Responsive Scrollable Menu

क्यों बढ़ रही है अमेरिका में महंगाई? फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने बताई असली वजह

वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिका में बढ़ती महंगाई की मुख्य वजह लोगों की ज्यादा मांग नहीं, बल्कि आयातित सामान पर लगाए गए टैरिफ हैं। उनका यह आकलन ऐसे समय आया है, जब दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाएं अमेरिकी व्यापार नीति और उसके वैश्विक असर पर नजर बनाए हुए हैं।

बुधवार (स्थानीय समय) को पॉवेल ने कहा, महंगाई के ये ऊंचे आंकड़े ज्यादातर वस्तु क्षेत्र में बढ़ी कीमतों को दिखाते हैं और यह बढ़ोतरी टैरिफ के असर से हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि सेवाओं के क्षेत्र में कीमतों का दबाव धीरे-धीरे कम हो रहा है।

इसी बैठक में फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएससी) ने ब्याज दरों को फिलहाल 3.5 से 3.75 प्रतिशत के दायरे में ही बनाए रखने का फैसला किया। पॉवेल ने कहा कि मौजूदा नीति उचित है, क्योंकि महंगाई अभी भी फेड के 2 प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है।

पॉवेल के मुताबिक, टैरिफ का ज्यादातर असर अब अर्थव्यवस्था में दिख चुका है। उन्होंने कहा, इसका बड़ा हिस्सा गुजर चुका है। टैरिफ आम तौर पर एक बार की कीमत बढ़ोतरी की तरह होते हैं। टैरिफ से जुड़ी महंगाई धीरे-धीरे उच्चतम स्तर पर पहुंचकर बाद में कम हो सकती है।

उन्होंने बताया कि जहां व्यापार उपायों के कारण वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं, वहीं सेवाओं में एक अलग रुझान दिख रहा है। सेवाओं के क्षेत्र में महंगाई में कमी का सिलसिला जारी है।

महंगाई के आंकड़ों पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि दिसंबर तक के 12 महीनों में कोर पीसीई (व्यक्तिगत उपभोग व्यय) महंगाई 3.0 प्रतिशत रही, जबकि कुल पीसीई महंगाई 2.9 प्रतिशत दर्ज की गई। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों और बाजारों की महंगाई को लेकर उम्मीदें फिलहाल स्थिर बनी हुई हैं और ज्यादातर दीर्घकालिक अनुमान फेड के 2 प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप हैं।

पॉवेल ने कहा कि फेडरल रिजर्व बैंक यह बारीकी से देख रहा है कि टैरिफ से जुड़ी कीमतों में बढ़ोतरी आगे कैसे बदलती है। उनका अनुमान है कि अगर कोई नया बड़ा टैरिफ नहीं लगाया गया, तो वस्तुओं में महंगाई पहले चरम पर पहुंचेगी और फिर धीरे-धीरे नीचे आने लगेगी।

भविष्य की नीति पर उन्होंने साफ किया कि फेडरल रिजर्व बैंक की कोई तय समय-सारिणी नहीं है। मौद्रिक नीति किसी तय रास्ते पर नहीं चल रही है। हम हर बैठक में हालात देखकर फैसला करेंगे।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए पॉवेल ने कहा कि विकास की रफ्तार मजबूत है। उपभोक्ता खर्च मजबूत बना हुआ है और व्यवसायों का निवेश बढ़ रहा है, हालांकि हाउसिंग सेक्टर अभी कमजोर है।

उन्होंने यह भी माना कि हाल के महीनों में महंगाई में सुधार की गति थोड़ी थमी है, लेकिन यह तस्वीर पूरी तरह मांग से जुड़ी नहीं है। अगर यह टैरिफ की वजह से नहीं होता, तो इसे मांग से जुड़ा माना जाता, और मांग से पैदा हुई महंगाई को काबू में करना कहीं ज्यादा मुश्किल होता।

अमेरिका भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है। ऐसे में अमेरिकी व्यापार नीति और महंगाई के रुझान का असर वैश्विक सप्लाई चेन, निर्यात की कीमतों और निवेश के प्रवाह पर भी पड़ता है। आमतौर पर केंद्रीय बैंक टैरिफ से बढ़ी कीमतों को अस्थायी मानते हैं, जब तक कि वे लंबे समय की महंगाई की उम्मीदों को न बदल दें।

--आईएएनएस

वीकेयू/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

देश में बना पहला कुत्तों को समर्पित शमशान घाट, सम्मान के साथ विदा होंगे जानवर, जानें खासियत

Faridabad News: फरीदाबाद ने इंसानियत और जिम्मेदारी का नया उदाहरण पेश किया है. यह हरियाणा का पहला शहर बन गया है जहां आवारा कुत्तों के लिए खास ग्रीन श्मशान बनाया गया है. अब मृत जानवरों को सड़कों या कूड़े के ढेर पर नहीं छोड़ा जाएगा. उन्हें सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. इस प्रक्रिया में गोबर के उपलों का उपयोग किया जाता है, जिससे पर्यावरण पर कम असर पड़ता है. चलिए हम आपको इस आर्टिकल में इसकी खासियत के बारे में बताते हैं. 

