Economic Survey: कल पेश होगा आर्थिक सर्वे, क्या आम आदमी के आएंगे अच्छे दिन?
जिस तरह हम साल के अंत में अपने घर के खर्चों और कमाई का हिसाब-किताब लगाते हैं, ठीक वैसे ही सरकार 'आर्थिक सर्वे' के जरिए देश का हिसाब पेश करती है. बजट आने से ठीक एक-दो दिन पहले वित्त मंत्रालय यह रिपोर्ट कार्ड दिखाता है. इसमें बताया जाता है कि पिछले साल देश ने कितनी तरक्की की और आने वाले साल में कमाई और खर्च की क्या योजना रहेगी. इस बार का सर्वे इसलिए खास है क्योंकि यह तय करेगा कि आपकी जेब पर बोझ कम होगा या नहीं. मोदी सरकार गुरुवार यानी कल ये रिपोर्ट पेश करने जा रही हैं, ऐसे में सबकी नजर इसी पर टिकी हुई हैं.
क्या हम सबसे आगे बने रहेंगे?
देश की तरक्की को नापने का सबसे बड़ा पैमाना GDP है. आसान भाषा में कहें तो देश में जितना ज्यादा काम होगा और जितनी ज्यादा चीजें बिकेंगी, GDP उतनी ही बढ़ेगी. अनुमान है कि इस बार भारत की रफ्तार 7 से 8 प्रतिशत के बीच रह सकती है. इसका मतलब यह है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. जब GDP बढ़ती है, तो बाजार में नया पैसा आता है और व्यापार के नए मौके खुलते हैं.
आपकी रसोई के बजट पर क्या होगा असर?
आम आदमी के लिए सबसे बड़ी चिंता महंगाई होती है. आर्थिक सर्वे में यह देखा जाता है कि सामान की कीमतें कितनी बढ़ीं. जानकारों का कहना है कि इस बार महंगाई को 4 से 5 प्रतिशत के बीच रखने का लक्ष्य हो सकता है. हालांकि, दाल, चावल और सब्जियों की बढ़ती कीमतें अब भी एक बड़ी चुनौती हैं. सर्वे में सरकार यह बता सकती है कि खेती की पैदावार बढ़ाकर और सामान को एक शहर से दूसरे शहर तक जल्दी पहुंचाकर कीमतों को कैसे कम रखा जाए.
युवाओं के लिए क्या है खास
भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, इसलिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है. इस बार सरकार का ध्यान सिर्फ तरक्की पर नहीं, बल्कि 'नौकरी देने वाली तरक्की' पर है. सर्वे में इस बात का रोडमैप मिल सकता है कि नई टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप्स के जरिए छोटे शहरों में नौकरियां कैसे पैदा की जाएं. इसके अलावा, युवाओं को नई स्किल्स सिखाने पर भी जोर दिया जा सकता है ताकि वे आज की जरूरतों के हिसाब से काम पा सकें.
विकास के असली पहिये
देश की तरक्की के लिए खेती और छोटे उद्योगों (MSME) का मजबूत होना जरूरी है. सर्वे में इन क्षेत्रों को ज्यादा मदद देने की बात कही जा सकती है. जैसे- किसानों की कमाई कैसे बढ़े और छोटे दुकानदारों या फैक्ट्री मालिकों को सस्ता कर्ज कैसे मिले. साथ ही, देश में सड़कें, रेलवे और फैक्ट्री बनाने के बड़े प्रोजेक्ट्स (मेक इन इंडिया) को और गति देने की तैयारी है, जिससे देश का बुनियादी ढांचा मजबूत हो सके.
तरक्की की राह में कौन सी बाधाएं हैं
भारत अपनी कोशिशें तो कर रहा है, लेकिन दुनिया में जो चल रहा है उसका असर भी हम पर पड़ता है. सर्वे में बताया जाएगा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति क्या है और विदेशों की व्यापार नीतियां भारत को कैसे प्रभावित कर रही हैं. इसके अलावा, मौसम में बदलाव यानी क्लाइमेट चेंज भी खेती और अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा खतरा है, जिससे निपटने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.
क्या टैक्स में मिलेगी राहत?
मिडिल क्लास हमेशा यह देखता है कि उसे इनकम टैक्स में कितनी छूट मिलेगी. आर्थिक सर्वे सीधे तौर पर टैक्स नहीं घटाता, लेकिन यह इशारा जरूर कर देता है कि सरकार का रुख क्या है. अगर सर्वे में स्वास्थ्य, शिक्षा और आम आदमी की बचत पर सकारात्मक बातें होती हैं, तो समझिए कि कल आने वाले बजट में टैक्स छूट या राहत की बड़ी घोषणा हो सकती है.
ये भी पढ़ें- ‘अब उससे कभी भी बात नहीं हो पाएगी’, अजित परिवार के साथ जान गंवाने वाली पिंकी के परिवार का फूटा दुख
चीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्रों के निर्माण को उच्च स्तर पर आगे बढ़ाएगा
बीजिंग, 28 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2026 में, चीन उच्च स्तर पर तीन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्रों के निर्माण को आगे बढ़ाएगा, क्षेत्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्रों के विकास में तेजी लाएगा, उच्च गुणवत्ता वाले क्षेत्रीय विकास को प्रेरित और संचालित करने वाले नवाचार विकास केंद्र स्थापित करेगा, ताकि स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप नई उत्पादक शक्तियों का निर्माण और विस्तार किया जा सके।
26 और 27 जनवरी को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन में यह जानकारी दी गई। रिपोर्टों के अनुसार, वर्ष 2025 तक चीन ने वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कीं और उसकी वैज्ञानिक क्षमता नई ऊंचाइयों पर पहुंची।
वर्ष 2026 चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना का प्रथम वर्ष है। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री यिन हेजुन ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के 20वें पूर्ण अधिवेशन में लिए गए रणनीतिक निर्णयों के अनुरूप और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सशक्त देश के निर्माण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार के लिए 15वीं पंचवर्षीय योजना की समग्र रूपरेखा तैयार करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन मूलभूत अनुसंधान और प्रमुख कोर प्रौद्योगिकियों में नवाचार को सुदृढ़ करेगा, प्रमुख विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परियोजनाओं के संगठन और क्रियान्वयन में तेजी लाएगा तथा राष्ट्रीय रणनीतिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी शक्ति को और अधिक संगठित एवं सक्षम बनाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation

















