क्या है ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के दैव की कहानी? जिनकी नकल करने पर रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR
'Kantara Chapter 1' Daiva Story: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ पिछले साल रिलीज हुई थी और फिल्म ने खूब धमाल मचाया था. आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स ने इसकी तारीफ की थी, जिनमें से एक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी थे. लेकिन रणवीर ने सरेआम फिल्म की तारीफ करते हुए दैव की एक्टिंग की थी, जिस वजह से लोगों की भावनाएं आहत हो गई थी और अब उनके खिलाफ बेंगलुरु में FIR दर्ज हो गई है. ऐसे में जानते हैं क्या है ‘कांतारा चैप्टर 1’ के दैव की कहानी.
कौन हैं ‘कांतारा’ में दिखाए दैव?
‘कांतारा’ में पंजुरली देवता के बारे में दिखाया गया है. पंजुरली भगवान विष्णु के वराह अवतार को कहा जाता है, लेकिन दक्षिण कर्नाटक या टुलूनाडु इलाके की इस दंतकथा का कनेक्शन असल में भगवान शिव से है. कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में पंजुरली देवता को पूजा जाता है. माना जाता है कि पंजुरली देवता उनकी रक्षा करते हैं. इन इलाकों में दैव 'भूत कोला' नाम से एक त्योहार मनाया जाता है. इस दौरान जिन लोगों में दैव आते हैं वो पंजुरली देवता की वेशभूषा में नाचते हैं.
कौन हैं चावुंडी दैव?
'कांतारा चैप्टर 1' में चावुंडी दैव के बारे में भी दिखाया गया है. 'भूत कोला' की दैवीय नृत्य परंपरा में चावुंडी का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है. हालांकि चावुंडी दैव सिर्फ कहानी या नृत्य परंपरा का पात्र नहीं है, बल्कि न्याय करने वाली जीवित शक्ति मानी जाती हैं. यही वजह है कि जब दैव-परंपरा को नृत्य के तौर पर देखा जाता है, तो स्थानीय समाज में असहजता पैदा होती है. पंजुरली देवता, चावुंडी दैव के अलावा, रक्षा करने वालों में दो गुलिगा और एक हुली दैव भी हैं. इन्हीं दैवों के बारे मे फिल्म में दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें- डायरेक्टर या फिर पॉलिटिशियन? प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के बाद अरिजीत सिंह के करियर को लेकर उठे ये सवाल
T20 World Cup 2026 से ठीक 9 दिन पहले आई टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, जानिए पूरा मामला
T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में अब सिर्फ 9 दिनों का समय बाकी है. इसके बाद भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से क्रिकेट का महाकुंभ लगने वाला है, जिसमें दुनिया भर से 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन इस इवेंट में उतरने वाली है. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान को कुछ दिनों पहले बड़ा झटका लगा था, जब टीम के दो मैच विनिंग खिलाड़ी तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर चोट के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अच्छा मौका थी, जिस को इन दोनों खिलाड़ियों ने मिस कर दिया. अब टीम इंडिया के लिए डबल खुशखबरी सामने आ रही है. ये दोनों खिलाड़ी भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2026 कैंपेन को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
तिलक वर्मा वापसी को तैयार
दरअसल, तिलक वर्मा ने कुछ दिनों पहले ही अपने रिहैब की वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाली थी, जिसमें वो बेंगलुरू में स्थिति बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस पाने के कड़ी मेहनत कर रहे थे. उनके चौथे टी20 मैच तक टीम इंडिया के साथ जुड़ने की खबर आई थी, लेकिन इसके बाद उन्हें चौथे और पांचवें टी20 से भी बाहर रखा गया. अब तिलक वर्मा अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. वो वर्ल्ड कप से पहले फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं.
सुंदर को लेकर आई गुड न्यूज
अब इस सबके बीच एक और बड़ी खुशखबरी वाशिंगटन सुंदर से जुड़ी आ रही है. सुंदर ने चोट से उबरकर अपना रिहैब स्टार्ट कर दिया है. उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में बल्लेबाजी शुरू कर दी है, जो उनके रिहैब का हिस्सा हैं. ऐसे में सुंदर के भी जल्द ही मैच फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बाएं हाथ के ये ऑफ स्पिन ऑलराउंडर भी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकता है. वाशिंगटन सुंदर को 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान पसलियों में चोट लगी थी, जिसके बाद वो वनडे और टी20 सीरीज दोनों से बाहर हो गए थे.
भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: शिवम दुबे ने मचाया तहलका, इतिहास रच बनाए कई रिकॉर्ड, युवराज-अभिषेक के क्लब में मारी एंट्री
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















