Responsive Scrollable Menu

'कजरारे-कजरारे कारे-कारे नैना' गाने पर थिरके गुरुद्वारा साहिब के सेवादार:सिख समुदाय ने जताई नाराजगी, VIDEO वायरल होने पर बोले- माफ करो, आगे से नहीं नाचूंगा

श्री गुरुद्वारा शीश गंज साहिब के मुख्य सेवादार अमरजीत सिंह पिंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो कजरारे-कजरारे तेरे कारे-कारे नैना गाने पर ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं। एक मिनट के इस वीडियो में वो बीच में डांस करते हुए दिख रहे हैं और उनके आसापास उनके परिवार के सदस्य व रिश्तेदार खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं। वीडियो को देखते ही सिख संगत ने नाराजगी जाहिर की। सिख समुदाय के कई लोगों ने उनसे सीधा संपर्क साधना शुरू कर दिया। लोगों का गुस्सा देख उन्होंने भी बिना देरी किए माफीनामे का एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर जारी किया। वीडियो में क्या दिख रहा… वीडियो में दिल्ली के श्री गुरुद्वारा शीश गंज साहिब के मुख्य सेवादार अमरजीत सिंह पिंकी घर के एक फंक्शन में डांस करते दिख रहे हैं। मेरा चैन-वैन सब उजड़ा, कजरारे-कजरारे गाने पर वो परिवार के लोगों के साथ ठुमके लगाते हैं। परिवार की कई महिलाओं और बुजुर्गों के साथ वो डांस कर रहे हैं। परिवार में लोहड़ी के फंक्शन का है वीडियो अमरजीत सिंह पिंकी के डांस का यह वीडियो उनके घर में एक लोहड़ी फंक्शन का है। उनके कजन के बेटे की पहली लोहड़ी थी। उसी फंक्शन में परिवार व रिश्तेदारों के साथ उन्होंने डांस किया था और घर के लोगों ने ही वीडियो बनाया था। माफी मांगते हुए वीडियो में क्या कहा?

Continue reading on the app

हिमाचल के 'हिल स्टेशन' पर बर्फ देखने उमड़े टूरिस्ट:शिमला में रोजाना पहुंच रहे 15 हजार से ज्यादा व्हीकल, सड़कों पर जाम

हिमाचल प्रदेश में बर्फ के फोटो-वीडियो वायरल होते ही देशभर से पर्यटकों का पहाड़ों पर जमावड़ा उमड़ने लगा हैं। शिमला और मनाली पर्यटकों से पूरी तरह पैक है। बर्फबारी थमने के बाद जैसे-जैसे सड़कें बहाल हो रही है, पर्यटक अब शिमला के नालदेहरा, कुफरी, महासू पीक, मनाली के सोलंगनाला और चंबा के डलहौजी तक पहुंचना लगे हैं। इन जगह पर टूरिस्ट बर्फ में खेलने, डांस, स्नोमैन बनाने, हॉर्स व यॉक राइडिंग, स्केटिंग, स्नो स्कूटर, पैराग्लाइडिंग और रील्स रिकॉर्ड कर अपनी यात्रा को यादगार बना रहे हैं। दिनभर टूरिस्ट बर्फ में मस्ती कर रहे हैं। इस बीकेंड तक सड़क बहाली के बाद नारकंडा और अटल टनल तक टूरिस्ट पहुंच सकेंगे। शिमला में रोजाना 12 से 15 हजार टूरिस्ट व्हीकल आ रहे पुलिस के अनुसार- अकेले शिमला में रोजाना 12 हजार से 15 हजार टूरिस्ट व्हीकल पहुंच रहे हैं। इससे शिमला शहर के साथ साथ छराबड़ा, कुफरी और फागू के बीच भी ट्रैफिक जाम लग रहा है। एक घंटे के सफर में चार से पांच घंटे लग रहे हैं। इससे टूरिस्ट के साथ साथ लोकल भी परेशान है। मनाली भी रेंग-रेंग कर चल रहा ट्रैफिक मनाली में भी बीते एक सप्ताह से पतलीकूलह, 15 व 16 मील से मनाली तक ट्रैफिक जाम टूरिस्ट लग रहा है। मनाली में ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह आसपास के पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कें बंद होना भी है क्योंकि भारी हिमपात के कारण जीभी वैली, सोलंग नाला, अटल टनल, कोकसर, केलांग इत्यादि पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कें बंद थी। मगर अब सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी है। इससे एक-दो दिन में टूरिस्ट इन सभी पर्यटन स्थलों पर पहुंचना शुरू होगा। तब जाकर मनाली में ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। शिमला-मनाली में 80% ऑक्यूपेंसी शिमला और मनाली के होटलों में 70 से 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी हो चुकी है। वीकेंड पर इसके शत-प्रतिशत होने की संभावना है। इसलिए, वीकेंड पर शिमला-मनाली आने वाले टूरिस्ट को एडवांस बुकिंग की सलाह दी जाती है। शिमला के होटेलियर अश्ननी सूद ने बताया कि शिमला में चार साल बाद बर्फबारी हुई है। इससे अगले 15-20 दिन अच्छा टूरिस्ट आने की उम्मीद है। पहाड़ों पर क्या न करे? हिमाचल के कई भागों में भारी बर्फबारी हुई है। इससे सड़कों पर सफर जोखिमभरा हो गया है। ऐसे में तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो सकती है। ऊंचे पहाड़ों पर जहां ज्यादा बर्फ गिरी है, वहां पर फोर बॉय फोर व्हीकल के साथ ही सफर करना होगा। या फिर गाड़ियों में चैन लगाकर फिसलन से बचा जा सकता है। पुलिस-प्रशासन की एडवाइजरी का करें पालन इसी तरह, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की एडवाइजरी का भी पालन करना होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान का भी ध्यान रखना होगा, क्योंकि एक फरवरी से दोबारा भारी बारिश-बर्फबारी के आसार है।

Continue reading on the app

  Sports

दिल्ली में विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह, मनमोहक धुनों के साथ 77वें गणतंत्र दिवस का हुआ समापन

नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर सोमवार शाम को ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चार दिनों तक चले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक रूप से समापन हो गया। इस दौरान भारतीय सेना के तीनों अंगों के बैंड्स ने पारंपरिक और मनमोहक धुनें बजाकर समां बांध दिया। इस … Thu, 29 Jan 2026 23:02:54 GMT

  Videos
See all

बर्फ की चादर में लिपटा मनाली! | #manali #shorts #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T20:45:04+00:00

Supreme Court on UGC Rules: 3 बजते ही UGC पर बहुत बड़ी खबर? UGC Protest | Breaking News | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T21:30:01+00:00

तरन तारन के बाकीपुर गांव में गोलीकांड, एक की मौत | #punjab #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T21:15:02+00:00

एक नहीं, '20 जंगी यु्द्धपोत' हमले को तैयार | #internationalnews #donaldtrump #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T21:00:54+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers