Jharkhand Govt: झारखंड के युवाओं को रोजगार का मौका, दावोस में CM हेमंत सोरेन ने की डील
Jharkhand Govt: दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखंड के औद्योगिक विकास की दिशा में अहम उपलब्धि हासिल हुई है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और वेलस्पन वर्ल्ड के संस्थापक और चेयरमैन बीके गोयनका के बीच हाईलेवल मीटिंग हुई. इसमें झारखंड के प्लास्टिक उद्योग के क्षेत्र में करीब 300 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव पेश किया गया.
झारखंड में प्लास्टिक पार्क निवेश- सीएम
बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य प्रतिनिधिमंडल ने वेलस्पन के प्रतिनिधियों को देवघर स्थित प्रस्तावित प्लास्टिक पार्क की जानकारी दी. वहां निवेश की संभावनाओं से अवगत करवाया. इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए वेलस्पन की टीम जल्द ही झारखंड का दौरा करके क्षेत्र का निरीक्षण और विस्तृत अध्य्यन करेगी.
क्रिटिकल मिनरल्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में भी वेलस्पन वर्ल्ड की रुचि
वेलस्पन वर्ल्ड झारखंड के क्रिटिकल मिनरल्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में भी निवेश की संभावनाओं में रुचि दिखा रही है. मीटिंग में राज्य प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद स्थित लॉजिस्टिक पार्क, राज्यभर में उपलब्ध वेयरहाउसिंग और स्टोरेज सुविधाओं की जानकारी साझा की.
रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को नई दिशा
दोनों पक्षों ने मामले में लगातार संवाद बनाए रखते हुए इन प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए सहमति जताई. सोरेन और बीके गोयनका के बीच हुई ये बैठक झारखंड के औद्योगिक निवेश का एक उभरता हुआ केंद्र बनाने और राज्य में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को नई गति की दिशा में एक बड़ा औ अहम कदम है.
IND vs NZ: शिवम दुबे और रिंकू सिंह की पारी भारत के नहीं आया काम, न्यूजीलैंड ने 50 रनों से हराया
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने विशाखापट्टन में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत को 50 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 215 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 165 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं रिंकू सिंह 39 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट लिए.
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 215 रन बनाए थे. कीवी टीम के लिए टिम सीफर्ट ने 26 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौका और 3 छक्का निकला. वहीं डेरिल मिशेल ने 18 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 2 चौका और 3 छक्का शामिल रहा.
वहीं डेवोन कॉनवे 23 गेंद पर 44 रन बनाए. जबकि ग्लेन फिलिप्स 16 गेंदों पर 24 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्वोई को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले 3 मैच खेलेगी Team India, इन टीमों से होगी भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















