैं। 4 साल में 55% बढ़े वर्कर्स, 1.2 करोड़ हुई संख्या देश में गिग वर्कफोर्स बहुत तेजी से बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2021 में गिग वर्कर्स की संख्या 77 लाख थी, जो वित्त वर्ष 2025 में 55% बढ़कर 1.2 करोड़ पहुंच गई है। फिलहाल कुल वर्कफोर्स में इनकी हिस्सेदारी 2% से ज्यादा है। अनुमान है कि साल 2029-30 तक नॉन-एग्रीकल्चर सेक्टर की कुल नौकरियों में गिग वर्क की हिस्सेदारी 6.7% हो जाएगी। कंपनियों को ट्रेनिंग और एसेट्स में निवेश करने की सलाह रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि डिलीवरी कंपनियों और अन्य प्लेटफॉर्म्स को अपने वर्कर्स की ट्रेनिंग और एसेट्स (जैसे वाहन या अन्य जरूरी उपकरण) में निवेश करना चाहिए। अक्सर पैसों की कमी और संसाधनों के अभाव में ये वर्कर्स स्किल्ड जॉब्स की तरफ नहीं बढ़ पाते। GDP में 2.35 लाख करोड़ का योगदान होगा आने वाले समय में गिग इकोनॉमी देश की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा होगी। 2030 तक इसका भारत की GDP में योगदान लगभग 2.35 लाख करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। बीते दिनों जोमैटो, स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म के वर्कर्स ने बेहतर वेतन और वर्किंग कंडीशन को लेकर प्रदर्शन भी किए थे। इसे देखते हुए सर्वे की ये सिफारिशें महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

Continue reading on the app

  Sports

3 ओवर में 59 रन... दुनिया के खूंखार तेज गेंदबाज के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बेरहमी से पीटा

Anrich Nortje unwanted records: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. नॉर्किया ने इस दौरान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खूंखार तेज गेंदबाजों में शुमार नॉर्किया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 3 ओवर में 59 रन लुटा दिए. इससे पहले उन्होंने साल 2024 में विंडीज के खिलाफ 47 रन खर्च करने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था. नॉर्किया के एक ओवर में वेस्टइंडीज के ओपनर ब्रैंडन किंग ने 24 रन बटोरे. Thu, 29 Jan 2026 23:40:04 +0530

  Videos
See all

Supreme Court ने क्यों नकारा UGC में नया बदलाव? वकील Vishnu Shankar Jain ने किया साफ #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T20:30:01+00:00

ChakraView | Sumit Awasthi: अजित पवार की विरासत कौन संभालेगा ? | Ajit Pawar Death | Maharashtra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T20:00:53+00:00

Gold Silver Price: 2 बजते सोने चांदी पर आई होश उड़ा देने वाली खबर? Breaking | N18V | Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T20:30:10+00:00

बेंगलुरु जा रही बस में लगी आग | #bengaluru #firenews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T20:30:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers