हर विधानसभा क्षेत्र में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हो: Andhra Pradesh CM Naidu
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को इनके निर्माण के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार देर रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि जो प्रतिष्ठित अस्पताल प्रबंधन राज्य में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने के इच्छुक हैं, उन्हें रियायतें दी जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सुविधा उन संस्थाओं को भी दी जाएगी, जो इन अस्पतालों की स्थापना और संचालन ‘गैर-लाभकारी आधार’ पर करेंगी।
नायडू ने कहा, “हर विधानसभा क्षेत्र में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होना चाहिए। विधानसभा क्षेत्रों में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों के निर्माण के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।”
स्वास्थ्य क्षेत्र की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संजीवनी परियोजना का राज्यभर में विस्तार करने के निर्देश भी दिए। यह परियोजना लोगों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में दर्ज करने की व्यवस्था करती है।
संजीवनी परियोजना की शुरुआत पायलट आधार पर चित्तूर जिले में की गई थी, जिसके तहत लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े विवरणों को दर्ज करने के अलावा उनकी निगरानी भी की जाती है। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख नायडू के अनुसार, संजीवनी परियोजना के तहत 70 लाख से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।
पिछले 2 साल के मुकाबले गांवों में घटी महंगाई, बजट 2026 से पहले वित्त मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट
Economic Survey 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आर्थिक समीक्षा 2025-26 के अनुसार, दो साल बाद ग्रामीण महंगाई में बड़ी गिरावट आई है. अब गांवों में महंगाई शहरों के मुकाबले कम है, जिससे ग्रामीण तनाव घटा है. दिल्ली-हिमाचल जैसे राज्यों में राहत दिखी है, जबकि केरल में कीमतें अब भी उच्च स्तर पर हैं.
The post पिछले 2 साल के मुकाबले गांवों में घटी महंगाई, बजट 2026 से पहले वित्त मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट appeared first on Prabhat Khabar.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
IBC24
















.jpg)

