Responsive Scrollable Menu

देश में बना पहला कुत्तों को समर्पित शमशान घाट, सम्मान के साथ विदा होंगे जानवर, जानें खासियत

Faridabad News: फरीदाबाद ने इंसानियत और जिम्मेदारी का नया उदाहरण पेश किया है. यह हरियाणा का पहला शहर बन गया है जहां आवारा कुत्तों के लिए खास ग्रीन श्मशान बनाया गया है. अब मृत जानवरों को सड़कों या कूड़े के ढेर पर नहीं छोड़ा जाएगा. उन्हें सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. इस प्रक्रिया में गोबर के उपलों का उपयोग किया जाता है, जिससे पर्यावरण पर कम असर पड़ता है. चलिए हम आपको इस आर्टिकल में इसकी खासियत के बारे में बताते हैं. 

किसने शुरू की यह पहल?

यह श्मशान पशु कल्याण से जुड़ी संस्था AAPSI ने तैयार किया है. इसके लिए जमीन फरीदाबाद नगर निगम (FMC) ने दी है. यह केंद्र सिर्फ आवारा और छोड़े गए कुत्तों के लिए बनाया गया है. इससे लंबे समय से चली आ रही मृत पशुओं के निपटान की समस्या को हल किया जाएगा. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना सामाजिक संगठनों के सहयोग से आगे बढ़ी. नगर निगम ने जगह उपलब्ध कराई. NGOs ने निर्माण और संचालन में मदद की. इससे एक व्यवस्थित और सम्मानजनक प्रणाली तैयार हुई.

स्वच्छता और स्वास्थ्य को होगा फायदा

नगर निगम का कहना है कि इस व्यवस्था से शहर में बदबू और गंदगी कम होगी. सड़कों पर पड़े शवों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा भी घटेगा. पशु प्रेमियों और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी राहत मिलेगी.

उपलों से किया जाता है दाह संस्कार

AAPSI के मुताबिक, यह देश का पहला ऐसा श्मशान है जहां आवारा कुत्तों का अंतिम संस्कार गोबर के उपलों से किया जाता है. इससे धुएं और प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है. नगर निगम इस मॉडल को धीरे-धीरे पूरे शहर और राज्य के दूसरे इलाकों में लागू करना चाहता है. ताकि हर जगह से मृत कुत्तों को लाकर यहां सही तरीके से अंतिम संस्कार किया जा सके.

क्या है खासियत? 

AAPSI के प्रतिनिधि विनीत खट्टर ने बताया कि यह ग्रीन श्मशान 80 किलो तक वजन वाले जानवरों जैसे भेड़, बकरी, बंदर या कुत्तो का अंतिम संस्कार कर सकता है. इसमें पालतू और आवारा दोनों तरह के कुत्ते शामिल हैं. इसकी सबसे खास बात ये है कि यहां दाह-संस्कार गोबर के उपलों से किया जाता है इसलिए इसे Green Crematorium कहा गया है. 

यह भी पढ़ें: Faridabad Gang Rape: नए साल से पहले फरीदाबाद में महिला से दरिंदगी, लिफ्ट के बहाने चलती कार में गैंगरेप

Continue reading on the app

1 फरवरी से बदलेंगे देश में ये 5 बड़े नियम, LPG-FASTag समेत इन चीजों पर पड़ेगा असर

Rules Changed From 1st February: 1 फरवरी 2026 को देश में कई नए नियम लागू होने वाले हैं. इनका असर आम लोगों पर भी पड़ने वाला है. बजट दिवस के साथ इन बदलावों को भी लागू किया जाएगा. केंद्र सरकार ने इस बार गैस, टैक्स, Fastag और प्रॉपर्टी से जुड़े नियमों में परिवर्तन किया है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में विस्तार से.

पहली फरवरी से होंगे ये बदलाव

LPG सिलेंडर- 1 फरवरी से सबसे पहला बदलाव एलपीजी सिलेंडर के दामों में होगा. हर महीने की तरह माना जा रहा है कि फरवरी में भी गैस की नई कीमतों को जारी किया जा सकता है. 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दामों में संशोधन होने की आशंका है. इससे आम लोगों को घर खर्च में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- नया Aadhaar App फुल वर्जन 28 जनवरी को होगा लॉन्च, घर बैठे मिलेंगी कई जरूरी सुविधाएं

CNG-PNG के दाम- पहली फरवरी से सीएनजी-पीएनजी और एटीएफ यानी हवाई ईंधनों की कीमत में संशोधन होगा. इसे तेल कंपनियां भी तेल के दामों को बढ़ा सकती हैं. ऐसे में लोगों को वाहन के लिए तेल का खर्च और हवाई यात्रा में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. 

पान-मसाला, सिगरेट पर टैक्स- नए महीने में तीसरा बड़ा बदलाव पान-मसाला, सिगरेट, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों पर नया उत्पाद शुल्क और उपकर लागू किया जाएगा. इससे इन चीजों के दाम भी बढ़ जाएंगे. 

FasTag यूजर्स को राहत- 1 तारीख से चौथा बदलाव फास्टैग को लेकर किया जाएगा. इसका इस्तेमाल करने वालों के लिए राहत की खबर है. अब इन्हें केवाईसी प्रोसेस को पूरा करने की जरूरत नहीं होगी. इससे इन लोगों को समय भी बचेगा.

जमीन रजिस्ट्री में बदलाव- 1 फरवरी से जमीन और प्रॉपर्टी खरीदने में आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. अब रजिस्ट्री के समय सिर्फ खरीददार नहीं बल्कि विक्रेता और गवाहों को भी आधार वेरीफाई करवाना होगा. इतना ही नहीं सभी संबंधित कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनों को भी UIDAI के सर्वर से जोड़ा जाएगा. फर्जी आधार कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए भी इस प्रक्रिया में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-Indian Railway News: चार्ट बनने के बाद भी टिकट का वापस मिलेगा पैसा? जान लीजिए ये नियम

Continue reading on the app

  Sports

साल 2025 से T20I में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले ओपनर किस टीम के हैं: List

टी20 क्रिकेट में ओपनर्स को तेजी से रन बनाने के लिए जोखिम लेना होता है. इसी जोखिम में वो बिना खाता खोले भी आउट हो जाते हैं. आइए आपको बताते हैं पिछले एक साल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले ओपनर्स किस टीम के हैं. Thu, 29 Jan 2026 19:14:24 +0530

  Videos
See all

Ajit Pawar News: जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की बहुत बड़ी मांग! | Ajit Pawar Last Rites #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T13:35:23+00:00

Beating Retreat Ceremony 2026 : बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में शामिल होने Vijay Chowk पहुंचे PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T13:39:09+00:00

Mahabahus Live: सुप्रीम कोर्ट का UGC को झटका! क्या थम जाएगा जातियों का 'बंटवारा'? | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T13:39:58+00:00

Jaipur Street Food like never before | JCB वाला चूरमा! Huge Quantity Food Making | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T13:38:22+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers