Rajasthan: सड़क हादसे में महिला सहित चार बस यात्रियों की मौत
राजस्थान के भरतपुर जिले में आगरा-जयपुर राजमार्ग पर बुधवार देर रात हुए हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार सेवर पुलिस थाना इलाके में यह हादसा उस समय हुआ जब एक स्लीपर बस सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई।
बस उत्तर प्रदेश के कासगंज से जयपुर जा रही था। सेवर के पुलिस निरीक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बचाया।
मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के सतोवा गांव की गीता (38), उनके बेटे कान्हा (8), अलवर जिले के कठूमर के रहने वाले बस चालक मुखन सिंह (28) और एक अन्य के रूप में हुई है।
शुरुआती जांच से पता चलता है कि हादसे के समय घना कोहरा था। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर खराब हो गया था और बिना बैरिकेड या चेतावनी संकेतों के सड़क पर खड़ा था और बस चालक खराब दृश्यता के कारण उसे देख नहीं पाया।
Jaunpur की पिंकी माली की भी बारामती विमान हादसे में मौत
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र के भैंसा गांव निवासी पिंकी माली की भी विमान हादसे में मृत्यु हो गई। भैंसा गांव के ग्राम प्रधान राजू पाल ने बताया कि पिंकी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती थी और वह अजित पवार के साथ बतौर अटेंडेट, चार्टर्ड विमान में सवार थी।
उन्होंने बताया कि चंदवक क्षेत्र के भैंसा गांव की पिंकी माली के पिता शिवकुमार कई साल पहले गांव छोड़कर मुंबई में बस गए थे। पिंकी माली की पढ़ाई लिखाई ठाणे में हुई थी। पिंकी की एक साल पूर्व गोरखपुर में शादी हुई थी। राजू पाल ने बताया कि पिंकी माली का गांव से बहुत जुड़ाव था इसलिए प्रत्येक वर्ष गांव के दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए वह आती थी और पंडाल लगवाती थी।
पिंकी माली के पिता शिवकुमार राष्ट्रवादी पार्टी के नेता हैं। हादसे की सूचना मिलते ही भैंसा गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल छा गया, पिंकी माली की मौत की खबर से परिजन बेसुध हैं। गांव के लोग उन्हें एक मेहनती, मिलनसार और होनहार युवती के रूप में याद कर रहे हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi






