किसने शुरू की यह पहल?

यह श्मशान पशु कल्याण से जुड़ी संस्था AAPSI ने तैयार किया है. इसके लिए जमीन फरीदाबाद नगर निगम (FMC) ने दी है. यह केंद्र सिर्फ आवारा और छोड़े गए कुत्तों के लिए बनाया गया है. इससे लंबे समय से चली आ रही मृत पशुओं के निपटान की समस्या को हल किया जाएगा. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना सामाजिक संगठनों के सहयोग से आगे बढ़ी. नगर निगम ने जगह उपलब्ध कराई. NGOs ने निर्माण और संचालन में मदद की. इससे एक व्यवस्थित और सम्मानजनक प्रणाली तैयार हुई.

स्वच्छता और स्वास्थ्य को होगा फायदा

नगर निगम का कहना है कि इस व्यवस्था से शहर में बदबू और गंदगी कम होगी. सड़कों पर पड़े शवों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा भी घटेगा. पशु प्रेमियों और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी राहत मिलेगी.

उपलों से किया जाता है दाह संस्कार

AAPSI के मुताबिक, यह देश का पहला ऐसा श्मशान है जहां आवारा कुत्तों का अंतिम संस्कार गोबर के उपलों से किया जाता है. इससे धुएं और प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है. नगर निगम इस मॉडल को धीरे-धीरे पूरे शहर और राज्य के दूसरे इलाकों में लागू करना चाहता है. ताकि हर जगह से मृत कुत्तों को लाकर यहां सही तरीके से अंतिम संस्कार किया जा सके.

क्या है खासियत? 

AAPSI के प्रतिनिधि विनीत खट्टर ने बताया कि यह ग्रीन श्मशान 80 किलो तक वजन वाले जानवरों जैसे भेड़, बकरी, बंदर या कुत्तो का अंतिम संस्कार कर सकता है. इसमें पालतू और आवारा दोनों तरह के कुत्ते शामिल हैं. इसकी सबसे खास बात ये है कि यहां दाह-संस्कार गोबर के उपलों से किया जाता है इसलिए इसे Green Crematorium कहा गया है. 

यह भी पढ़ें: Faridabad Gang Rape: नए साल से पहले फरीदाबाद में महिला से दरिंदगी, लिफ्ट के बहाने चलती कार में गैंगरेप

Continue reading on the app

  Sports

Pakistan के खिलाफ Australia का बड़ा दांव, T20 सीरीज में 3 नए चेहरों का Debut, Travis Head कप्तान

ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के पहले मैच में तीन नए खिलाड़ियों को मैदान में उतारने जा रहा है। महली बियर्डमैन, जैक एडवर्ड्स और मैथ्यू रेनशॉ इस मैच में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। इस बीच, क्रिकेट डॉट कॉम एयू के अनुसार, ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि नामित कप्तान मिशेल मार्श को पाकिस्तान पहुंचने के 48 घंटे से भी कम समय बाद आराम दिया गया है।
 

इसे भी पढ़ें: Team India की हार में चमके Shivam Dube, तूफानी पारी से की Rohit Sharma के बड़े Record की बराबरी


पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह मैच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 से पहले एक महत्वपूर्ण तैयारी मैच साबित होगा, जो 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाला है। गौरतलब है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इन तीनों खिलाड़ियों में से कोई भी आगामी टी20 विश्व कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल नहीं है। हाल ही में समाप्त हुए बिग बैश लीग 2025-26 सीज़न में ब्रिस्बेन हीट के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद रेंशॉ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेल चुके हैं।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 पर Anil Kumble की भविष्यवाणी, Team India के पास इतिहास रचने का शानदार मौका


सिडनी सिक्सर्स के ऑलराउंडर एडवर्ड्स ने बिग बैश लीग 15 में शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे। उनके 19 विकेट टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक थे, जो केवल मेलबर्न स्टार्स के हारिस रऊफ से पीछे थे, जिन्हें श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया था। वहीं दूसरी ओर, 20 वर्षीय तेज गेंदबाज बियर्डमैन को दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 विश्व कप जीत में दमदार प्रदर्शन के बाद पहली बार वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 13 विकेट लेकर अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाया। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद, श्रृंखला का दूसरा मैच 31 जनवरी को और तीसरा मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा। सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
Thu, 29 Jan 2026 17:05:22 +0530

  Videos
See all

Ajit Pawar News: अजित पवार के PSO Videep Dilip Jadhav का अंतिम संस्कार #shorts #viral #ajitpawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T11:37:58+00:00

जयपुर एक्सीडेंट का लाइव वीडियो! | #jaipur #accident #rajsthan #viral #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T11:31:55+00:00

Breaking News: भदरसा गैंगरेप केस में सजा का ऐलान | Ayodhya Gangrape Case | UP News | Bhadarsa Case #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T11:45:07+00:00

NCP के नेतृत्व को लेकर हलचल तेज | #maharashtrapolitics #ajitpawar #deputycm #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T11:31:58+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers