‘अब उससे कभी भी बात नहीं हो पाएगी’, अजित परिवार के साथ जान गंवाने वाली पिंकी के परिवार का फूटा दुख
मेरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. मैं अब क्या ही बोलूं. मैंने टैक्सी चलाकर बच्चों को पढ़ाया. बड़ी बेटी को नर्स बनाया. छोटी बेटी को मॉडलिंग करनी थी लेकिन जब मैंने उससे दूसरा विक्लप पूछा तो उसने एयर होस्टेस कहा. मैंने उस दिन से एक-एक पाई जोड़ी और उसे एयर होस्टेस की पढ़ाई करवाई. मैंने उसका सपना पूरा किया. नौकरी में आने के बाद वह हमारा बहुत ख्यार रखती थी. पर अब सबकुछ खत्म हो गया है…..ये कहना है कि शिवकुमार माली का. शिवकुमार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बारामती प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली के पिता हैं.
अधूरा रह गया पिंकी का वादा
पिंकी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने आज उनसे बात करने का वादा किया था. उसके पिता इस बात पर रो पड़े कि अब उनकी बातचीत अब कभी नहीं हो सकती है. विमान हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है. शिवकुमार ने कहा कि पापा मैं बुधवार को डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बारामती जाऊंगी. उन्हें वहां छोड़ने के बाद मैं नांदेड़ जाऊंगी और वहां होटल पहुंचकर आपसे बात करूंगी.
#WATCH | Charter plane crash landing in Baramati | Mumbai, Maharashtra: Shiv Kumar Mali, father of Pinki Mali who was a member of the crew on the ill-fated charter plane, says, "I spoke to her for the last time yesterday. She told me that she will head to Baramati with Ajit Dada.… pic.twitter.com/Pvj2pdHChR
— ANI (@ANI) January 28, 2026
राष्ट्रपति-मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं के साथ उड़ान भर चुकी थी पिंकी
शिवकुमार का कहना है कि पिंकी इससे पहले राष्ट्रपति और मुख्यमंत्रियों सहित कई राजनीतिक नेताओं के साथ विमान में उड़ान भर चकी थी. चौथी बार वह अजित पवार के साथ जा रही थी.
अब जानें हादसे की पूरी घटना
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार को निधन हो गया. बुधवार को सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका प्लेन क्रैश हो गया था. वे 66 साल के थे. पवार के साथ उनका एक सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर सहित पांच लोगों की मौत हुई है.
तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बारामती पहुंच गए हैं. उन्होंने स्कूलों की छुट्टी और तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. सुबह 11 बजे बारामती में पवार का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अजित के चाचा शरद पवार, पत्नी सुनेत्रा, दोनों बेटे और बहन सुप्रिया सुले बारामती पहुंच गए हैं.
भारत-ईयू एफटीए से हैंडीक्राफ्ट और कालीन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा : एक्सपर्ट्स
श्रीनगर/मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। कश्मीर के हैंडीक्राफ्ट और कालीन उद्योग के लिए यूरोप सबसे बड़ा बाजार है। ऐसे में भारत-ईयू एफटीए से कश्मीर के हैंडीक्राफ्ट और कालीन उद्योग के लिए निर्यात के अवसर बढ़ेंगे। यह जानकारी एक्सपर्ट्स की ओर से बुधवार को दी गई।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कालीन निर्यात संवर्धन परिषद में प्रशासन समिति के सदस्य शेख आशिक ने कहा कि भारत-यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) होना काफी सकारात्मक है। कश्मीर के हैंडीक्राफ्ट और कालीन उद्योग के लिए यूरोप सबसे बड़ा बाजार है। ऐसे में इस समझौते से कश्मीर के निर्यातकों के लिए अवसर बढ़ेंगे।
टेक्सटाइल कंपनी अलोक इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनिल राजवंशी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से भारत-ईयू एफटीए पर बातचीत करते हुए कहा कि यह देश के लिए काफी अच्छा समझौता है। इससे लेदर, कपड़ा और अधिक श्रम उपयोग वाली इंडस्ट्री को यूरोप में निर्यात बढ़ाने का मौका मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस समझौते से भारतीय निर्यातकों को यूरोप के 27 देशों के बाजारों तक सीधी पहुंच प्राप्त होती है और इन देशों में 20 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा से बाजार हैं। इस कारण भारत-ईयू समझौते को मदर ऑफ ऑल डील कहा गया है।
राजवंशी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में इतने द्विपक्षीय समझौते हुए हैं, जितने इससे पहले के 40 वर्षों में नहीं हुए थे। मुझे उम्मीद है कि भारत आने वाले समय में अमेरिका के साथ भी इस तरह से समझौते करेगा।
इससे पहले समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए पॉलीमेडिक्योर के एमडी और सीईओ हिंमाशु वैध ने कहा कि भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होना देश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे एक साथ यूरोप के 27 देशों के बाजार भारतीय निर्यातकों के लिए खुल गए हैं। साथ ही, भारत को यूरोपीय बाजारों में वियतनाम, बांग्लादेश, थाईलैंड, मलेशिया और श्रीलंका जैसे देशों से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation














.jpg)





