Engineer death: डेवलपर ने कहा, प्राधिकरण के विज्ञापनों पर आपत्ति जताने पर हटा दिए गए थे बैरिकेड
नोएडा के सेक्टर 150 स्थित जिस भूखंड पर स्थित खाई में कार गिरने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी, उसके मालिक ने स्थानीय अदालत को सूचित किया है कि उस स्थान को पहले बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था, लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने जुलाई 2021 में विज्ञापन वाले बैरिकेड हटाने का आदेश दिया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भूखंड के मालिक ने दलील दी कि कथित तौर पर अवैध विज्ञापन के लिए छह लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान ये विवरण सामने आए। अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार लोगों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं और उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।
एक अधिकारी ने बताया कि अगली सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी। अधिकारी के अनुसार, डेवलपर ने अदालत को सूचित किया कि जनवरी 2021 में सेक्टर 150 में नोएडा स्पोर्ट्स सिटी परियोजना पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद बैरिकेड्स हटाए गए थे।
Colombia में विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सांसद समेत 15 लोगों की मौत
कोलंबिया के पूर्वोत्तर में नॉर्टे डी सैंटेंडर प्रांत के ग्रामीण इलाके में बुधवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक सांसद समेत सभी 15 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस उड़ान का संचालन करने वाली सरकारी विमानन कंपनी ‘सटेना’ ने कहा कि कुरासिका इलाके के स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल के बारे में प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद ‘‘यात्रियों की स्थिति का पता’’ लगाने के लिए एक बचाव दल भेजा गया।
विमानन कंपनी ने बताया कि इस विमान में चालक दल के दो सदस्य और सांसद डायोजेनेस किंतेरो समेत 13 यात्री सवार थे। कोलंबिया के परिवहन मंत्रालय ने बाद में जारी बयान में कहा, ‘‘मौके पर विमान का पता चलने के बाद अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा।’’
बयान के अनुसार, एचके4709 पंजीकरण नंबर वाले इस विमान ने स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 42 मिनट पर कुकूता हवाई अड्डे से पहाड़ों से घिरे ओकाना शहर के लिए उड़ान भरी थी। आम तौर पर यह उड़ान करीब 40 मिनट की होती है। ‘सटेना’ के बयान के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान का हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi






















