Responsive Scrollable Menu

हिमाचल के 'हिल स्टेशन' पर बर्फ देखने उमड़े टूरिस्ट:शिमला में रोजाना पहुंच रहे 15 हजार से ज्यादा व्हीकल, सड़कों पर जाम

हिमाचल प्रदेश में बर्फ के फोटो-वीडियो वायरल होते ही देशभर से पर्यटकों का पहाड़ों पर जमावड़ा उमड़ने लगा हैं। शिमला और मनाली पर्यटकों से पूरी तरह पैक है। बर्फबारी थमने के बाद जैसे-जैसे सड़कें बहाल हो रही है, पर्यटक अब शिमला के नालदेहरा, कुफरी, महासू पीक, मनाली के सोलंगनाला और चंबा के डलहौजी तक पहुंचना लगे हैं। इन जगह पर टूरिस्ट बर्फ में खेलने, डांस, स्नोमैन बनाने, हॉर्स व यॉक राइडिंग, स्केटिंग, स्नो स्कूटर, पैराग्लाइडिंग और रील्स रिकॉर्ड कर अपनी यात्रा को यादगार बना रहे हैं। दिनभर टूरिस्ट बर्फ में मस्ती कर रहे हैं। इस बीकेंड तक सड़क बहाली के बाद नारकंडा और अटल टनल तक टूरिस्ट पहुंच सकेंगे। शिमला में रोजाना 12 से 15 हजार टूरिस्ट व्हीकल आ रहे पुलिस के अनुसार- अकेले शिमला में रोजाना 12 हजार से 15 हजार टूरिस्ट व्हीकल पहुंच रहे हैं। इससे शिमला शहर के साथ साथ छराबड़ा, कुफरी और फागू के बीच भी ट्रैफिक जाम लग रहा है। एक घंटे के सफर में चार से पांच घंटे लग रहे हैं। इससे टूरिस्ट के साथ साथ लोकल भी परेशान है। मनाली भी रेंग-रेंग कर चल रहा ट्रैफिक मनाली में भी बीते एक सप्ताह से पतलीकूलह, 15 व 16 मील से मनाली तक ट्रैफिक जाम टूरिस्ट लग रहा है। मनाली में ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह आसपास के पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कें बंद होना भी है क्योंकि भारी हिमपात के कारण जीभी वैली, सोलंग नाला, अटल टनल, कोकसर, केलांग इत्यादि पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कें बंद थी। मगर अब सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी है। इससे एक-दो दिन में टूरिस्ट इन सभी पर्यटन स्थलों पर पहुंचना शुरू होगा। तब जाकर मनाली में ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। शिमला-मनाली में 80% ऑक्यूपेंसी शिमला और मनाली के होटलों में 70 से 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी हो चुकी है। वीकेंड पर इसके शत-प्रतिशत होने की संभावना है। इसलिए, वीकेंड पर शिमला-मनाली आने वाले टूरिस्ट को एडवांस बुकिंग की सलाह दी जाती है। शिमला के होटेलियर अश्ननी सूद ने बताया कि शिमला में चार साल बाद बर्फबारी हुई है। इससे अगले 15-20 दिन अच्छा टूरिस्ट आने की उम्मीद है। पहाड़ों पर क्या न करे? हिमाचल के कई भागों में भारी बर्फबारी हुई है। इससे सड़कों पर सफर जोखिमभरा हो गया है। ऐसे में तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो सकती है। ऊंचे पहाड़ों पर जहां ज्यादा बर्फ गिरी है, वहां पर फोर बॉय फोर व्हीकल के साथ ही सफर करना होगा। या फिर गाड़ियों में चैन लगाकर फिसलन से बचा जा सकता है। पुलिस-प्रशासन की एडवाइजरी का करें पालन इसी तरह, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की एडवाइजरी का भी पालन करना होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान का भी ध्यान रखना होगा, क्योंकि एक फरवरी से दोबारा भारी बारिश-बर्फबारी के आसार है।

Continue reading on the app

हिमाचल के 8 जिलों में कोहरे का अलर्ट:अगले 3 दिन खिलेगी धूप, ठंड कम होगी, एक फरवरी को फिर भारी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के बाद आज और कल 8 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार- ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा, सोलन, मंडी और सिरमौर जिलों में सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहेगा। इससे विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है। राज्य में आज मौसम पूरी तरह साफ रहने का पूर्वानुमान है। इससे सड़क, बिजली व पानी की बहाली के काम में तेजी आएगी। राज्य में अभी भी चार नेशनल हाईवे समेत 885 सड़कें बंद पड़ी हैं। इसी तरह, 3237 बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप होने से सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। प्रदेश में 121 पेयजल योजनाएं भी बंद पड़ी हैं। एक फरवरी को फिर भारी बर्फबारी IMD के अनुसार- 30 और 31 जनवरी को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। एक फरवरी को फिर से स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। इस दिन अधिक ऊंचे पहाड़ों पर फिर से भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं। 2 और 3 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस थोड़ा कमजोर जरूर पड़ेगा, लेकिन बारिश-बर्फबारी ज्यादातर भागों में होगी। अगले 3 दिन ठंड से मिलेगी राहत प्रदेश में अगले तीन दिन के दौरान ठंड से राहत मिलेगी। मौसम साफ रहने से तापमान में हल्का उछाल आएगा। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान अभी सामान्य से 1.3 डिग्री कम और न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 0.3 डिग्री कम चल रहा है। मनाली में शिक्षण संस्थान आज भी बंद वहीं, मनाली सब-डिवीजन में शिक्षण संस्थान आज भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। डीसी कुल्लू ने इसे लेकर बीती शाम ही आदेश जारी कर दिए हैं। मनाली में भारी बर्फबारी के कारण ज्यादातर सड़कें बंद पड़ी हैं। इसे देखते हुए मनाली में शिक्षण संस्थान तीन दिन से बंद हैं। इस आदेश के तहत मनाली के स्कूल, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), आंगनवाड़ी केंद्र, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज (सरकारी एवं निजी) छात्रों के लिए बंद रहेंगे।

Continue reading on the app

  Sports

रोहित शर्मा को पीछे छोड़ पॉल स्टर्लिंग ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Paul Stirling overtooks Rohit Sharma: पॉल स्टर्लिंग ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान स्टर्लिंग ने इस दौरान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. स्टर्लिंग सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि यूएई के खिलाफ हासिल की. Fri, 30 Jan 2026 05:01:03 +0530

  Videos
See all

Gold-Silver Rate Today: सोना 2 लाख पहुंचा! चांदी 4 लाख के पार | 2 Lakh per 10 Gram Gold? |Hike #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T23:30:21+00:00

सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी की ये बड़ी वजह! | #goldpricehike #silverprice #newskipathshala #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T23:30:07+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: क्या सोने-चांदी में निवेश का सही समय है ? | Gold-Silver Rate #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T23:30:00+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: Supreme Court के फैसले के बाद नेताओं की गजब पलटी! | UGC New Rules #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T23:37:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers